TheFinalAssault Blog Alert Breaking News Dawood को जहर देने की उड़ी खबर, दिल्ली, मुंबई से लेकर कराची तक में सनसनी
Alert Breaking News Classified Islamic Terrorism Reports Terrorism

Dawood को जहर देने की उड़ी खबर, दिल्ली, मुंबई से लेकर कराची तक में सनसनी

File Pic

पिछले एक साल से पाकिस्तान में भारत के दुश्मनों के हो रहे खात्मे के बीच सबसे बड़ी खबर सामने आई है. ये खबर हिंदुस्तान के मोस्ट-वांटेड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को लेकर है. कहा जा रहा है कि पाकिस्तान के कराची में दाऊद इब्राहिम को जहर दिया गया है और तबीयत बिगड़ने के बाद उसका इलाज किया जा रहा है. पाकिस्तान की मीडिया से लेकर सोशल मीडिया में दाऊद इब्राहिम की खबरें पटी पड़ी हैं. दाऊद को लेकर अलग-अलग दावा किया जा रहा है, पर दाऊद इब्राहिम के हेल्थ अपडेट और जहर देने की बातों की कोई पुष्टि नहीं की गई है.

पाकिस्तान में दाऊद पर क्या उड़ी खबर ? 

फरवरी 2023 में पाकिस्तान में होने वाले चुनाव के ऐलान के बीच ही रविवार को पाकिस्तान में एक और खबर का दावा किया गया. कहा गया कि भारत के मोस्ट-वांटेड आतंकी और अंडरवर्ल्ड डॉन को जहर दिया गया है. दावा किया जा रहा है कि दाऊद इब्राहिम को कराची के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दाऊद इब्राहिम की हालत नाजुक है और अंतिम सांसे गिन रहा है. कराची के जिस अस्पताल में डॉन को भर्ती कराया गया है उसे पूरी तरह से छावनी में बदल दिया गया है.

इंटरनेट बंद, दाऊद से जुड़ी खबर पर शक गहराया
दाऊद से जुड़ी खबरों की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, दाऊद को जहर देने की खबर पर पाकिस्तान के लोगों का शक इसलिए और गहरा गया है क्योंकि पाकिस्तान के कई हिस्सों में इंटरनेट बंद है, जिसे दाऊद से जोड़ा जा रहा है. रविवार रात आठ बजे के बाद से लाहौर, कराची और इस्लामाबाद समेत कई शहरों में कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा तो कई जगह लोगों ने इंटरनेट ना चलने की भी शिकायत की.  

पाकिस्तान में ठिकाना, भारत के पास सबूत
दाऊद इब्राहिम पिछले 30 साल से पाकिस्तान में छिपा हुआ है. कराची में बैठकर ही दाऊद दुनियाभर में अपना गैरकानूनी कारोबार चला रहा है. भारतीय एजेंसियों के पास दाऊद की कॉल डिटेल और आवाज का सैंपल भी है. जिसके बाद एजेंसियों के पास दाऊद के कराची में होने के पुख्ता सबूत हैं. दाऊद इब्राहिम को अमेरिका ने भी आतंकी घोषित किया है. दाऊद इब्राहिम साल 1993 में मुंबई बम धमाके का आरोपी है. मुंबई में सीरियल ब्लास्ट के बाद दाऊद भारत से दुबई भाग गया था. और साल 1993 के बाद से ही दाऊद का नया ठिकाना पाकिस्तान का कराची बन गया. कराची के क्लिफ्टन रोड पर बने दाऊद के बंगले का वीडियो भी सामने आया था. कराची में ही डिफेंस हाउसिंग कॉलोनी में बंगला नंबर-37 दाऊद का दूसरा ठिकाना है. कराची के डिफेंस एरिया में अब्दुल्ला गाजी बाबा दरगाह के पीछे जहां डॉन का बंगला है, वहां पाकिस्तानी रेंजर्स की तैनाती है. आसपास ऐसी सुरक्षा है कि किसी को आसपास फटकने की भी इजाजत नहीं है. दाऊद को दुनिया की नजरों से दूर रखने के पीछे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ है. पाकिस्तानी रेंजर्स के अलावा आईएसआई दाऊद को पल पल की खबर और संरक्षण देते हैं. भारतीय एजेंसियों का दावा है कि कराची के अलावा इस्लामाबाद में भी दाऊद का ठिकाना है. दाऊद के पास कई पासपोर्ट हैं और बार-बार दुबई की यात्रा करता है. दाऊद इब्राहिम की पत्नी जुबीना जरीन उर्फ महजबीन की कॉल से इस बात का खुलासा भी हुआ था कि दाऊद ने एक पाकिस्तानी पठान लड़की से दूसरा निकाह किया है. दाऊद की पहली बीवी महजबीन मुंबई की है और कई बार अपने रिश्तेदारों से संपर्क करती है.

भारत के टारगेट पर दाऊद इब्राहिम
भारत ने पाकिस्तान को दाऊद इब्राहिम के खिलाफ सबूत भी दिए. दाऊद इब्राहिम के खिलाफ क्राइम की लंबी चौड़ी फेहरिस्त है. मुंबई का रहने वाला दाऊद 70 के दशक में बड़ा डॉन बनकर उभरा. दाऊद पहले हाजी मस्तान गैंग के लिए काम करता था, पर बाद में उसके गैंग को डी-कंपनी कहा जाने लगा. भारत में सीरियल धमाके, मर्डर, अपहरण, सुपारी हत्या, ड्रग्स, हथियारों की तस्करी जैसे कई मामले दर्ज हैं. साल 2003 में दाऊद को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित किया गया. दाऊद को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आईएस और अल-कायदा प्रतिबंध समिति ने वैश्विक आतंकवादी घोषित किया है. 2 जी स्पेक्ट्रम घोटाले और आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग घोटाले समेत अन्य मामलों में भी आरोपी है. कहा जाता है कि हुलिया बदलने के लिए दाऊद ने कई बार अपने चेहरे की सर्जरी भी कराई. कई बार नाम भी बदल चुका है. कोई शेख दाऊद हसन बुलाता है, तो कोई भाई भी कहते हैं. दाऊद का कारोबार यूरोप, अफ्रीका और दक्षिण एशिया में फैले एक दर्जन से ज्यादा देशों में है. अकेले ब्रिटेन में उसके पास 450 मिलियन अमेरिकी डॉलर की संपत्ति है. भारत, पाकिस्तान, ब्रिटेन, जर्मनी, तुर्की, फ्रांस, स्पेन, मोरक्को, साइप्रस, यूएई, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, नेपाल, थाईलैंड, मलेशिया और सिंगापुर तक दाऊद का काला कारोबार फैला हुआ है.

पहले भी मौत की उड़ी थी अफवाह
साल 2020 में कोरोना वायरस महामारी के दौरान भी दाऊद इब्राहिम और उसकी पत्नी की मौत की खबर आ चुकी थी. सोशल मीडिया पर दावा किया गया था कि दाऊद और उसकी पत्नी कोरोना पीड़ित थे और इलाज के दौरान मौत हो गई. साल 2017 में भी दाऊद के हार्ट अटैक और ब्रेन ट्यूमर से मौत की खबर उड़ चुकी है. दाऊद के गंभीर बीमारी से पीड़ित होने और गैंगरीन होने का भी दावा किया गया था. यहां तक कहा गया कि गैंग्रीन की वजह से दाऊद का एक पैर काट दिया गया. पर दाऊद से जुड़ी सारे बातें अफवाह साबित हुईं.

पाकिस्तान में दाऊद को जहर देने की वायरल हो रही खबर पर कोई पुष्टि नहीं की हुई है. पर अगर ये सच है तो भारत के नंबर वन दुश्मन के खात्मे से भारतीय एजेंसियों का सिरदर्द जरूर कम होगा.   

ReplyForwardAdd reaction
Exit mobile version