Alert Breaking News Conflict Geopolitics Islamic Terrorism Middle East Terrorism

बंधकों को बिना शर्त रिहा करेगा हमास, युद्धविराम के लिए इजरायल लेगा वक्त

16 दिनों की वार्ता के बाद हमास के चंगुल में फंसे इजरायली बंधकों की रिहाई का रास्ता खुल गया है. हमास और इजरायल के बीच युद्ध विराम और बंधकों की रिहाई पर सहमति बनती दिखाई पड़ रही है. हमास की ओर से शनिवार को जानकारी दी गई है कि “हमास इजरायल समझौते के प्रस्ताव में इस बात पर सहमति बन गई है कि सैनिकों समेत सभी इजरायली बंधकों की रिहा किया जाएगा.” अमेरिकी प्रस्ताव पर बात बनने कि बाद अब इस बात की उम्मीद जताई जा रही है कि गाजा में इजरायली एक्शन थम जाएगा.
हमास ने छोड़ी शर्त, मोसाद ने क्या कहा ?
हमास ने यह मांग छोड़ दी है कि समझौते पर हस्ताक्षर करने से पहले इजरायल स्थायी युद्ध विराम के लिए प्रतिबद्ध हो. हमास की डिमांड छोड़े जाने के बाद इजरायल की वार्ता टीम को इस बात की उम्मीद है कि अब समझौता होने की पूरी संभावना है. इसी सप्ताह इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद ने भी पुष्टि की थी कि प्रस्ताव में बंधकों को छोड़े जाने की डील मध्यस्थों को बताया गया है. युद्धविराम के लिए वाशिंगटन, इजरायल और कतर के बीच पिछले कई महीनों से बातचीत चल रही थी. पर कई बार समझौता विफल हो चुका है. हमास ने गाजा युद्ध खत्म करने के लिए समझौते के पहले चरण के तहत सैनिकों समेत इजरायली बंधकों को रिहा करने पर तैयार हो गया है. हमास से ने कहा कि “डील के पहले चरण में अस्थायी युद्धविराम, सहायता वितरण और इजरायली सैनिकों की वापसी की गारंटी दी गई है. इस सबके बीच समझौते के दूसरे चरण को लागू करने के लिए अप्रत्यक्ष वार्ता जारी रहेगी.”

अगले सप्ताह भी जारी रहेगी बातचीत: नेतन्याहू कार्यालय
इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने शुक्रवार को युद्धविराम को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि “इजरायल की मोसाद खुफिया एजेंसी के प्रमुख कतर में मध्यस्थों के साथ बैठक से लौटे हैं और अगले सप्ताह बातचीत जारी रहेगी.” 
इजरायल के प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बताया, “मोसाद प्रमुख डेविड बार्निया ने मध्यस्थों के साथ दोहा में एक बैठक की. वार्ता जारी रखने के लिए अगले सप्ताह एक टीम फिर से दोहा भेजी जाएगी.” 

दरअसल कतर ही वो देश है जहां इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम की बातचीत चल रही है. युद्ध विराम को लेकर कतर के दोहा में कई बार बैठकें की गई हैं.

ReplyForwardAdd reaction
ReplyForwardAdd reaction
ReplyForwardAdd reaction

 

ReplyForwardAdd reaction

 

ReplyForwardAdd reaction
ReplyForwardAdd reaction

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *