TheFinalAssault Blog Alert Breaking News यूक्रेन युद्ध को हवा, अरबों डॉलर की अमेरिकी मदद
Alert Breaking News Russia-Ukraine War

यूक्रेन युद्ध को हवा, अरबों डॉलर की अमेरिकी मदद

Firefighters dousing fire at a building after being hit by a missile in the Russia-Ukraine war zone.

कई महीने से अमेरिकी कांग्रेस (संसद) में लटकी यूक्रेन को मिलने वाली मदद को आखिरकार निचले सदन ने मंजूरी दे दी है. अमेरिका ने यूक्रेन को करीब 61 बिलियन (अरब) डॉलर मदद देने के बिल को मंजूरी दी है. अमेरिकी मदद पर रुस ने कहा है कि इससे ‘अधिक यूक्रेनी मारे जाएंगे’. 

अमेरिका के हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव (प्रतिनिधि सदन) ने जिस पैकेज को मंजूरी दी है उसमें से करीब 50 बिलियन डॉलर यूक्रेन को सैन्य सहायता के तौर पर दिए जाएंगे. इसमें एटीएसीएम मिसाइल भी शामिल हैं. करीब 08 बिलियन डॉलर यूक्रेन को बजट के तौर पर दिए जाएंगे. सहायता का 1.6 बिलियन डॉलर आर्थिक सहायता के तौर पर दिए जाएंगे और 0.4 बिलियन डॉलर यूक्रेन की सीमाओं की सुरक्षा और बॉर्डर पर डि-माइनिंग के लिए रखे गए हैं. 

अमेरिका की यूक्रेन को अरबों डॉलर की ये मदद ऐसे समय में सामने आई है जब जून के महीने में युद्ध रोकने के लिए स्विट्जरलैंड में शांति वार्ता होने जा रही है. ऐसे में साफ है कि युद्ध की आग अधिक भड़केगी और अमेरिकी मदद हवा देने का काम करेगी.  

अमेरिकी मदद का धन्यवाद देते हुए यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदीमीर जेलेंस्की ने कहा कि “इस सहायता से युद्ध को निर्णायक तौर पर खत्म करेंगे और पुतिन को हराएंगे.” लेकिन अमेरिकी सहायता पर रुस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन के मीडिया सलाहकार दिमित्री पेसकोव ने कहा है इससे (मदद) से “अधिक यूक्रेनी मारे जाएंगे.” रुस के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने कहा कि इस मदद से अमेरिका “यूक्रेन की आतंकवादी गतिविधियों को स्पांसर कर रहा है.” 

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि वो चाहते हैं कि सीनेट से यूक्रेन और इजरायल को मिलने वाली मदद का बिल जल्द से जल्द उनकी ‘टेबल पर पहुंच जाए’. क्योंकि प्रतिनिधि सदन के बाद मदद का बिल सीनेट (ऊपरी सदन) में जाएगा. वहां से अगर पैकेज को मंजूरी मिल जाती है तो बिल राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए जाएगा. कई महीने से बाइडेन की इच्छा के बावजूद अमेरिकी संसद यूक्रेन को दी जाने वाली मदद के बिल को पास करने के लिए तैयार नहीं थी. अगले एक दो दिन में ये बिन सीनेट में लाया जाएगा. बिल में यूक्रेन के साथ ही इजरायल और ताइवान को मदद देने का भी प्रस्ताव है. इजरायल ने जहां हमास और ईरान के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है तो ताइवान का साउथ चायना सी में चीन से विवाद चल रहा है. 

Exit mobile version