Breaking News Islamic Terrorism Kashmir Terrorism

पहलगाम नरसंहार के दोषी 02 आतंकी ढेर, ऑपरेशन महादेव में कुल तीन मार गिराए

ऑपरेशन महादेव के तहत पहलगाम नरसंहार के 3 महीने बाद उन आतंकियों को भारतीय सेना ने ढेर किया है, जिन्होंने पहलगाम नरसंहार को अंजाम दिया था. पहलगाम की बैसरण घाटी में धर्म पूछ-पूछ कर लोगों को मारने वाले 2 आतंकियों समेत 03 आतंकियों को एक स्पेशल ऑपरेशन में मार गिराया गया है. मारे गए आतंकियों में सुलेमान और यासिर शामिल हैं, जिसके सिर पर 20 लाख का इनाम रखा गया था. दोनों आतंकी पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड के करीबी और पाकिस्तानी सेना में एसएसजी कमांडो थे.

पहलगाम हमले को अंजाम देने वाले 2 आतंकी मारे गए

खुफिया जानकारी के आधार पर सोमवार को श्रीनगर के लिडवास इलाके में सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन महादेव लॉन्च किया था. 2-3 आतंकियों के छिपे होने की खबर के बाद सेना के स्पेशल कमांडोज़ को जंगल में उतारा गया था. सुरक्षाकर्मी जब तलाशी अभियान चला रहे थे, तब कुछ दूरी से दो राउंड गोलियों की आवाज सुनाई दी. पहले से हाईअलर्ट सेना, सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस ने पूरी एहतियात बरती. 

कुछ घंटों तक चले एनकाउंटर के दौरान घेरे गए इलाके में तीन आतंकवादी मारे गए. मारे गए आतंकियों में सुलेमान और यासिर भी थे, जिनका संबंध वैश्विक आतंकी संगठन टीआरएफ से है. खुफिया जानकारी के मुताबिक मारे गए सुलेमान और यासिर, असीम मुनीर की पाकिस्तानी सेवा में पूर्व कमांडो रह चुके हैं.  

फिर किसी साजिश में जुटे थे आतंकी, भारी हथियार, संदिग्ध कम्युनिकेशन डिवाइस बरामद

मारे गए आतंकियों के पास से एक एम 4 कार्बाइन असॉल्ट राइफल और दो एके सीरीज की राइफलें बरामद हुई हैं. बताया जा रहा है कि जिस इलाके में आतंकी मारे गए हैं, कुछ दिनों पहले उसी इलाके में एक संदिग्ध कम्युनिकेशन सिग्नल डिटेक्ट किया गया था.  

मारे गए आतंकियों के पास से जो डिवाइस मिली है, बताया जा रहा है कि वो वही डिवाइस है, जो पहलगाम हमले के दौरान आतंकियों ने खुफिया एजेंसियों और जांच एजेंसियों से बचने के लिए कम्युनिकेशन के लिए की थी. 

एनकाउंटर पर भारतीय सेना ने क्या जानकारी दी

भारतीय सेना की चिनार कोर ने एनकाउंटर को लेकर एक्स पर जानकारी साझा की. चिनार कोर ने लिखा, “लिडवास क्षेत्र में गोलीबारी शुरू हुई और इस मुठभेड़ में दहशतगर्दों को ढेर कर दिया गया. पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने मुलनार के वन क्षेत्र में घेराबंदी और सर्च ऑरपेशन को अंजाम दिया. जैसे ही सुरक्षाबल संदिग्ध स्थान के पास पहुंचे, वहां छिपे आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसका सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया. इसी के बाद सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. अब इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है.”

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.