Alert Breaking News Geopolitics Middle East

US: फिलिस्तीनी नारों के बीच जय श्री राम !

अमेरिका में फिलिस्तीन के समर्थन में अलग अलग छात्र समूह सड़कों पर हैं. पिछले कई दिनों से फिलिस्तीन के समर्थन में कई यूनिवर्सिटी के छात्र छात्राएं प्रदर्शन कर रहे हैं. फिलीस्तीन की आज़ादी के नारों से गूंज रहे अमेरिका में, अचानक ‘जय श्री राम’ के नारों ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया है.

अमेरिका में इजरायल विरोधी प्रदर्शनों के बीच भारत के खिलाफ नारेबाजी शुरु हुई तो इजरायली झंडा लपेटे एक शख्स ने ‘जय श्री राम’ के नारे लगाने शुरु कर दिए. वीडियो धड़ल्ले से वायरल होने लगा. सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा. अबतक साढ़े 3 लाख से ज्यादा लोग वीडियो देख चुके हैं. ऐसे में सबके जेहन में यही सवाल है कि ये शख्स कौन है जो फिलिस्तीन समर्थकों के बीच ‘जय श्रीराम’ के नारे लगा रहा है.

भारत विरोधी नारेबाजी पर देखिए मैंने क्या किया: शयन
फिलीस्तीन समर्थकों के बीच राम के नारे लगाने वाले शख्स का नाम शयन क्रस्ना (कृष्णा) है.  अमेरिका में रहने वाले शयन ने फिलीस्तीन के लिए चल रहे प्रदर्शन के बीच से एक वीडियो एक्स पर शेयर किया. शयन ने अपने वीडियो में लिखा, “फिलीस्तीनी प्रदर्शनकारी भारत के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. तो मैंने क्या किया. जय श्री राम.” शयन क्रस्ना खुद को सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बताते हैं. ट्विटर  (एक्स) पर उनके 47 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. शयन ने अपने प्रोफाइल में खुद को ‘मॉडल, पैनलिस्ट, अमेरिका और भारत का पक्षधर बताया है’ (https://x.com/ShayanKrsna/status/1784790624874754070).

इस्लाम छोड़ हिंदू बने, पाकिस्तान छोड़ अमेरिका में बसे
शयन एक पाकिस्तानी हैं जिन्होंने कुछ महीने पहले ही इस्लाम छोड़कर हिंदू धर्म अपनाया था. पिछले साल जून में में शयन इस्लाम छोड़कर हिंदू बन गए. सोशल मीडिया पर हिंदू बनने का ऐलान किया. अपना नाम भी शयन अली से बदलकर शयन क्रस्ना (कृष्णा) कर लिया था. शयन ने बताया है कि श्रीकृष्ण के कारण उनका मार्गदर्शन हुआ. ऐसे में उन्होंने हिंदू धर्म स्वीकारा. पिछले साल शयन ने दावा किया था कि पाकिस्तानी एजेंसियों के टॉर्चर से परेशान होकर उन्होंने 2019 में पाकिस्तान छोड़ दिया था. पाकिस्तानी एजेंसियों की प्रताड़ना और पाकिस्तान छोड़ने के बाद वो डिप्रेशन में चले गए थे, लेकिन ‘कृष्णा’ ने उनका हाथ थामा. साल 2023 में शयन ने वीडियो बनाकर खुलासा किया था कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियां लगातार उनपर दबाव बनाती थीं जिसकी वजह से उन्होंने पाकिस्तान छोड़ दिया. शयन ने कहा है कि “जल्द भारत आएंगे जहां उनके दादा-दादी और पूर्वज पैदा हुए थे.”

शयन अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहते हैं. अमेरिका में इस वक्त इजरायल विरोधियों के साथ साथ इजरायल के समर्थन में भी प्रदर्शन किए जा रहे हैं. शयन इजरायल के समर्थन में होने वाली रैलियों में शामिल हो रहे हैं. एक वीडियो शेयर करते हुए शयन ने लिखा, “यहूदी भाई-बहनों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए भारतीय तिरंगा फहराया और फिलिस्तीनी प्रदर्शनकारियों ने भारत के खिलाफ नारेबाजी की तो हमने जय श्री राम की नारेबाजी की”.

बहरहाल शयन फिलिस्तीन समर्थकों के बीच जय श्रीराम के नारे लगाकर सुर्खियों में हैं.  उनके वीडियो को लोग पसंद कर रहे हैं और तेजी से शेयर कर रहे हैं.  

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.