TheFinalAssault Blog Alert Breaking News सऊदी में भारत की नारी-शक्ति की हुंकार
Alert Breaking News Classified Geopolitics Middle East Reports

सऊदी में भारत की नारी-शक्ति की हुंकार

Left to Right: Col Ponung Doming, Lt Cdr Annu Prakash and Sqd Ldr Bhawana Kanth during World Defence Show 2024 held in Riyadh.

कर्तव्य पथ पर हुंकार भरने के बाद भारत की नारी-शक्ति ने वैश्विक मंच पर भारत का परचम लहरा दिया है. सऊदी अरब की राजधानी रियाद में ‘वर्ल्ड डिफेंस शो’ के दौरान भारत की ब्रह्मोस मिसाइल और गोला-बारूद तो अपना लोहा मनवा ही रहे हैं, भारत की महिला सैन्य अफसर भी युद्ध के मैदान में महिलाओं की भूमिका को लेकर चर्चा में हैं. 

रियाद में आयोजित होने वाले ‘रक्षा शो 2024’ में भाग लेने के लिए भारत की तरफ से महिला अधिकारियों का तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल सऊदी अरब भेजा गया है. रियाद वर्ल्ड डिफेंस शो में स्क्वाड्रन लीडर भावना कांत, कर्नल पोनुंग डोमिंग, लेफ्टिनेंट कमांडर अन्नू प्रकाश ने वैश्विक मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व किया है. डिफेंस शो में जिन तीनों महिला अधिकारियों ने भारत का प्रतिनिधित्व किया उनमें एक लड़ाकू पायलट हैं, दूसरी मिलिट्री इंजीनियर हैं और तीसरी युद्धपोत पर तैनात है. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल में कहा था कि दुनिया देख रही है कि भारत की महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी योग्यता हासिल करके मिसाल बन रही हैं. पीएम मोदी की ये बात रियाद में एक बार फिर सिद्ध हुई जब भारत की वीमेन इन यूनिफॉर्म ने हजारों लोगों को प्रेरित किया. गणतंत्र दिवस की परेड (26 जनवरी) में हिंदुस्तान की नारी शक्ति ने कर्तव्य पथ पर हुंकार भरी थी तो दुनिया फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों समेत दुनिया दंग रह गई थी. और अब महिलाओं के प्रति रूढिवादी रवैया अपनाने वाले देश सऊदी अरब में भारत की नारी शक्ति ने अपने विचारों से सभी को दंग कर दिया है. तीनों महिला सैन्य अफसरों ने अपने विचार शो में आयोजित किए गए इंटरनेशनल वुमन इन डिफेंस-इन्वेस्टिंग इन एन इन्क्लूसिव फ्युचर प्रोग्राम में रखे. 

सुखाई उड़ाती हैं भावना कांत
रियाद वर्ल्ड डिफेंस शो में भारतीय डेलिगेशन का हिस्सा रहीं स्क्वाड्रन लीडर भावना कांत फाइटर जेट सुखोई-30 उड़ाती हैं. भावना कांत कमाल की पायलट हैं, साल 2016 में फाइटर पायलट के तौर पर भावना कांत सेना में शामिल होने वाली तीन महिलाओं में से एक हैं. मार्च 2018 में भावना कांत ने मिग-21 बाइसन पर पहली बार अकेले उड़ान भरी और राजस्थान व राजस्थान के एयरबेस पर तैनात रह चुकी हैं. भावना कांत पहली फाइटर पायलट हैं जिन्होंने साल 2021 में रिपब्लिक डे परेड में हिस्सा लिया. और इस साल (2024) में कर्तव्य पथ पर लड़ाकू विमान से फ्लाईपास्ट करके सबको हैरान कर दिया.

रियाद में इंटरनेशनल वुमन इन डिफेंस में भारत की आवाज बुलंद की. संयुक्त राज्य अमेरिका में सऊदी अरब की राजदूत राजकुमारी रीमा बिंत बंदार ने कार्यक्रम को होस्ट किया. इस दौरान भावना कांत ने अपने फाइटर पायलट बनाने की कहानी सुनाई कि कैसे सभी कठिनाईयों को पार करते हुए उन्होंने इस बात को गलत साबित किया कि महिलाएं फाइटर पायलट नहीं बन सकती हैं. स्क्वाड्रन लीडर भावना कांत ने सऊदी रक्षा मंत्रालय में सशस्त्र बलों, शिक्षा और प्रशिक्षण प्राधिकरण के प्रमुख मेजर जनरल अदेल अल-बलावी और यूके रॉयल एयरफोर्स के एयर मार्शल एमई सैम्पसन के सामने भारत का प्रतिनिधित्व किया.

कर्नल पोनुंग डोमिंग को जानेंगे तो गर्व करेंगे
भावना कांत के नारी शक्ति का परिचय देने के लिए कर्नल पोनुंग डोमिंग भी रियाद पहुंची. कर्नल पोनुंग डोमिंग अरुणाचल प्रदेश से ताल्लुक रखती हैं. लद्दाख  में 15000 फीट से ऊपर दुनिया की सबसे ऊंची सीमा सड़क चौकी की कमान संभालने वाली पहली भारतीय महिला अधिकारी हैं. कर्नल पोनुंग उत्तरी सीमाओं पर रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण बीआरओ की विभिन्न परियोजनाओं को संभाल रही हैं. न केवल भारतीय सेना में अरुणाचल प्रदेश राज्य की पहली महिला अधिकारी हैं, बल्कि उत्तर पूर्व की पहली कर्नल रैंक की महिला अधिकारी भी हैं. कर्नल पोनुंग डोमिंग लद्दाख के संवेदनशील क्षेत्र डेमचोक सेक्टर में ऊंचाई पर सड़क का निर्माण कर रही हैं जो नियंत्रण रेखा से सिर्फ 3 किमी दूर है. उनकी यूनिट एलएसी के पास एक लैंडिंग ग्राउंड को लड़ाकू अभियानों के लिए बेस में अपग्रेड करने की महत्वपूर्ण परियोजना का भी नेतृत्व कर रही है.

लेफ्टिनेंट कमांडर अन्नू प्रकाश को जानिए
लेफ्टिनेंट कमांडर अन्नू प्रकाश नौसेना की पहली महिला अधिकारियों में से एक हैं जो फ्रंट लाइन विध्वंसक, आईएनएस कोच्चि पर अपनी सेवाएं दे रही हैं. लेफ्टिनेंट कमांडर अन्नू प्रकाश के अनुभव से भारत की नौसेना को मजबूती मिल रही है.

रियाद में आयोजित हुए कार्यक्रम में भारत की तीनों महिला अधिकारियों ने 600 स्कूली बच्चों और अधिकारियों के सामने अपना अनुभव बताया. डिफेंस शो दुनिया के रक्षा उद्योग को नेटवर्क बनाने, साझेदारी और रक्षा क्षेत्रों में क्षमताओं के लिए एक बड़ा मंच है. डिफेंस शो में शीर्ष सैन्य नेता, सरकारी अधिकारी और रक्षा उद्योग के कप्तान भाग लेते हैं. भारत और सऊदी अरब के बीच बढ़ते रक्षा संबंधों को और मजबूत करने के लिए रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट भी विश्व रक्षा शो 2024 के लिए भारतीय प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख के तौर पर रियाद पहुंचे. 6 फरवरी को रक्षा राज्य मंत्री ने शो के अवसर पर सऊदी अरब के रक्षा मंत्री प्रिंस खालिद बिन सलमान बिन अब्दुल अजीज अल-सऊद के साथ बैठक की. द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को लेकर भारत और सऊदी अरब में कई मुद्दों पर चर्चा की गई

ReplyForwardAdd reaction
ReplyForwardAdd reaction

 

ReplyForwardAdd reaction

 

ReplyForwardAdd reaction
ReplyForwardAdd reaction
Exit mobile version