Alert Breaking News Classified Documents

सुरक्षित भारत और विश्वबंधु मतलब मोदी की गारंटी: BJP संकल्प पत्र

देश की रक्षा-सुरक्षा को मजबूत बनाने और विश्वबंधु बनाने की गारंटी के साथ ही सेना के तीनों अंगों के बेहतर समन्वय और ऑपरेशन के लिए देश में थिएटर कमांड की स्थापना, चीन सीमा पर बेहतर डिफेंस इंफ्रास्ट्रक्चर, आतंकवाद के विरुद्ध जीरो-टॉलरेंस और संयुक्त राष्ट्र (यूएन) सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता कुछ ऐसे अहम मुद्दे हैं जो सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के ‘संकल्प-पत्र’ का हिस्सा हैं. रविवार को बीजेपी मुख्यालय में संकल्प-पत्र जारी करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह सहित वरिष्ठ मंत्री मौजूद थे. खास बात ये है कि हाल ही में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने सीपीआई (एम) के घोषणा-पत्र में देश को ‘डि-न्यूक्लिराइज’ करने को लेकर ‘इंडी अलायंस’ पर जबरदस्त हमला बोला था.  

पीएम मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी देश की रक्षा-सुरक्षा को खास तरजीह देती है. यही वजह है कि जब सीपीआई (एम) ने अपने घोषणा-पत्र में ‘डि-न्यूक्लिराइजेशन’ जैसे मुद्दे को शामिल किया तो प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पार्टी की अगुवाई में बने इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लुजिव (आईएनडीआई) अलायंस को देश को ‘शक्तिहीन’ बनाने का आरोप जड़ दिया. क्योंकि सीपीआई(एम) इंडी अलायंस का हिस्सा है. ऐसे में पूरे देश की निगाहें बीजेपी के संकल्प-पत्र (चुनावी घोषणा-पत्र) पर लगी थी.

संकल्प-पत्र जारी करने पर बीजेपी ने कहा कि एक बार फिर सत्ता में आए (तीसरी बार) तो वैश्विक साझेदारियों और सुरक्षा को मजबूत करेंगे. इस दौरान बीजेपी मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए खुद पीएम ने कहा कि “भाजपा का संकल्प-पत्र ही मोदी की गारंटी है.” (https://x.com/BJP4India/status/1779437545434046550)

इस बार संकल्प-पत्र तैयार करने की जिम्मेदारी बीजेपी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के कंधों पर डाली थी. राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली कमेटी ने ही भाजपा का संकल्प-पत्र तैयार किया है. संकल्प-पत्र में बीजेपी ने लिखा कि “पिछले दस सालों में (2014-2024) में हमने अपने देश और देशवासियों को आतंकवाद और नक्सलवाद के खतरों से सुरक्षित रखने के लिए कई कड़े कदम उठाए हैं. आतंकवाद के प्रति हमारी जीरो-टॉलरेंस पॉलिसी रही है.” सर्जिकल स्ट्राइक (2016) और बालाकोट एयर स्ट्राइक (2019) का जिक्र करते हुए भाजपा ने कहा कि “हम अपने देश और देशवासियों को सुरक्षित रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं.” 

बीजेपी ने कहा कि हमने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) के पद का गठन किया है और आने वाले समय में मिलिट्री थिएटर कमांड की स्थापना करेंगे. पूर्ववर्ती सरकारों पर कटाक्ष करते हुए बीजेपी ने कहा कि हमने सीमावर्ती इलाकों में सड़क, रेल, टेलीकॉम टावर, ऑप्टिकल फाइबर और विद्युतीकरण का कार्य शुरु कर दिया है. आने वाले समय में हम चीन, पाकिस्तान और म्यांमार सीमा पर मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण करेंगे. 

बीजेपी के मुताबिक, “वर्ष 2014 से देश के किसी भी शहर में कोई भी बड़ा आतंकी हमला नहीं हुआ है. जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटा दिया गया है. नक्सल प्रभावित (लेफ्ट विंग एक्सट्रीमिज्म) क्षेत्रों में हिंसा में 52 प्रतिशत की कमी आई है. उत्तर-पूर्वी राज्यों में 71 प्रतिशत हिंसा में कमी आई है.” 

विश्वबंधु बनाने की गारंटी का संकल्प लेते हुए बीजेपी ने कहा कि “पिछले दस सालों में भारत के प्रति दुनिया का दृष्टिकोण बदला है. आज भारत पर दुनिया का भरोसा मजबूत हुआ है. भारत ने स्वयं को फर्स्ट रेस्पॉन्डर और ग्लोबल साऊथ की आवाज के तौर पर स्थापित किया है.”

जी-20 सम्मेलन के सफल आयोजन का जिक्र करते हुए संकल्प-पत्र में लिखा गया कि हम प्रधानमंत्री जी के ‘5एस विजन’ यानी सम्मान, संवाद, सहयोग, शांति और समृद्धि के माध्यम से “ग्लोबल साऊथ की आवाज बनकर उभरेंगे और भारत को मजबूत करेंगे.” यूएन सिक्योरिटी काउंसिल में स्थायी सदस्य बनाने के संकल्प के साथ ही बताया गया कि “आतंकवाद के खिलाफ ग्लोबल सहमति बनाएंगे.” संकल्प पत्र में बताया गया कि पिछले दस सालों में दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में फंसे 1.5 करोड़ भारतीय मूल के नागरिकों को सुरक्षित स्वदेश पहुंचाया गया है. 

ReplyForwardAdd reaction
ReplyForwardAdd reaction
ReplyForwardAdd reaction

 

ReplyForwardAdd reaction

 

ReplyForwardAdd reaction
ReplyForwardAdd reaction