Alert Breaking News Russia-Ukraine War

Ukraine war निर्णायक दौर में, लावरोव बीजिंग में

यूक्रेन युद्ध के निर्णायक दौर के दौरान रुस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव दो दिवसीय चीन की यात्रा पर बीजिंग पहुंच गए हैं. लावरोव ऐसे समय में बीजिंग के दौरे पर हैं जब खबर आई है कि युद्ध के दौरान चीन ने रुस को जियो-स्पैटियल इंटेलिजेंस साझा करने में अहम भूमिका निभाई है.  

रुस के विदेश मंत्रालय के मुताबिक, बीजिंग दौरे के दौरान लावरोव अपने चीनी समकक्ष वांग यी से द्विपक्षीय सहयोग, यूएन, ब्रिक्स, शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन (एससीओ), जी-20 जैसे वैश्विक मंचों को लेकर तो चर्चा करेंगे ही साथ ही यूक्रेन-विवाद और एशिया-पैसिफिक क्षेत्र को लेकर बातचीत करेंगे. 

दरअसल, पिछले हफ्ते ही अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच फोन पर बातचीत हुई थी. माना जा रहा है कि बाइडेन ने जिनपिंग को यूक्रेन युद्ध में रुस को मदद करने पर चिंता जताई थी. दरअसल, भले ही यूक्रेन जंग में चीन दुनिया के सामने अपने आप को एक तटस्थ देश के तौर पर पेश कर रहा है लेकिन हकीकत ये है कि रुस और चीन के बेहद ही प्रगाढ़ संबंध रहे हैं. चीन भले ही सीधे हथियारों से रुस की मदद न कर रहा हो लेकिन टैंक, मिसाइल और दूसरे हथियारों को लिए मशीन-टूल, माइक्रो-इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑप्टिक्स और प्रोपेलेंट तक मुहैया करा रहा है. दो दिन पहले बीजिंग पहुंची यूएस ट्रेजरी डिपार्टमेंट की सेक्रेटरी (मंत्री) ने भी चीन की कंपनियों को रुस की मदद ने करने की चेतावनी दी थी. 

हथियारों के उपकरणों के साथ साथ खबर तो ये भी है कि चीन दुश्मन (यूक्रेन) के ठिकानों की सही सही लोकेशन पता करने के लिए रुस को जियो-स्पैटियल इंटेलिजेंस भी साझा करता है. इसके लिए चीन अपने स्वदेशी नेविगेशन सिस्टम बेदू और स्पेस का इस्तेमाल भी कर सकता है. 

लावरोव का दौरा इसलिए भी अहम माना जा रहा है कि क्योंकि अगले महीने रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी बीजिंग के आधिकारिक दौरे पर जाने वाले हैं. अपने नए कार्यकाल में पुतिन की ये किसी दूसरे देश की पहली यात्रा होगी. उधर यूक्रेन और पश्चिमी देशों को इस बात का डर सता रहा है कि अगले महीने ही रुस एक बार फिर से यूक्रेन की राजधानी कीव सहित दूसरे अहम शहरों पर ग्राउंड अटैक यानी जमीनी हमला कर सकता है (हमले का डर, Kiev की पिरामिड से किलेबंदी)

ReplyForwardAdd reaction
ReplyForwardAdd reaction
ReplyForwardAdd reaction

 

ReplyForwardAdd reaction

 

ReplyForwardAdd reaction
ReplyForwardAdd reaction