राष्ट्रपति चुनाव से पहले मित्र-देश इजरायल के रास्ते पर चल पड़ा है अमेरिका. यमन और लेबनान में जहां इजरायल ने हिजबुल्लाह और हूतियों पर टारगेट किया तो वहीं अब सीरिया में आईएसआईएस और अलकायदा के आतंकियों पर अमेरिका ने किया है बड़ा हमला. अमेरिका के हमले में 37 आतंकियों को मार गिराया गया है. ये वे आतंकी हैं जो अमेरिकी सैनिकों पर आए दिन हमले करते थे.
सीरिया में अमेरिका ने आतंकी ठिकानों पर किया हवाई हमला
अमेरिका की सेना ने सीरिया में की गई एयर-स्ट्राइक के बारे में जानकारी दी है. अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने कहा, “सितंबर के महीने में सीरिया में दो अलग-अलग हमलों में आईएसआईएस और अल-कायदा के सशस्त्र समूह के दर्जनों लड़ाकों को मार गिराया है.”
अमेरिकी सेंट्रल कमांड के मुताबिक, 16 सितंबर और 25 सितंबर को मध्य सीरिया में एक बड़े पैमाने पर एयरस्ट्राइक में हुर्रस अलदीन समूह के चार सीनियर नेताओं समेत कम से कम 37 आतंकवादी मारे गए.”
अमेरिकी सेना के मुताबिक, हमले में अलकायदा संगठन से जुड़ा हुर्रस अल-दीन का एक टॉप कमांडर अब्द-अल-रऊफ’ मारा गया है. रऊफ वो आतंकी था जो सीरिया में मिलिट्री ऑपरेशन्स का प्रमुख था. (08 टन बारूद से हुआ नसरल्लाह ढेर, 30 मीटर गहरे गड्ढे में दफन)
हमास के खिलाफ ऑपरेशन के बाद बढ़े अमेरिका पर हमले
पेंटागन की मानें तो इराक में अमेरिका के 2500 और सीरिया में 900 सैनिक तैनात हैं. इराक और सीरिया में अमेरिकी और सहयोगी (नाटो) देशों की सेनाओं पर हमले बढ़े हैं. पिछले साल 7 अक्टूबर के बाद जब हमास के खिलाफ इजरायल मे एक्शन लिया तो सिर्फ अक्टूबर में ही ईरानी समर्थित आतंकी समूहों ने कम से कम 16 बार हमला किया. ये हमले ठीक इजरायल पर हुए हमास के हमलों के बाद बढ़ गए थे.
इराक और सीरिया के सैन्य बेस पर 17 अक्टूबर से 23 अक्टूबर 2023 तक 13 बार ड्रोन और मिसाइल से हमले किए गए. हमलों की जिम्मेदारी ‘इस्लामिक रेजिस्टेंस इन इराक’ नाम के एक समूह ने ली थी.
ईरान समर्थित यही आतंकी अमेरिकी सैनिकों पर निशाना साधते हैं जिसके बाद अमेरिका ने एक बड़ी एयर-स्ट्राइक करके आतंकियों पर एक्शन लिया है. (इजरायल ने ट्रिपल-H के खात्मे की ठानी, आई हूती विद्रोहियों की बारी)