Alert Breaking News Classified Documents Islamic Terrorism Terrorism

IS इंडिया-हेड: चकराता से ‘आमिर’ तक का सफर

भारत में आतंकी संगठन आईएसआईएस के खिलाफ कमर तो़ड़ कार्रवाई जारी है. केंद्रीय एजेंसी एनआईए की एक खुफिया जानकारी के बाद असम एसटीएफ  ने आईएसआईएस  के इंडिया हेड हारिस फारूकी को एक साथी समेत गिरफ्तार किया है. हारिस फारूकी और रेहान नाम के दोनों आतंकी बांग्लादेश सीमा को पार करके असम के धुबरी इलाके में छिपे हुए थे.

हारिस और रेहान आईएसआईएस के वो दो आतंकी हैं, जिनकी तलाश एनआईए सरगर्मी से कर रही थी. हारिस और रेहान की तलाश में इंटरनेशनल बॉर्डर पर बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया था. हारिस वही आतंकी और आईएसआईएस का भारत प्रमुख है, जो युवाओं को बरगलाकर आतंकी संगठन में भर्ती करता था.

इतनी कट्टरता कि हरीश बना ‘हारिस’, अनुराग बना ‘रेहान’
चौंकाने वाली बात है कि हारिस पहले हरीश फारूकी था. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के पास-आउट फारूकी के पिता चकराता (देहरादून) में यूनानी डॉक्टर हैं. एएमयू में छात्र उसे ‘आमिर’ (हेड) के नाम से पुकारते थे. वहीं हारिस के साथ गिरफ्तार किया गया रेहान पहले अनुराग था. पानीपत के रहने वाले अनुराग का ऐसा ब्रेनवॉश हुआ कि उसने इस्लाम धर्म अपना लिया. अनुराग सिंह उर्फ रेहान की पत्नी बांग्लादेशी नागरिक है. जांच एजेंसियों के मुताबिक दोनों आतंकी आईएसआईएस से प्रेरित हो गए और भारत के युवाओं को बरगलाकर आतंकी बनाने लगे. दोनों का मकसद भारत में आईएसआईएस का नेटवर्क बढ़ाना था. दोनों भारत में आतंकी संगठन के लिए भर्ती, आतंकी फंडिंग और आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की साज़िश रच रहे थे. हारिस और रेहान दोनों के खिलाफ एनआईए, एटीएस लखनऊ में एफआईआर दर्ज है. देहरादून से लेकर कई जगहों पर दोनों की तलाश के लिेए छापेमारी भी की जा चुकी है. अब दोनों ही आतंकियों को एसटीएफ ने एनआईए को सौंप दिया है.  

हारिस और रेहान की खौफनाक प्लानिंग
असम पुलिस के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी प्रणबज्योति गोस्वामी के मुताबिक, ‘दोनों आतंकियों ने तमाम हथियार चलाने की ट्रेनिंग ले रखी है. दोनों आतंकी पूरे भारत में कई स्थानों पर आईईडी के जरिए नए आतंकियों की भर्ती, आतंकी फंडिंग और आतंकवादी हमलों को अंजाम देने की फिराक में थे. हैरिस और रेहान ने पूछताछ में बताया है कि दोनों हिंदुस्तान में जिहाद को बढ़ाना चाहते थे. दोनों का मकसद भारत में आईएसआईएस की जड़ें जमाना और प्रसार करना था.”  

ReplyForwardAdd reaction
ReplyForwardAdd reaction
ReplyForwardAdd reaction

 

ReplyForwardAdd reaction

 

ReplyForwardAdd reaction
ReplyForwardAdd reaction

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.