By Himanshu Kumar
जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव में विघ्न डालने की आतंकियों की एक बड़ी साजिश को भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया है. सेना ने केरन सेक्टर में हथियार और गोला-बारूद का एक बड़ा जखीरा बरामद किया है.
इस बरामदगी में एके-47 के राउंड, हैंड ग्रेनेड, आरपीजी राउंड और इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बनाने के सामग्री शामिल थी. कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा एक संयुक्त अभियान के दौरान ये बरामदगी की गई.
यह अभियान विशिष्ट खुफिया सूचनाओं के आधार पर शुरू किया गया था, जिसमें संकेतित क्षेत्र में तलाशी के दौरान युद्ध जैसे भंडारों का एक बड़ा जखीरा मिला.
श्रीनगर स्थित रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार, “खुफिया सूचना, जम्मू-कश्मीर में तैनात एक विशेष चुनाव पर्यवेक्षक से मिली थी और संभवतः इसने उत्तरी कश्मीर में एक बड़ी घटना को टालने में मदद की है.”
यह ऑपरेशन ऐसे समय में हुआ है, जब जम्मू और कश्मीर एक दशक में अपने पहले विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रहा है. चुनाव आयोग ने सुचारू चुनावी प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए लगभग 200 पर्यवेक्षकों को तैनात किया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने के लिए 14 सितंबर और 19 सितंबर को जम्मू और कश्मीर का दौरा करने वाले हैं.
गौरतलब है कि बुधवार को कठुआ जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया, जिससे क्षेत्र में आतंकवाद से निपटने के लिए चल रहे प्रयासों को बल मिला.