Breaking News Conflict Indian-Subcontinent

बांग्लादेश-म्यांमार झड़प: रोहिंग्याओं से भिड़ी आराकान आर्मी

बांग्लादेश में होने वाले चुनाव से पहले शहर में तो बवाल और तनाव आम हो गया है, लेकिन अब बांग्लादेश–म्यांमार सीमा पर भी हालात गंभीर है. भारत सीमा के बेहद करीब बांग्लादेश के कॉक्स बाजार प्रांत में में बांग्लादेश के रोहिंग्या ग्रुप और म्यांमार के सशस्त्र विद्रोही संगठन आराकान आर्मी के बीच भीषण गोलीबारी हुई है.

बताया जा रहा है कि रोहिंग्या और आराकान आर्मी के बीच हुई इस फायरिंग में एक लड़की की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. हालात बेहद तनावपूर्ण है. भारत भी हाईअलर्ट है, क्योंकि कॉक्स बाजार वो जगह है जहां भारत, बांग्लादेश और म्यांमार का ट्राईजंक्शन है.

बांग्लादेश-म्यांमार सीमा पर फायरिंग के बाद तनाव

बांग्लादेश में 12 फरवरी को चुनाव होने वाले हैं. राजधानी ढाका से लेकर कई शहरों में हिंसा की घटनाओं में कमी नहीं है. इस बीच बांग्लादेश के रोहिंग्या और म्यांमार के अराकान आर्मी के बीच फायरिंग की घटना सामने आई है. घटना सीमावर्ती इलाकों में उस समय हुई जब दोनों पक्षों के बीच तनाव पहले से मौजूद था.

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, गोलीबारी के दौरान सीमा के आसपास रहने वाले आम नागरिक सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं. सीमा के करीब रहने वाले लोगों में डर का माहौल है. 

कॉक्स बाजार दुनिया के सबसे बड़े रोहिंग्या शरणार्थी शिविरों का केंद्र है. म्यांमार के रखाइन प्रांत में जारी संघर्ष के कारण लाखों रोहिंग्या बांग्लादेश में शरण लिए हुए हैं. 

वहीं आराकान आर्मी की बात की जाए, तो ये वो ग्रुप है, जो म्यांमार सरकार के खिलाफ सशस्त्र मोर्चा खोले हुए है. अराकार आर्मी विद्रोही संगठन है, जिसने म्यांमार के कई क्षेत्रों पर कब्जा किया हुआ है. म्यांमार के रखाइन प्रांत में भी आराकान आर्मी की मजबूत पकड़ है. माना जा रहा है कि कि यही कारण है कि कॉक्स बाजार के सीमा के क्षेत्र में आराकान अपनी पैठ मजबूत कर रहा है, जो बांग्लादेश के लिए चिंता का विषय बन चुका है.

रोहिंग्याओं ने बीजीबी का किया विरोध 

फायरिंग की घटना में एक लड़की और कई लोगों के घायल होने के बाद रोहिंग्या लोगों का गुस्सा बढ़ा हुआ है.  स्थानीय बांग्लादेशी नागरिकों और रोहिंग्या समूहों ने अपने ही देश के सीमा सुरक्षा बल—बीजीबी (बांग्लादेश बॉर्डर गार्ड) के खिलाफ नारेबाजी की है. 

आपको बता दें कि म्यांमार के साथ बांग्लादेश की 271 किलोमीटर पूर्वी सीमा जंगलों से होकर गुजरती है. इस सीमा का अधिकांश भाग मार्क नहीं है, यानी यह बता पाना मुश्किल है कि कहां बांग्लादेश खत्म होता है और कहां म्यांमार शुरू है. इस सीमा पर बांग्लादेश बॉर्डर गार्ड की तैनाती है. वहीं साल 2024 में इस इलाके पर आराकान आर्मी का कब्जा है, जो बांग्लादेश बॉर्डर पर तनाव का कारण है.

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *