रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एक बार फिर पाकिस्तान पर बरसे हैं. राजनाथ सिंह ने कहा कि अगर पाकिस्तान से आतंकवाद खत्म नहीं हो रहा तो भारत मदद के लिए तैयार हैं. रक्षा मंत्री ने ये भी कहा है कि चीन ने हमारी एक भी इंच जमीन नहीं ली है.
चुनावी मौसम में एक डिजिटल पॉडकास्ट में बातचीत करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान को अपनी जमीन से आतंकवाद खत्म करना चाहिए. अगर वो ऐसा करने में सक्षम नहीं है तो पड़ोसी होने के नाते इस काम में भारत मदद कर सकता है. लेकिन उन्होंने कहा कि इसके लिए कॉल लेकिन पाकिस्तान को लेनी होगी.
रक्षा मंत्री ने एक बार फिर पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आतंकवाद के जरिए भारत को अस्थिर करने की कोशिश की गई तो उसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. कुछ दिन पहले ही राजनाथ सिंह ने कहा था भारत में हमले करने वाले आतंकी पाकिस्तान में भी नहीं बचा पाएंगे. अगर ऐसा हुआ तो भारत, घर (पाकिस्तान में) घुसकर मारेगा. उन्होंने साफ लफ्जों में कहा कि भारत की सीमाओं पर आतंकियों को ओपरेट नहीं करने दिया जाएगा.
पॉडकास्ट में इस सवाल पर कि क्या चीन ने भारत की जमीन ले ली है, रक्षा मंत्री ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि एक इंच जमीन भी गई है. राजनाथ सिंह ने कहा कि 2013 में हुए विवाद को लेकर चीन से इस वक्त संबंध थोड़े खराब है लेकिन बातचीत के जरिए सुलझाने के प्रयास जारी हैं. राजनाथ सिंह ने कहा कि हमें अपने सभी पड़ोसी देशों से रिश्ते अच्छे बनाकर रखने चाहिए.
उधर चीन के विदेश मंत्रालय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस बयान का स्वागत किया है कि भारत और चीन को मिलकर सीमा से जुड़े सभी पुराने विवादों को सुलझाना चाहिए. चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा कि अच्छे और स्थिर संबंध भारत और चीन दोनों के हितों को पूरा करते हैं और ये क्षेत्र की शांति और विकास के लिए बेहद जरुरी है. लेकिन चीन के सरकारी मीडिया ने पीएम मोदी के बयान को लेकर सतर्कता बरतने की हिदायत दी है. चीनी मीडिया के मुताबिक, भारत अपने पुराने आक्रामक नीति को बदलने की कोशिश कर रहा है. ये दिखाकर वो अमेरिका के सामने स्ट्रेटेजिक-ऑटोनॉमी दिखाने का प्रदर्शन मात्र कर रहा है.
ReplyForwardAdd reaction |
ReplyForwardAdd reaction |
ReplyForwardAdd reaction |
ReplyForwardAdd reaction |
ReplyForwardAdd reaction |
ReplyForwardAdd reaction |