Alert Breaking News Russia-Ukraine War

क्रीमिया में ATACMS हमले पर पेंटागन चुप

क्रीमिया तट पर अमेरिकी एटीएसीएमएस मिसाइल से हुए हमले को लेकर पेंटागन (अमेरिकी रक्षा विभाग) ने चुप्पी साध ली है. रविवार दोपहर क्रीमिया के सेवस्तोपोल के तट पर हुए हमले में तीन मासूम बच्चों सहित कुल पांच लोगों की मौत हुई है और 150 से ज्यादा घायल हुए हैं. हाल ही में अमेरिका ने यूक्रेन को ये घातक आर्मी टेक्टिकल मिसाइल सिस्टम (एटीएसीएमएस) सप्लाई की थी. रूस का आरोप है कि हमले के लिए इस मिसाइल में क्लस्टर-म्यूनिशन का इस्तेमाल किया गया है. 

अमेरिकी रक्षा विभाग से जब क्रीमिया में हुए हमले के बारे में सवाल पूछा गया तो पेंटागन प्रवक्ता ने चुप्पी साध ली. अमेरिकी मिसाइल से हुए हमले को लेकर रूसी रक्षा मंत्रालय ने चेतावनी दी है कि ‘बिना जवाबी कार्रवाई’ के चुप नहीं बैठ जाएगा. मॉस्को पहले ही साफ कर चुका है कि अगर पश्चिमी देशों के हथियारों से रूस पर हमला हुआ तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं. 

हालांकि, क्रीमिया पर ये कोई पहला हमला नहीं है. इससे पहले कई बार क्रीमिया (कर्च) ब्रिज को कई बार निशाना बनाया जा चुका है. सेवस्तोपोल स्थित रूस की ब्लैक सी फ्लीट मुख्यालय पर भी यूक्रेन की सेना ड्रोन अटैक कर चुकी है. लेकिन पहली बार किसी अमेरिकी हथियार का इस्तेमाल रूस की सीमा में हमले के लिए किया गया है. हमला भी बीच पर समंदर और धूप का आनंद ले रहे है आम लोगों पर.

रूसी रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, रविवार को चार एटीएसीएमएस मिसाइलों को तो आसमान में ही तबाह कर दिया गया लेकिन एक मिसाइल रूसी एयर डिफेंस को गच्चा देने में कामयाब रही और समुद्री तट पर आकर गिरी जहां बड़ी संख्या में लोग बैठे थे (https://x.com/FinalAssault23/status/1804915892968649048).

रुसी रक्षा मंत्रालय ने क्रीमिया में हुए हमले के लिए सीधे तौर से अमेरिका को जिम्मेदार ठहराया है. रूस की मानें तो अमेरिकी स्पेशलिस्ट ही अटैक के लिए यूक्रेन को सभी इनपुट देते हैं. ये इनपुट यूएस सैटेलाइट और ड्रोन के जरिए दिए जाते हैं. 

एटीएसीएम, अमेरिका की लॉन्ग रेंज बैलिस्टिक मिसाइल है जो 300 किलोमीटर तक मार कर सकती है. दुनियाभर में बेहद घातक माने जाने वाली जमीन से जमीन पर मार करने वाली इस मिसाइल को अमेरिका ने खाड़ी युद्ध में इस्तेमाल किया था. इस मिसाइल को एक आर्टिलरी रॉकेट लॉन्चर से दागा जाता है और इसमें ‘क्लस्टर-म्यूनिशन’ का इस्तेमाल भी किया जाता है. अमेरिका की ‘लॉकहीड मार्टिन’ कंपनी इन मिसाइलों का निर्माण करती है. 

रविवार के हमले से पहले भी अप्रैल के महीने में रुस की एयर डिफेंस प्रणाली ने यूक्रेन द्वारा एटीएसीएमएस के हमलों का नाकाम किया था. उस दौरान क्रीमिया के सिम्फेरोपोल और सेवस्तोपोल जैसे इलाकों में सब-म्यूनिशन जगह जगह बिखर गए थे. 

कुछ हफ्ते पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन को अमेरिका हथियारों (मिसाइल इत्यादि) को रूस के सीमावर्ती इलाकों में हमले की मंजूरी दी थी. लेकिन अमेरिका ने रूस के आंतरिक-इलाकों में हमलों की इजाजत नहीं दी है. अमेरिका ने कहा है कि ये हथियार (एटीएसीएमएस मिसाइल इत्यादि) यूक्रेन को दे दिए गए हैं. ऐसे में ये यूक्रेन की जिम्मेदारी है कि इन हथियारों को कहां इस्तेमाल किया जा रहा है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *