Alert Breaking News Classified Conflict LAC LOC Reports

थलसेना के कमांडर्स में बड़ा फेरबदल

नए प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी के कमान संभालने के साथ ही भारतीय सेना की कमान में कई फेर-बदल किए गए हैं. लेफ्टिनेंट जनरल एनएस राजा सुब्रमणी को अब जनरल द्विवेदी की जगह वाइस चीफ (सह-प्रमुख) बनाया गया है. सेना की ट्रेनिंग कमांड की कमान अब लेफ्टिनेंट जनरल देवेंद्र शर्मा संभालेंगे. इसके साथ ही सेना की मध्य, दक्षिण और दक्षिण-पश्चिमी कमान में भी बड़ा फेरबदल किया गया है. 

सेना प्रमुख बनाए जाने से पहले जनरल द्विवेदी वाइस चीफ के पद पर तैनात थे. ऐसे में लखनऊ स्थित सेंट्रल कमान (मध्य कमान) के कमांडिंग इन चीफ ले. जनरल सुब्रामणी को साउथ ब्लॉक (सेना मुख्यालय) में सह-प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी गई है. भारतीय सेना के मुताबिक, ले. सुब्रमणी को वेस्टर्न (पाकिस्तान) और नॉर्थन (चीन) सीमा से जुड़ी गहरी जानकारी और ऑपरेशन डायनामिक्स की समझ है. 

शिमला स्थित आर्मी ट्रेनिंग कमांड (आरट्रैक) की कमान अब लेफ्टिनेंट जनरल देवेंद्र शर्मा को सौंपी गई है. वे इससे पहले चंडीमंदिर स्थित पश्चिमी कमान में चीफ ऑफ स्टाफ के पद पर तैनात थे. आर्मर्ड कोर की सिंधिया हॉर्स से ताल्लुक रखने वाले ले. जनरल शर्मा नेशनल डिफेंस कॉलेज (एनडीसी) के इंस्ट्रक्टर के पद पर भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं. वे ऐसे समय में एआरटीआरएटीसी (आरट्रैक) के कमांडर बने हैं जब भारतीय सेना अग्निपथ स्कीम में फेरबदल स्थित इंटीग्रेटेड बैटल ग्रुप (आईबीजी) जैसे प्रयोग करने जा रही है. 

लखनऊ की मध्य कमान की जिम्मेदारी अब लेफ्टिनेंट जनरल अनिन्द्य सेनगुप्ता को सौंपी गई है. वे इससे पहले लेह (लद्दाख) स्थित ‘फायर एंड फ्यूरी’ (14वीं) कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ और उत्तरी कमान (उधमपुर) के चीफ ऑफ स्टाफ के पद पर तैनात रह चुके हैं. मध्य कमान (‘सूर्या कमान’) के अंतर्गत जल्द ही एक पूरी कोर तैनात होगी. ये कोर बरेली स्थित ‘उत्तर-भारत जनरल एरिया’ (पीस फोर्मेशन) की जगह बनाई गई है. इस कोर की जिम्मेदारी हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में चीन से सटी लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) होगी. अभी तक हिमाचल और उत्तराखंड से सटी एलएसी तीन अलग-अलग ‘इंडिपेंडेंट ब्रिगेड’ के अधीन थी. 

इसके साथ ही जयपुर स्थित दक्षिण-पश्चिम कमान (सप्त-शक्ति) कमान का नेतृत्व अब लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह करेंगे. वे अभी तक आर्मी ट्रेनिंग कमांड की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. सप्तशक्ति कमांड की कमान संभाल रहे लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ को पुणे स्थित दक्षिण कमान की जिम्मेदारी सौंपी गई है. उन्होंने ले.जनरल एके सिंह की जगह ले है जो अब सेना से रिटायर हो गए हैं. 

इन नियुक्तियों के अलावा जल्द ही सेना मुख्यालय स्थित चीफ के प्रिंसिपल स्टाफ ऑफिसर (पीएसओ) में फेरबदल देखने को भी मिल सकता है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *