Breaking News Russia-Ukraine War

08 युद्ध रुकवाने का दावा, ट्रंप के यूक्रेन जंग में निकले पसीने

रूस-यूक्रेन का युद्ध रुकवाने में जुटे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पसीने छूट गए हैं. हर मंच पर 08 युद्ध रुकवाने की खुद पीठ थपथपाने वाले ट्रंप को रूस-यूक्रेन शांति वार्ता पर संशय बना हुआ है. 

हालांकि यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से फ्लोरिडा में मुलाकात के बाद ट्रंप ने शांति वार्ता को 95 प्रतिशत सफल बताते हुए साथ में ये भी कह दिया कि ये बातचीत कभी भी टूट सकती है और युद्ध लंबी खिंच सकता है.

ट्रंप ने जेलेंस्की से मीटिंग से पहले ढाई घंटे तक रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी बातचीत की थी. जिसके बाद ट्रंप ने कहा, कि पुतिन भी चाहते हैं कि अब दोनों देशों के बीच शांति होनी चाहिए.

ट्रंप की गोल-गोल बातें, कभी कहा 95 प्रतिशत सफलता, फिर बोले, खिंच सकता है युद्ध

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने इस बार फ्लोरिडा स्थित अपने रिसॉर्ट मार-ए-लागो में यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की की मेजबानी की. जेलेंस्की से करीब तीन घंटे तक बंद कमरे में हुई बातचीत के बाद ट्रंप और जेलेंस्की ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की. 

ट्रंप ने कहा कि “यूक्रेन के लिए सुरक्षा गारंटी का मसौदा लगभग 95% तक पूरा हो चुका है. लेकिन पूर्वी यूक्रेन के कुछ इलाकों को लेकर जमीन और क्षेत्रीय विवाद अब भी अनसुलझे हैं, जो शांति समझौते में सबसे बड़ी बाधा बने हुए हैं.”

ट्रंप ने इस बैठक को बेहद सकारात्मक बताते हुए कहा, “हमने कई अहम बिंदुओं पर चर्चा की है. मुझे लगता है कि हम बहुत करीब पहुंच चुके हैं.”

लेकिन ट्रंप ने यह भी स्वीकार किया कि बातचीत अभी भी टूट सकती है और युद्ध लंबा खिंच सकता है. ट्रंप ने कहा, “अगर सब कुछ ठीक रहा तो कुछ ही हफ्तों में बात बन सकती है. लेकिन अगर हालात खराब रहे तो यह नहीं होगा, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण होगा.”

मैं 08 युद्ध रुकवा चुका हूं, 9वां सबसे कठिन, मैंने नहीं हारी हिम्मत: ट्रंप

अपने मुंह मियां मिट्ठू ट्रंप ने एक बार फिर से 08 युद्ध रुकवाने का राग छेड़ा. ट्रंप का भारत-पाकिस्तान के युद्ध रुकवाने का दावा तो फर्जी साबित हो ही चुका है, तो वहीं थाईलैंड-कंबोडिया के सीजफायर भी ज्यादा दिन टिका नहीं रहा. दुनिया के सामने आ ही चुका है, कि कैसे ट्रंप झूठा क्रेडिट लेते हैं. खैर रूस-यूक्रेन का युद्ध रुकवाने में ट्रंप की हालत खराब हो चुकी है. 

ट्रंप ने अपने ताजा बयान में कहा, “08 युद्ध रुकवा चुका हूं, उम्मीद है कि 9वां युद्ध रुकवाने में भी कामयाब रहूंगा. रूसी राष्ट्रपति पुतिन इस बार शांति को लेकर गंभीर हैं. जेलेंस्की और पुतिन दोनों ही गंभीर हैं. जनता की भलाई के लिए उन्हें शांति समझौता करना होगा. 8 युद्धों का निपटारा किया है, लेकिन यह युद्ध रुकवाना बड़ी और सबसे कठिन चुनौती है, लेकिन हिम्मत नहीं हारी है.”

“सही समय आने पर रूसी राष्ट्रपति पुतिन और प्रेसिडेंट जेलेंस्की की त्रिपक्षीय वार्ता कराई जाएगी. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति पुतिन से फोन पर बात की है. दोनों ने शांति वार्ता को लेकर सकारात्मक रुख दिखाया है तो युद्ध जल्दी रुक जाएगा.”

अमेरिका-यूरोप-यूक्रेन सुरक्षा गारंटी पर 100 प्रतिशत सहमति बनी: जेलेंस्की

ट्रंप से मुलाकात के बाद जेलेंस्की ने बातचीत को सफल बताया है. जेलेंस्की ने कहा, “सभी अहम मुद्दों पर चर्चा हुई है. 20-सूत्रीय शांति योजना पर 90 प्रतिशत सहमति बनी है.जबकि अमेरिका-यूक्रेन सुरक्षा गारंटी पर 100 प्रतिशत सहमति बनी है,और अमेरिका-यूरोप-यूक्रेन सुरक्षा गारंटी पर लगभग सहमति बन गई है.”

अमेरिकी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “सबसे पहले मैं राष्ट्रपति ट्रंप का धन्यवाद करना चाहता हूं. उनके घर पर महत्वपूर्ण बैठक की. इस दौरान हमने सभी विषयों पर गहन चर्चा की और हाल के हफ्तों में अमेरिकी और यूक्रेनी टीमों द्वारा की गई प्रगति की हम सराहना करते हैं.”

डोनबास पर अटकी है बात, रूस अपने रुख से हटने के लिए नहीं तैयार

डोनबास यूक्रेन का वह इलाका है, जिसमें डोनेत्स्क और लुहांस्क शामिल हैं. रूस ने मांग की है कि यूक्रेन यह इलाका उसे सौंप दे, जिस पर कीव ने लंबे वक्त से असहमत है. तो रूस अपने रुख पर अड़ा हुआ है और बिना डोनबास हासिल किए पीछे हटने के लिए तैयार नहीं है.

डोनबास पर सवालों का जवाब देते हुए जेलेंस्की ने कहा, “यूक्रेन का रुख पक्का है. हम जिस जमीन को कंट्रोल करते हैं, उसका सम्मान करते हैं. डोनबास पर यूक्रेन का रूख एकदम साफ है.”

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.