TheFinalAssault Blog Alert Breaking News गाजा समर्थक स्कॉटलैंड के मुस्लिम मिनिस्टर का इस्तीफा
Alert Breaking News Geopolitics Middle East

गाजा समर्थक स्कॉटलैंड के मुस्लिम मिनिस्टर का इस्तीफा

Scotland First Minister Humza Yousaf announces his resignation.

स्कॉटलैंड के पहले मुस्लिम प्रथम मंत्री हमजा यूसुफ ने अविश्वास प्रस्ताव का सामना करने से पहले ही इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया. पाकिस्तानी मूल के हमजा यूसुफ ने स्कॉटिश नेशनल पार्टी (एसएनपी) के नेतृत्व वाली सरकार से इस्तीफा दे दिया है. हमजा की अगुआई वाली स्कॉटिश नेशनल पार्टी ने नीतिगत मुद्दों पर तनातनी होने के बाद ग्रीन पार्टी से गठबंधन तोड़ लिया था. कई दिनों से पार्टी में चल रही अंतर्कलह के चलते उनकी अल्पमत सरकार पर संकट आ गया था. हमजा यूसुफ सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था. 

मैं किसी के साथ सौदा नहीं कर सकता: हमजा यूसुफ
अविश्वास प्रस्ताव को लेकर यूसुफ ने कहा कि “मैं केवल सत्ता में रहने के लिए अपने मूल्यों और सिद्धांतों का व्यापार कर किसी के साथ सौदा नहीं कर सकता,  काफी सोचने के बाद इस निष्कर्ष पर पहुंचा हूं कि देश के लिए सबसे अच्छा क्या है. यूसुफ ने कहा कि “मुझे दुख है कि मंत्री के रूप में मेरा कार्यकाल समाप्त हो रहा है, लेकिन नेतृत्व का जो अवसर मुझे मिला उसके लिए मैं बहुत आभारी हूं अब हम ऐसे ब्रिटेन में रहते हैं जहां एक ब्रिटिश हिंदू प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और एक मुस्लिम मेयर भी हैं.” यूसुफ अपने पद पर तब तक बने रहेंगे जब तक कि स्कॉटिश संसद में उनके स्थान पर प्रथम मंत्री का चयन नहीं हो जाता.

गाजा के लोगों को पनाह देने के मामले में ट्रोल हुए थे हमजा यूसुफ
भले ही पार्टी में चल रही उथल पुथल के चलते हमजा यूसुफ ने इस्तीफा दिया हो. पर स्कॉटलैंड के पूर्व प्रथम मंत्री हमजा यूसुफ ने गाजा में चल रहे युद्ध के दौरान 2.5 लाख डॉलर दान किया था. इसके अलावा इजरायल-हमास के बीच चल रहे युद्ध के दौरान हमजा यूसुफ ने ब्रिटेन से मांग की थी कि “हम चाहते हैं कि यूनाइटेड किंगडम में स्कॉटलैंड पहला ऐसा देश बने, जहां गाजा से पलायन करने वाले लोगों को शरण दी जा सके. ब्रिटिश सरकार को कोई ऐसी स्कीम लानी चाहिए, जिससे गाजा के घायल नागरिकों का इलाज स्कॉटलैंड के अस्पतालों में किया जा सके. सुनक सरकार को गाजा से आने वाले लोगों के सेटलमेंट के लिए स्कीम फौरन लानी चाहिए.” हमजा यूसुफ की पत्नी के भाई गाजा में डॉक्टर हैं और उन्हीं के हवाले से यूसुफ ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करके गाजा के हालात बताते हुए लोगों के शरण की मांग की थी. यूसुफ हमजा के माता-पिता पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश नागरिक हैं. 

हमजा यूसुफ को जबरदस्त ट्रोल किया गया था. लोगों ने पूछा था-, क्या आपके यहां जो बेघर हैं, उनकी भी कुछ मदद करेंगे या नहीं? तो कुछ ने कहा था कि अगर इजरायली लोगों को पनाह की जरूरत हुई तो क्या आप देंगे? कुछ यूजर ने यहां तक कहा था कि गाजा के लोगों को शरण देना गंभीर होगा, क्योंकि अधिकतर लोग हमास के समर्थक होंगे. और शरण दिए जाने पर स्कॉटलैंड में खतरा पैदा होगा.

स्कॉटलैंड के बारे में जानिए

1 मई 1707 को स्कॉटलैंड और इंग्लैंड ने मिलकर ग्रेट ब्रिटेन का नया साम्राज्य बनाया. स्कॉटलैंड की संसद को ग्रेट ब्रिटेन की संसद में शामिल कर लिया गया. स्कॉटलैंड, ब्रिटेन में शामिल हुआ हालांकि इसकी अलग संसद है. स्कॉटलैंड कई बार ब्रिटेन से अलग होने की मांग कर चुका है. पर अब तक ब्रिटेन के अधीन है. तमाम बड़े मंत्रालय चाहे वो रक्षा मंत्रालय हो, वित्त मंत्रालय हो, विदेश मंत्रालय हो ब्रिटिश सरकार के हाथ में है. स्कॉटलैंड में प्रधानमंत्री को फर्स्ट मिनिस्टर (प्रथम मंत्री) कहा जाता है.

Exit mobile version