TheFinalAssault Blog Alert Breaking News नौसेना में smartphone पर लगा बैन हटा
Alert Breaking News Classified Documents

नौसेना में smartphone पर लगा बैन हटा

File Pic: CNS Adm R Hari Kumar reviewing the naval parade.

नौसेना में स्मार्ट मोबाइल फोन और सोशल मीडिया पर लगा बैन हटा लिया गया है. खुद नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने नई सोशल मीडिया पॉलिसी का ऐलान करते हुए कहा है कि ये नौसैनिकों और इंडियन नेवी के लिए बाहरी दुनिया के दरवाजे खोलेगी और नई संभावनाएं खुलेंगी. 

नौसेना प्रमुख ने कहा कि किसी एक की गलते के चलते पूरी नेवी को दुष्परिणाम सहने पड़ते हैं. ऐसे में नई सोशल मीडिया पॉलिसी में नौसैनिक और उनके परिवार वाले स्मार्टफोन और सोशल मीडिया को इस्तेमाल तो कर सकेंगे लेकिन उसका गलत इस्तेमाल नहीं करेंगे. गलत इस्तेमाल और असामाजिक तत्वों के झांसे में फंसने पर सजा का प्रावधान भी किया गया है. एडमिरल के मुताबिक, स्मार्ट फोन और सोशल मीडिया के इस्तेमाल से नौसैनिकों का व्यक्तिगत और प्रोफेशनल विकास होगा. इससे नौसेना की पॉजिटिव इमेज बनने में मदद मिलेगी.  

एडमिरल आर हरि कुमार के मुताबिक, हनीट्रैप, जासूसी, डिसइनफॉरमेशन, मिस-इंफॉर्मेशन, प्रोपेगेंडा, डाटा की चोरी, सट्टेबाजी, गेमिंग और संवेदनशील जानकारी का लीक होना जैसे राष्ट्रीय सुरक्षा की चुनौतियां बरकरार हैं. उन्होंने कहा कि डिजीटल-वर्ल्ड से जुड़े खतरे मौजूद रहेंगे लेकिन उसके लिए स्मार्ट फोन और सोशल मीडिया केे इस्तेमाल पर पूरी तरह बैन लगा देना उचित नहीं है. चीफ ऑफ नेवल स्टाफ ने पिछले दो-ढाई साल में अपने कार्यकाल के दौरान नौसैनिकों और उनके परिवारों से हुई बातचीत के आधार पर नई सोशल मीडिया पॉलिसी बनाए जाने का ऐलान किया. 

करीब पांच साल पहले यानी 2019 में भारतीय नौसेना में एक बड़ी जासूसी प्रकरण के खुलासे और आधा-दर्जन से ज्यादा नौसैनिकों की गिरफ्तारी के बाद स्मार्ट फोन और सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर पूरी तरह रोक लगा दी गई थी. नेवल स्टेशन, बेस, युद्धपोत और अन्य नौसैनिक संस्थानों में ऑफिसर्स और सेलर्स के स्मार्टफोन इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई थी. इसके अलावा नौसैनिकों के परिवारवालों को भी इसके इस्तेमाल को लेकर नियम-कानून जारी किए गए थे. 

समय-समय पर नौसैनिकों और उनके परिवारवालों द्वारा स्मार्ट फोन के इस्तेमाल पर जोर दिया जा रहा था. यही वजह है कि एडमिरल हरि कुमार ने नए सोशल मीडिया पॉलिसी लागू करने की बात कही है. यही वजह है कि नौसेना प्रमुख ने इस नई पॉलिसी को लेकर अपना एक नया वीडियो जारी किया है जिसमें उन्होंने सोशल मीडिया पर मौजूद इंफोर्मेशन के इस्तेमाल को लेकर जागरूक रहने का आह्वान किया है. इससे नौसेना को कॉम्बेट रेडी, क्रेडिएविल, कोहेसिव और फ्यूचर प्रूफ फोर्स बनने में मदद मिलेगी.  

 

ReplyForwardAdd reaction

 

ReplyForwardAdd reaction

 

ReplyForwardAdd reaction
ReplyForwardAdd reaction
Exit mobile version