Breaking News Reports

छत्तीसगढ़ में 31 नक्सली ढेर, 14 महीने में आंकड़ा पहुंचा 274

छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर इलाके में नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन किया गया है. जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 31 नक्सली मारे गए हैं, जबकि 2 जवान वीरगति को प्राप्त हुए हैं. नक्सलियों के साथ एनकाउंटर ऐसे वक्त में हुआ है जब हाल ही में नक्सलियों ने बीजापुर और दंतेवाड़ा में मुखबिरी के शक में तीन लोगों की हत्या की है.

जिन लोगों की नक्सलियों ने टारगेट किलिंग की है, उनमें पूर्व नक्सली भी शामिल हैं, जो हथियार छोड़कर मुख्य धारा में शामिल हो चुके थे. 7 फरवरी को भी नक्सलियों ने दंतेवाड़ा में सरपंच प्रत्याशी जोगा बारसे की हत्या करके सनसनी फैला दी थी.

छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर घेरे गए नक्सली

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में रविवार (9 फरवरी) को हुए मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 31 नक्सलियों को मार गिराया है. यह मुठभेड़ बीजापुर के नेशनल पार्क एरिया कमेटी क्षेत्र के जंगल में डीआरजी, एसटीएफ और बस्तर फाइटर की संयुक्त टीम और माओवादियों के बीच हुई. सुरक्षाबलों के मौके पर से भारी मात्रा में एके-47, एसएलआर, इंसास राइफल, बीजीएल लॉन्चर समेत विस्फोटक पदार्थ बरामद किए हैं. एनकाउंटर के दौरान 2 जवान भी शहीद हुए हैं, जबकि 2 जवान घायल हुए हैं. ये एनकाउंटर बीजापुर जिले के एडापल्ली इलाके में मुठभेड़ में हुई है. नेशनल पार्क के सैंड्रा एरिया के नजदीक सर्च ऑपरेशन जारी है.घायल जवानों को निकालने के लिए जगदलपुर से एमआई-17 हेलीकॉप्टर लगाया गया. 

बीजापुर के नेशनल पार्क के पास जमा हुए थे नक्सली कमांडर्स

बताया जा रहा है कि एक बड़ी साजिश के प्लानिंग के लिए तकरीबन 50 नक्सली कमांडर्स इकट्ठा हुए थे. नक्सलियों की इस प्लानिंग की खुफिया जानकारी मिलके बाद सुरक्षाबलों ने एक संयुक्त ऑपरेशन चलाया. नक्सली कमांडर्स को एक जगह घेर लिया गया. दोनों तरफ से भयंकर गोलाबारी की गई. तकरीबन 12 घंटे के एनकाउंटर के बाद नक्सलियों के 31 शवों को बरामद किया गया है. माना जा रहा है कि ये आंकड़ा और बढ़ सकता है.  

31 मार्च 2026 से पहले देश से हटा देंगे नक्सलवाद: अमित शाह

अमित शाह ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा- “नक्सल मुक्त भारत बनाने की दिशा में सुरक्षाबलों ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बड़ी सफलता हासिल की है. इस ऑपरेशन में 31 नक्सलियों को ढेर करने के साथ ही भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गई. मानवता विरोधी नक्सलवाद को समाप्त करने में हमने अपने दो बहादुर जवानों को खोया है. ये देश इन वीरों का सदा ऋणी रहेगा. शहीद जवानों के परिजनों के प्रति भावपूर्ण संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. साथ ही दोबारा संकल्प दोहता हूं कि 31 मार्च 2026 से पहले हम देश से नक्सलवाद को जड़ से समाप्त कर देंगे, ताकि देश के किसी भी नागरिक को इसके कारण अपनी जान न गंवानी पड़े.”

जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा: सीएम विष्णुदेव साय

छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने लिखा, “बीजापुर जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में 2 जवान शहीद और 2 जवान के घायल होने की भी दुखद खबर मिली है. जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में मार्च 2026 तक हमारा प्रदेश नक्सलवाद मुक्त होकर रहेगा. इस दिशा में सुरक्षाबल के जवान लगातार सफलता हासिल कर लक्ष्य की ओर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. देश-प्रदेश में कैंसर रूपी नक्सलवाद का अंत तय है. ईश्वर से शहीद जवानों की आत्मा की शांति और परिजनों को संबल प्रदान करने और घायल जवानों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.”

नक्सली ऑपरेशन पर क्या कहते हैं आंकड़े?

आंकड़ों पर गौर किया जाए तो पिछले 14 महीनों में सुरक्षाबलों ने छत्तीसगढ़ में 274 नक्सलियों को मार गिराया है. वहीं इस दौरान 1166 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया तो 969 नक्सलियों ने सरेंडर किया. इस साल राज्य में अब तक 81 नक्सली मारे गए. पुलिस के अनुसार पिछले साल छत्तीसगढ़ में अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षाबलों ने 219 नक्सलियों को मार गिराया था.

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.