Alert Breaking News Conflict Islamic Terrorism Kashmir Terrorism

पाकिस्तानी गोल्ड मेडलिस्ट खोटा, आतंकियों से दोस्ती

पेरिस ओलंपिक में भारत के गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा से दोस्ती दिखाने वाले पाकिस्तान के गोल्ड मेडलिस्ट अरशद नदीम की असलियत सामने आ गई है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें नदीम भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी हाफिज सईद के एक करीबी के साथ दिखाई पड़ रहा है. 

पेरिस ओलंपिक में नीरज चोपड़ा को सिल्वर और पाकिस्तान के अरशद नदीम को गोल्ड मिलने के बाद दोनों में गजब के केमिस्ट्री देखने को मिली. नीरज चोपड़ा की मां ने अरशद को अपना बेटा बताया तो अरशद की मां ने गोल्ड, नीरज चोपड़ा को समर्पित किया. नीरज चोपड़ा समेत पूरे हिंदुस्तान ने पाकिस्तानी एथलीट अरशद नदीम को खूब प्यार और आशीर्वाद दिया. ऐसा लग रहा था कि अरशद नदीम भारत के साथ पाकिस्तान के रिश्तों को पटरी पर लाने का काम करेंगे. लेकिन अब अरशद नदीम उस आतंकवादी के साथ गर्मजोशी से मिलता दिखाई पड़ा है, जिसने भारत को जख्म दिए हैं.

आतंकवादी से अरशद नदीम की दोस्ती क्यों ?
पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल विजेता अरशद नदीम की सोशल मीडिया पर एक ऐसी फोटो वायरल हो रही है, जो हर भारतीय को गुस्से से भर देगी. तस्‍वीर में अरशद नदीम भारत में आतंकी हमले करने वाले लश्कर के आतंकी के साथ मिलते और बात करते नजर आ रहा है. तस्वीर में नदीम, हाफिस सईद की राजनीतिक पार्टी के संयुक्त सचिव हैरिस डार से बात करते दिख रहा है. लश्कर आतंकी हैरिस डार पर अमेरिका ने पाबंदी लगा रखी है. नदीम अख्तर ने उसी हैरिस डार से मुलाकात की है.

पाकिस्तान मिल्ली मुस्लिम लीग, मुंबई हमलों के मास्‍टर माइंड हाफ‍िज सईद के संगठन जमात उद दावा की राजनीत‍िक पार्टी है. हाफिज सईद अपनी पार्टी को मुखौटे के तौर पर इस्तेमाल करती है ताकि पार्टी के नाम पर आतंकियों को ट्रेनिंग दिया जा सके और युवाओं का ब्रेनवॉश किया जा सके. हैरिस इसी पार्टी का ज्वाइंट सेक्रेटरी है.

पीएमएमएल ने फरवरी 2024 के आम चुनावों में हिस्सा लिया था. संगठन के कुछ उम्मीदवार ऐसे हैं जो या तो सईद के रिश्तेदार हैं या कुछ समय पहले तक प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा, जमात-उद-दावा या मिल्ली मुस्लिम लीग से जुड़े थे.

हैरिस डार पर अमेरिका ने लगाई थी पाबंदी
हैरिस डार लश्कर की गतिविधियों से जुड़ा रहता है और हथियार चलाने में माहिर है. वो भारत विरोधी बयानबाजी के लिए भी कुख्यात है. हैरिस डार अक्सर सार्वजनिक समारोहों में भड़काऊ बयान देता रहता है. एक बार तो हैरिस डार ने कश्मीर में भारत की स्थिति की तुलना अफगानिस्तान से की थी. 

अमेर‍िकी ट्रेजरी डिपार्टमेंट ने 2018 में मोहम्मद हैरिस डार समेत 7 आतंकियों को आतंकियों की श्रेणी में नामित किया था. उसके संगठन एमएमएल को एक विदेशी आतंकी संगठन घोषित क‍िया गया था. हैरिस डार एमएमएल लश्कर के छात्र विंग, अल-मुहम्मदिया स्टूडेंट्स (एएमएस) का नेता भी रह चुका है.

अब गोल्ड मेडलिस्ट नदीम के साथ आतंकी की तस्वीरें देखकर लोग भड़के हुए हैं. सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि पाकिस्तान का यही असली चेहरा है. हालांकि ये साफ नहीं है ये तस्वीर कब की है. कुछ लोग ओलंपिक के पहले तो कुछ लोग अरशद नदीम के जीत के बाद की तस्वीर होने का दावा कर रहे हैं. हकीकत जो भी हो लेकिन नीरज चोपड़ा की नदीम से दोस्ती किसी के गले नहीं उतर रही है. (https://x.com/TajinderBagga/status/1823305173344665614)

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.