Breaking News Conflict Indo-Pacific

रूस के करीब 02 न्यूक्लियर सबमरीन तैनात, अमेरिका ने बढ़ाया तनाव

रूस-यूक्रेन युद्ध रोकने में नाकाम अमेरिकी राष्ट्रपति ऐसे बौखलाए हुए हैं, एक नए युद्ध के लिए भड़काने में जुट गए हैं. खुद को शांति के लिए नोबल पुरस्कार का हकदार बताने वाले डोनाल्ड ट्रंप ने रूस को घेरने के लिए दो न्यूक्लियर सबमरीन तैनात करने का आदेश दिया है. 

ट्रंप ने न्यूक्लियर सबमरीन से जुड़ा ये आदेश रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सिपहसालार दिमित्री मेदवेदेव के बयान के बाद दिया है. रूस के पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव ने ट्रंप को डेड हैंड वाली धमकी दी थी. 

डेड हैंड सोवियत के समय की एक स्वचालित प्रणाली थी, जिसमें हमला होने पर खुद एक्टिव होती थी और दुश्मन देश पर रूस (सोवियत) की ओर से परमाणु हमला कर देती थी.

मेदवेदेव का बयान मूर्खतापूर्ण, मैंने दो परमाणु पनडुब्बी तैनात करने के आदेश दिए: ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि,“मैंने दो परमाणु पनडुब्बियों को तैनात करने का आदेश दिए है ताकि अगर ये मूर्खतापूर्ण और भड़काऊ बयान है तो इससे निपटा जा सके. शब्द महत्वपूर्ण होते हैं अक्सर इनसे अनपेक्षित परिणाम आ सकते हैं, मुझे आशा है कि ये बयान उन उदाहरणों में से एक नहीं होगा.”

ट्रंप ने मेदवेदेव पर भड़कते हुए कहा, “उसे कहिए कि अपनी जुबान पर लगाम लगाए. वह अब भी खुद को राष्ट्रपति समझता है. वह खतरनाक जमीन पर चल रहा है. मैं रूस और राष्ट्रपति पुतिन से निराश हो चुका हूं. अगर जवाब साफ है, तो फैसला आज ही क्यों ना हो? अब और इंतजार नहीं.”

मेदवेदेव ने डेड इकोनॉमी वाले बयान पर दी डेड हैंड की धमकी

भारत पर रूस के साथ व्यापार करने के कारण अमेरिका ने 25 प्रतिशत टैरिफ और जुर्माने की घोषणा की थी. ट्रंप ने भारत और रूस पर निशाना साधते हुए उन्हें मरी हुई अर्थव्यवस्था वाला बताया था. ट्रंप ने कहा था कि “रूस और भारत मिलकर अपनी डेड इकॉनॉमी को और तबाह कर सकते हैं. रूस और अमेरिका एक साथ कोई व्यापार नहीं करते आइए इसे ऐसे ही रहने देते हैं.”

ट्रंप के बयान पर दिमित्री मेदवेदेव ने रूस की शीत युद्ध के युग वाली परमाणु रणनीति का जिक्र करते हुए अपने टेलीग्राम चैनल में लिखा, “जहां तक भारत और रूस की ‘डेड इकोनॉमी’ और ‘खतरनाक क्षेत्र में दाखिल होने’ का सवाल है, तो ट्रंप को अपनी पसंदीदा ‘द वॉकिंग डेड’ जैसी जॉम्बी फिल्में याद करनी चाहिए. ट्रंप को ये भी याद रखना चाहिए कि ‘डेड हैंड’ कितना खतरनाक हो सकता है.”

इससे पहले भी दिमित्री ने ट्रंप के रूस को दिए अल्टीमेटम को कम करने पर तंज कसा था. दिमित्री ने कहा था कि “ट्रंप रूस के साथ अल्टीमेटम का खेल खेल रहे हैं. हर नया अल्टीमेटम एक खतरा और युद्ध की ओर एक कदम है. रूस, कोई इजरायल और ईरान नहीं है. स्लीपी जो (बाइडेन) की राह पर ट्रंप को नहीं जाना चाहिए.”

अमेरिका ने कहां तैनात की न्यूक्लियर सबमरीन

डेड हैंड के बयान के बाद अमेरिका की ओर से न्यूक्लियर सबमरीन की तैनाती का आदेश तनाव और बढ़ा सकता है.  ये सबमरीन कहां तैनात होंगी इसका खुलासा नहीं किया गया है लेकिन रूस के आसपास इसकी तैनाती हो रही है.

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.