TheFinalAssault Blog Alert Current News India Russia: आतंकवाद के खिलाफ साझा जंग
Alert Current News Islamic Terrorism Russia-Ukraine Terrorism War

India Russia: आतंकवाद के खिलाफ साझा जंग

File

मॉस्को के कॉन्सर्ट हॉल में हुए आतंकी हमलों का घाव झेल रहा रूस अब भारत के साथ मिलकर आतंकवाद के खिलाफ जंग लड़ेगा. रूसी राजदूत डेनिस अलीपोव ने आतंकवाद को लेकर भारत के साथ दोस्ती का बयान ऐसे वक्त में दिया है जब यूक्रेन के विदेश मंत्री भारत के दौरे पर आए थे. 22 मार्च को रूस में हथियारबंद दहशतगर्दों ने अंधाधुंध फायरिंग और बम धमाके करके मॉस्को के क्रॉकस  कॉन्सर्ट पर अटैक किया था. इस आतंकी हमले में 130 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी.

रूसी राजदूत ने सोशल मीडिया एक्स अकाउंट पर लिखा, “रूस भारत और दूसरे देशों के साथ मिलकर द्विपक्षीय और बहुपक्षीय रूप से आतंकवाद के खतरे से निर्णायक रूप से लड़ने के लिए प्रतिबद्ध है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजनीतिक दलों के नेताओं, मंत्रियों, वरिष्ठ अधिकारियों और सार्वजनिक कार्यकर्ताओं ने रूस को समर्थन और सभी रूपों में आतंकवाद को अस्वीकार करने के मजबूत बयान दिए हैं.”

राजदूत अलीपोव ने भारत और दूसरे देशों के लोगों की तरफ से पीड़ितों, उनके परिवारवालों और रूसी सरकार के प्रति दिखाई गई भावनाओं की भी सराहना की. रूसी राजदूत ने एक्स पोस्ट में लिखा, दूतावास को 22 मार्च को मॉस्को के पास घातक आतंकवादी हमले की निंदा और जानमाल के भारी नुकसान पर सहानुभूति के शोक संदेश मिले हैं.

रूस आतंकी हमलों के पीछे यूक्रेन को जिम्मेदार मान रहा है क्योंकि आतंकी हमलों के बाद हमलावरों को यूक्रेन के बॉर्डर से ही गिरफ्तार किया गया था. चारों संदिग्धों का संबंध ताजिकिस्तान से है. आतंकी हमले की जिम्मेदारी आईएसआईएस ने ली है पर रूस का मानना है कि हमले के पीछे यूक्रेन है. वहीं इस तरह की खबरें भी सामने आई हैं कि हमलों के बाद से पुतिन बेहद परेशान हैं. रूसी राष्ट्रपति के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव के मुताबिक, धमाकों के बाद पुतिन बहुत दुखी हैं (Moscow attack: यूक्रेन-चेचन्या-जिहादी कनेक्शन ?).

मॉस्को में हुए हमले में ताजिकिस्तान के नागरिकों की गिरफ्तारी के बाद ताजिकिस्तान के राष्ट्रपति रहमोन ने पुतिन से फोन पर बात की थी. हमले की निंदा करते हुए ताजिकिस्तान के राष्ट्रपति ने कहा था कि “आतंकवादियों की कोई नागरिकता, उनकी कोई मातृभूमि और कोई धर्म नहीं होता है.”

ReplyForwardAdd reaction
ReplyForwardAdd reaction
ReplyForwardAdd reaction
ReplyForwardAdd reaction

 

ReplyForwardAdd reaction

 

ReplyForwardAdd reaction
ReplyForwardAdd reaction
Exit mobile version