मास्को में हुए आतंकी हमले के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवल रुस के दौरे पर पहुंचे हैं. इस दौरान अजीत डोवाल सेंट पीटर्सबर्ग में आयोजित 12वीं इंटरनेशनल मीटिंग ऑफ हाई रैंकिंग ऑफिसियल रेस्पोंसिबल फॉर सिक्योरिटी मैटर्स में हिस्सा ले रहे हैं जिसमें रुस के समकक्ष निकोलोए पैत्रोशेव सहित 106 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं.
खास बात ये है कि नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर (एनएसए) डोवल और पैत्रोशेव के बीच इस बात को लेकर सहमति बनी की भारत और रुस को क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर भागीदारी बढ़ानी होगी.
रुस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन ने भी इस अंतर्राष्ट्रीय बैठक को संबोधित किया. मीटिंग को संबोधित करते हुए पुतिन ने कहा कि “अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद 21 वीं सदी के सबसे बड़े खतरों में से एक है.” पुतिन ने कहा कि इसके साथ ही इन आतंकियों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली साजिश भी “बेहद खतरनाक और क्रूर होती जा रही हैं.” 22 मार्च को मास्को के क्रॉकस कॉन्सर्ट हॉल पर हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए पुतिन ने कहा कि रुस इस मामले की संजीदगी से जांच कर रहा है और “हमले में शामिल स्पॉन्सर को नहीं बख्शेगा.”
पुतिन ने कहा कि आतंकवाद का इस्तेमाल जानबूझकर देशों को अस्थिर करने के लिए किया जा रहा है. पुतिन ने आरोप लगाया कि कुछ विदेशी सुरक्षाबलों और आतंकी गतिविधियों के बीच संबंध भी हैं.
रूसी राष्ट्रपति बुधवार सुबह सेंट पीटर्सबर्ग में सुरक्षा मुद्दों पर वरिष्ठ अधिकारियों की 12वीं अंतरराष्ट्रीय बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस दौरान विदेशी सुरक्षा बलों और आतंकी गतिविधियों के बीच संबंध पर भी टिप्पणी की।
क्रॉकस कॉन्सर्ट हॉल में हुए हमले के दौरान आतंकियों ने 140 से ज्यादा लोगों की बेहद निर्मम तरीके से अंधाधुंध गोलियां चलाकर हत्या कर दी थी. पकड़े गए आतंकी पूर्व सोवियत संघ देशों के थे और आतंकी संगठन आईएस (खुरासान) से ताल्लुक रखते थे. लेकिन रुस का आरोप है कि हमले के पीछे यूक्रेन की साजिश थी (Moscow attack: यूक्रेन-चेचन्या-जिहादी कनेक्शन ?).
बैठक में पुतिन ने कहा कि आप सभी ‘इंफॉर्मेशन स्पेस’ यानी सूचना तंत्र को आंतरिक और बाहरी खतरों से निपटने के लिए जुटे हुए हैं. उन्होंने कहा कि ये टॉपिक राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है. क्योंकि इससे “सामाजिक स्थिरता और आर्थिक विकास में गति मिलती है.” उन्होंने कहा कि हमें ऐसे “पारस्परिक वैश्विक कानूनी सिद्धांत बनाने चाहिए ताकि इंफॉर्मेशन डोमेन में सभी देशों के सरकारों की कार्यशैली पर बाध्य हो.” उनका इशारा अमेरिका और दूसरे यूरोपीय देशों की तरफ था जो पश्चिमी मीडिया के माध्यम से (सही-गलत) नैरेटिव बनाने में जुटी रहते हैं.
सेंट पीटर्सबर्ग में चल रही बैठक में एनएसए डोवल और पैत्रोशेव के अलावा 106 अलग-अलग देशों के सुरक्षा सचिव, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, इंटेलिजेंस चीफ और डिप्टी प्रधानमंत्री हिस्सा ले रहे हैं. पुतिन ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के गंभीर मुद्दों पर चर्चा करें ताकि सभी समसामयिक चुनौतियों का जवाब देने के लिए हम तुरंत तैयार रहें.
बैठक को संबोधित करते हुए डोवल ने इंफोर्मेशन और साइबर सिक्योरिटी पर जोर दिया.
ReplyForwardAdd reaction |
ReplyForwardAdd reaction |
ReplyForwardAdd reaction |
ReplyForwardAdd reaction |
ReplyForwardAdd reaction |
ReplyForwardAdd reaction |