TheFinalAssault Blog Alert Breaking News हूती का हमला, भारतीय नौसेना ने दी मदद
Alert Breaking News Geopolitics Middle East

हूती का हमला, भारतीय नौसेना ने दी मदद

Courtesy: Indian Navy

लाल सागर में मिसाइल अटैक का शिकार हुए एमवी एंड्रोमेडा स्टार नाम के जहाज की मदद के लिए भारतीय नौसेना पहुंच गई है. भारतीय नौसेना के युद्धपोत आईएनएस कोच्चि ने एंड्रोमेडा को इंटरसेप्ट कर नुकसान का जायजा लिया है. 

पनामा के फ्लैग लगे एंड्रोमेडा ऑयल टैंकर पर शुक्रवार को एक मिसाइल से हमला किया गया था. ये जहाज रुस से भारत आ रहा था. लाल सागर से गुजरते हुए इस जहाज (टैंकर) पर हमला हुआ था. इस जहाज पर 30 क्रू मेंबर हैं जिनमें से 22 भारतीय मूल के हैं. 

भारतीय नौसेना के मुताबिक, आईएनएस कोच्चि पर तैनात हेलीकॉप्टर ने हवाई निरीक्षण कर जहाज पर हुए नुकसान का जायजा लिया. इसके अलावा एक्सप्लोजिव ऑर्डिनेंस डिस्पोजल ईओडी टीम को भी जहाज पर तैनात किया. नौसेना ने पाया कि जहाज पर तैनात सभी क्रू-मेंबर्स सुरक्षित हैं. इसके बाद जहाज को गुजरात के वडीनार (द्वारका) जाने दिया गया. 

हूती ने ली थी जिम्मेदारी, अमेरिकी एमक्यू 9 ड्रोन भी गिराया
हूती विद्रोही इजरायल-हमास के बीच चल रहे युद्ध में हमास का समर्थन कर रहे हैं. इसलिए वो आए दिन लाल सागर में कमर्शियल शिप पर हमला कर रहे हैं ताकि व्यापार पर बुरा असर पड़े. हूती के प्रवक्ता याह्या सारेया ने कहा कि “पनामा झंडा लगे हुए ब्रिटिश जहाज को मिसाइल से निशाना बनाया गया है. फिलिस्तीनियों के समर्थन में हमारा हमला जारी रहेगा.”  इससे पहले शुक्रवार 26 अप्रैल को हूतियों ने दावा किया था कि उन्होंने यमन के सादा प्रांत के हवाई क्षेत्र में एक अमेरिकी एमक्यू-9 ड्रोन को मार गिराया है.

किन देशों को निशाना बना रहे हूती ?
गाजा में युद्ध के बाद ईरान समर्थिक हूतियों के हमले बढ़े हैं. फिलिस्तीन को समर्थन देते हुए हूती उन देशों के जहाज को टारगेट कर रहे हैं जो इजरायल से संबंधित हैं. इजरायल के अलावा अमेरिकी, ब्रिटेन से जुड़े जहाजों पर हूती आए दिन अटैक कर रहे हैं. वहीं अमेरिका और बिट्रेन ने भी पलटवार करते हुए हूतियों के ठिकानों पर एयरस्ट्राइक कर चुके हैं. पर लाल सागर में एमवी एंड्रोमेडा स्टार  जहाज पर ताजा हमला कई दिनों की शांति के बाद अचानक हुआ है. हालांकि, रुस और चीन ने एक गुपचुप करार किया है जिसके तहत हूती विद्रोही उनके जहाज पर हमला नहीं करेंगे. 

ReplyForwardAdd reaction
Exit mobile version