TheFinalAssault Blog Alert Breaking News चुनाव नतीजों से पाकिस्तान की खुशी हुई काफूर
Alert Breaking News Classified Geopolitics India-Pakistan Reports

चुनाव नतीजों से पाकिस्तान की खुशी हुई काफूर

चुनाव नतीजों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरी बार देश की कमान संभालने की घोषणा से पहले ही दुनियाभर से बधाई संदेश आने शुरु हो गए हैं. मालदीव और इटली से सबसे पहले शुभकामनाएं आई तो पाकिस्तान के मन में पहले तो लड्डू फूटे लेकिन फिर खून के आंसू रोने लगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में एनडीए लगातार तीसरी बार केंद्र में सरकार बनाने जा रही है.  4 जून को जारी हुए परिणाम में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को बहुमत मिला है. पूरी दुनिया से पीएम मोदी की जीत की बधाई आने लगी है.

जवाहर लाल नेहरू के बाद पीएम मोदी दूसरे प्रधानमंत्री हैं जो तीसरी बार सत्ता में आए हैं. मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर दुनियाभर के तमाम देशों के राष्ट्रप्रमुखों ने पीएम मोदी को बधाई दी है.

पीएम मोदी को पहले बधाई देने वाले राष्ट्राध्यक्षों में पहले मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू भी हैं. भारत के साथ पिछले कुछ महीनों से तनावपूर्ण रिश्ते रखने वाले मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने भी पीएम मोदी को शुभकामनाएं दी हैं. मोहम्मद मुइज्जू, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी समेत कई राष्ट्राध्यक्षों ने पीएम मोदी को बधाई दी हैं.

मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू ने क्या कहा?

मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है. राष्ट्रपति मुइज्जू ने एक्स पोस्ट में लिखा- “प्रधानमंत्री मोदी, बीजेपी और बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को 2024 के भारतीय आम चुनाव में लगातार तीसरी बार सफलता मिली. मैं हमारे दोनों देशों के लिए साझा समृद्धि और स्थिरता की खोज में हमारे साझा हितों को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करने को उत्सुक हूं.”

पीएम मोदी ने मोहम्मद मुइज्जू को धन्यवाद कर लिखा, “मालदीव हिंद महासागर क्षेत्र में हमारा मूल्यवान साझेदार और पड़ोसी है. मैं भी हमारे द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए निकट सहयोग की आशा करता हूं.”

इटली की पीएम ने पीएम मोदी को बधाई दी
इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने भी पीएम मोदी को बधाई दी. जॉर्जिया मेलोनी ने एक्स पोस्ट पर लिखा, “नई चुनावी जीत और अच्छे काम के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी को शुभकामनाएं. निश्चित है कि हम इइटली और भारत को एकजुट करने वाली दोस्ती को मजबूत करने और हमारे राष्ट्रों और हमारे लोगों की भलाई से जुड़े मुद्दों पर मिलकर काम करना जारी रखेंगे.”

मेरे दोस्त पीएम मोदी को बधाई: भूटान पीएम
भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे ने भी पीएम मोदी को बधाई देते हुए भारत के साथ संबंधों को मजबूत करने की बात कही है. शेरिंग टोबगे ने एक्स पोस्ट में लिखा, “दुनिया के सबसे बड़े चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल करने के लिए मेरे दोस्त प्रधानमंत्री मोदी और एनडीए को बधाई.वो भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं.मैं हमारे दोनों देशों के बीच संबंधों कोऔर मजबूत करने के लिए उनके साथ मिलकर काम करने को इच्छुक हूं.”

श्रीलंका, मॉरीशस, जमैका, नेपाल ने भी दी बधाई
श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने कहा कि “बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को शुभकामनाएं. एनडीए की जीत ने पीएम मोदी के नेतृत्व में प्रगति और समृद्धि में भारतीय लोगों के विश्वास को प्रदर्शित किया. निकटतम पड़ोसी के रूप में श्रीलंका भारत के साथ साझेदारी को और मजबूत करने के लिए तत्पर है.”

पीएम मोदी को नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड, बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना की ओर से भी बधाई मिली है. पीएम मोदी ने भी सभी राष्ट्राध्यक्षो को एक एक करके एक्स पोस्ट में धन्यवाद दिया है. 

पाकिस्तान के मन में लड्डू फूटे पर फिर मोदी सरकार से छलके आंसू!
शुरुआती रुझानों के बाद ही पाकिस्तानी नेता फवाद चौधरी के मन में लड्डू फूटने लगे. अरविंद केजरीवाल, राहुल गांधी को बधाई देने वाले फवाद चौधरी ने काउंटिंग के दौरान एक्स पोस्ट में लिखा, “भारत के मतदाताओं पर हमेशा से विश्वास रहा है कि वे अतिवादियों और नफरत फैलाने वालों को खारिज कर देंगे और यह बिल्कुल  मोदी और राजनाथ मुश्किल से लोकसभा में पहुंच पा रहे हैं.” 

शहबाज शरीफ की पिछली सरकार में विदेश मंत्री रहे बिलावल भुट्टो जरदारी के मीडिया सलाहकार रहे पत्रकार उमर आर कुरैशी ने भी एक ट्वीट कर शुरुआती नतीजों पर भारतीय मुसलमानों को भड़काते हुए लिखा, “भारत के मुसलमान आज सामूहिक रूप से राहत की सांस ले रहे होंगे- शायद.” लेकिन जैसे जैसे चुनावी नतीजे सामने आने लगे पाकिस्तान की खुशी काफूर हो गई, क्योंकि भारत में एक बार फिर से बीजेपी सरकार ही बनने वाली है. नतीजों के बाद उछल रहे पाकिस्तानी नेता कुछ नहीं कह पाए. 

चीन ने कहा नहीं सुधरेंगे संबंध
भारत के चुनाव नतीजे आने और मामूली बढ़त से प्रधानमंत्री मोदी को तीसरी बार बहुमत मिलने के बाद चीन की सरकारी मीडिया ने कह दिया है कि अब दोनों देशों में संबंध नहीं सुधर पाएंगे. चीन ने तो यहां तक कह दिया कि अब भारत ने आर्थिक सुधार नहीं हो पाएंगे (मोदी को चुनावी झटका, चीन की खिली बांछें)

Exit mobile version