Breaking News Geopolitics IOR NATO

Melody के साथ समुद्री ताकत का हाथ

भारत और इटली के सैन्य संबंधों में एक नया आयाम जुड़ गया है. पश्चिमी तट के दौरे पर आए इटली के कैरियर स्ट्राइक ग्रुप ने भारतीय नौसेना के विमान-वाहक युद्धपोत आईएनएस विक्रमादित्य के साथ अरब सागर में साझा युद्धाभ्यास किया है. इस दौरान भारत के मिग-29के फाइटर जेट, इटली के एफ-35 के साथ उड़ान भरते दिखे.

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी की मित्रता दुनिया से छिपी नहीं रही है. दोनों की जोड़ी को पूरी दुनिया ‘मेलोडी’ के नाम से जानती है. ऐसे मे दोनों देशों की नौसेनाएं भी अब करीब आ रही हैं.

भारतीय नौसेना के प्रवक्ता, कमांडर विवेक मधवाल के मुताबिक, इटली का कैरियर स्ट्राइक ग्रुप ऐतिहासिक दौरे पर भारत आया था (1-6 अक्टूबर). इस दौरान इटली के एयरक्राफ्ट कैरियर आईटीएस कैवोर और आईटीएस अल्पीनो ने भारत के विमानवाहक युद्धपोत आईएनएस विक्रमादित्य और आईएनएस विशाखापट्टनम के साथ साझा युद्धाभ्यास किया.    

कमांडर मधवाल के मुताबिक, दोनों देशों की नौसेनाओं ने समंदर में फाइटर जेट और हेलीकॉप्टर के साथ साझा फोर्स इंगेजमेंट, एयर कॉम्बैट मिशन, हेलो ऑपरेशन और सर्च एंड रेस्क्यू जैसी ड्रिल की.

इटली के एयरक्राफ्ट कैरियर पर अमेरिकी एफ-35 जैसे स्टील्थ एयरक्राफ्ट तैनात रहते हैं जबकि आईएनएस विक्रमादित्य पर रूस के मिग-29के तैनात रहते हैं. यही वजह है कि एयर कॉम्बैट मिशन में दोनों फाइटर जेट ने एक साथ हिस्सा लिया.

भारतीय नौसेना के मुताबिक, साझा युद्धाभ्यास के दौरान वेपन फायरिंग और ज्वाइंट मैनुवर भी किए गए ताकि कमांड एंड कंट्रोल क्षमताएं और इंटरऑपरेबिलिटी बढ़ाई जा सके. (https://x.com/FinalAssault23/status/1843298892030640286)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *