Alert Breaking News Classified Reports

अग्निवीर योजना बनी सरकार के लिए ‘अग्निपथ’, संसद में भिड़े अखिलेश और ठाकुर

देश की रक्षा के लिए लाई गई अग्निवीर योजना सरकार के लिए ‘अग्निपथ’ की तरह हो गई है. संसद में मंगलवार को भी अग्निवीरों के मुद्दे पर तीखी बहस हुई है. इस बार राहुल गांधी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह नहीं, बल्कि अखिलेश यादव और अनुराग ठाकुर अग्निवीरों के मुद्दे पर आमने-सामने आ गए. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष 

अखिलेश यादव के अग्निवीर योजना को ‘नौकरी’ बताते ही बीजेपी सांसद और पूर्व सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर भड़क गए. ठाकुर ने कहा कि “अखिलेश यादव जी सुनिए, अग्निवीर में 100 फीसदी रोजगार की गारंटी है और रहेगी.”.

अग्निवीर मुद्दे पर संसद में जबर्दस्त संग्राम
सपा अध्यक्ष और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने अग्निवीर योजना को लेकर सरकार को संसद में घेरा. अग्निवीरों का जिक्र करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, “इस योजना को कोई भी युवा स्वीकार नहीं कर सकता. जब पहली बार ये स्कीम आई थी, तब बड़े-बड़े उद्योगपतियों से पोस्ट कराया गया कि इससे बेहतर योजना नहीं है. इन्हें हम रख लेंगे, लेकिन खुद सरकार में कई लोग मानते हैं कि यह सही योजना नहीं है.”

अखिलेश यादव ने कहा कि “सरकार खुद ये बात स्वीकार करती है कि ये स्कीम ठीक नहीं है. तभी वो अपनी अपनी सरकारों से कह रहे हैं कि अग्निवीर वाले जो लौटकर आएंगे उन्हें कोटा दीजिए, नौकरी दीजिए.”

इसी दौरान बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने अखिलेश यादव के बयान का विरोध किया तो अखिलेश यादव ने अनुराग ठाकुर से ये कह दिया, “मैं बैठ जाता हूं, आप खड़े होकर कह दीजिए कि अग्निवीर योजना अच्छी है.”

अखिलेश यादव के वार पर अनुराग ठाकुर का पलटवार
अखिलेश यादव के सवाल का अनुराग ठाकुर ने संसद में जवाब दिया. अनुराग ठाकुर ने कहा, “मैं उस राज्य हिमाचल प्रदेश से आता हूं जिसने पहले परमवीर चक्र विजेता मेजर सोमनाथ शर्मा दिए. कारगिल के युद्ध में सबसे ज्यादा शहीद होने वाले हिमाचल प्रदेश के वीर नौजवान थे. चार परमवीर चक्र विजेता हुए हैं, उसमें से दो हिमाचल प्रदेश से हुए. जिसमें दो कैप्टन विक्रम बत्रा और सूबेदार संजय कुमार हिमाचल से हुए. जो लंबे समय से मांग थी कि वन रैंक-वन पेंशन की. किसी सरकार ने पूरी नहीं की. उसे मोदी सरकार ने पूरा किया. अखिलेश यादव जी सुनिए, अग्निवीर में 100 फीसदी रोजगार की गारंटी है और रहेगी.” 

अग्निवीरों की लड़ाई, कैप्टन और आर्मी स्कूल तक आई
अखिलेश यादव ने एक बार फिर अनुराग ठाकुर को घेरा कहा. अखिलेश यादव ने अनुराग ठाकुर से पूछा, “चैल कहां है, कभी गए हो उस मिलिट्री स्कूल में. मैं खुद मिलिट्री स्कूल में पढ़ा हूं. आप परमवीर चक्र की बात कर रहो, हम भी कई नाम गिना सकते हैं, जिन्हें परमवीर चक्र मिला है.”

इस पर अनुराग ठाकुर ने कहा, “ये तो केवल मिलिट्री स्कूल गए हैं. मैं आज भी टेरिटोरियल आर्मी (टीए) में कैप्टन रैंक की सेवाएं दे रहा हूं. अखिलेश जी केवल ज्ञान मत बांटिए, राहुल गांधी जी के साथ बैठकर बाहें फैलाकर आपको भी झूठ बोलने की आदत पड़ गई है.”

अग्निवीर से पहले अखिलेश यादव ने संसद में चीन-लद्दाख मुद्दे को भी उठाया. अखिलेश यादव ने कहा, “जिस समय लद्दाख और चीन को लेकर सवाल उठा था, उस समय राजनीतिक दलों से सुझाव मांगे गए थे. उस समय सुझाव था कि लिपुलेख से लेकर ग्वालियर तक छह लेन का हाईवे बनना चाहिए. जब जरूरी होगा तब सेना जल्दी से मूव कर सकती है. अखिलेश यादव ने कहा, “अग्निवीर व्यवस्था समाजवादी लोग स्वीकार नहीं कर सकते हैं. जब भी हम सरकार में आएंगे, साल-दो साल इस व्यवस्था को खत्म कर देंगे.” 

सोमवार को राजनाथ सिंह ने किया था राहुल गांधी का विरोध

सोमवार को संसद में चर्चा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अग्निवीरों के लिए बजट में कोई प्रावधान ने करने को लेकर आड़े हाथों लिया था. इस पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी पर गुमराह करने का आरोप लगाया था. ऐसे में लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अग्निपथ स्कीम पर चर्चा करने का भरोसा दिया है. (संसद में अग्निपथ, राहुल ने उठाया पेंशन मुद्दा)

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *