TheFinalAssault Blog Alert Breaking News राष्ट्रपति बना तो जिहादियों को बाहर फेंक दूंगा: ट्रंप
Alert Breaking News Geopolitics Islamic Terrorism Middle East Terrorism

राष्ट्रपति बना तो जिहादियों को बाहर फेंक दूंगा: ट्रंप

Screenshot

अमेरिकी यूनिवर्सिटी में बड़े पैमाने पर फिलिस्तीन के समर्थन में हो रहे विरोध-प्रदर्शन पर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का गुस्सा फूट गया है. ट्रंप ने यहां तक कह दिया है कि अगर मेरे हाथों में देश की कमान होती को जिहादियों को देश से बाहर फेंक देता. 

इजरायल-हमास के बीच चल रही जंग की गर्मी अमेरिकी चुनाव में भी देखी जा रही है. अमेरिकी विश्वविद्यालयों में फिलिस्तीन के समर्थन में चल रहे बड़े पैमाने पर प्रदर्शन को लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने जो बाइडेन पर कड़ा प्रहार किया है. ट्रंप ने कहा, “मैं सत्ता में होता तो जिहादियों को देश से निकाल देता.” ट्रंप ने दावा किया कि बाइडेन ने “कॉलेज परिसरों को जिहादियों के हवाले कर दिया है.” न्यू जर्सी के वाइल्डवुड में रविवार को लोगों के पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप ने जो बाइडेन को घेरते हुए कहा- “जो लोग अमेरिका के कैंपस में होने वाले प्रदर्शनों को आर्थिक सहायता दे रहे हैं, वे ही जो बाइडन के कैंपेन की फंडिंग कर रहे हैं.”

बाइडेन अमेरिका को झुकाना चाहते हैं: ट्रंप
अमेरिका के यूनिवर्सिटी में होने वाले फिलिस्तीन समर्थन प्रदर्शन को मुद्दा बनाते हुए पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि “बाइडेन ने कॉलेज परिसरों को जिहादियों और चरमपंथियों को सौंप दिया है. जिन लोगों के सामने जो बाइडन ने अमेरिका के कॉलेज कैंपस को सरेंडर किया है, वे हमारे देश के राष्ट्रीय ध्वज को नीचे लाना चाहते हैं. प्रदर्शनकारी हमारे ध्वज को फाड़ने की कोशिश कर रहे हैं. बाइडेन कमजोर है, इसलिए कॉलेजों में बवाल और हिंसा से जुड़ी घटनाएं हुईं हैं.” बाइडेन एक कट्टरपंथी डेमोक्रेटिक पार्टी चला रहे हैं, अमेरिका में कॉलेज परिसर कट्टरपंथियों के हॉटस्पॉट बन गए हैं. ट्रम्प ने दावा किया कि “जो लोग हिंसक कैंपस विद्रोह को फाइनेंस कर रहे हैं, वही बाइडेन के अभियान को भी फाइनेंस कर रहे हैं.”

जिहादियों-कट्टरपंथियों को डिपोर्ट करेंगे: ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “जब मैं राष्ट्रपति रहूंगा तब हम कॉलेज पर हिंसक कट्टरपंथियों का कब्जा नहीं होने देंगे. अगर किसी और देश से आकर छात्र-छात्राएं या कोई और अमेरिकी कैंपस में जिहाद, अमेरिका विरोधी या फिर यहूदी विरोधी भावना फैलाएगा तो हम उन्हें तत्काल डिपोर्ट कर देंगे. ऐसे लोग स्कूल से बाहर कर दिए जाएंगे.”

अमेरिका में फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन  
अमेरिका में पिछले कई दिनों से फिलिस्तीन के समर्थन में जबरदस्त प्रदर्शन किया जा रहा है, नॉर्थ कैरोलिना से लेकर कैलिफोर्निया तक स्थित कॉलेज और विश्वविद्यालयों में छात्र-छात्राएं सड़क पर हैं. उग्र नारेबाजी के साथ साथ इजरायली समर्थकों की भिड़ंत की भी घटनाएं हुई हैं. दीक्षांत समारोह के दौरान भी कई छात्रों ने फिलिस्तीन के समर्थन में विरोध-प्रदर्शन किया है वहीं, वर्जीनिया कॉमनवेल्थ यूनिवर्सिटी में गवर्नर ग्लेन यंगकिन के संबोधन का सैकड़ों छात्रों ने बायकॉट भी कर दिया. चैपल हिल स्थित नॉर्थ कैरोलिना विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं ने सीढ़ियों पर लाल पेंट बिखेर दिया, तो टेक्सास में फिलिस्तीन झंडों के साथ प्रदर्शन हुआ है. एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी में भी प्रदर्शन कर रहे कई छात्रों को गिरफ्तार किया गया है.

Exit mobile version