Breaking News Classified Conflict India-Pakistan Reports Terrorism

मोदी जानते हैं दुश्मन से निपटना: Trump

अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से जुड़े अनटोल्ड किस्से सुनाए हैं. डोनाल्ड ट्रंप ने बताया कि कैसे ग्रुप कैप्टन अभिनंदन की वापसी के लिए पीएम मोदी ने रचा था चक्रव्यूह. कैसे अभिनंदन की वापसी के लिए पीएम मोदी ने अमेरिका से मदद लेने से इनकार करते हुए हिंदुस्तान का ऐसा दमदार चेहरा पूरी दुनिया को दिखाया, जो अब इतिहास के स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जा चुका है.

पीएम मोदी को अपना बेहतरीन दोस्त बताते हुए ट्रंप ने की है जमकर तारीफ. एक पॉडकास्ट में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि “अब कोई भारत को धमकी नहीं दे सकता क्योंकि कोई भारत को धमकाए तो पीएम मोदी बेहद मजबूत और आक्रामक होते हैं.”

जब पीएम मोदी ने कहा मैं संभाल लूंगा: डोनाल्ड ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान का नाम लिए बिना उस किस्से को याद किया जब विंग कमांडर अभिनंदन मुश्किलों में फंसे थे. डोनाल्ड ट्रंप उस वक्त अमेरिका का राष्ट्रपति थे.

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि कोई भारत को धमका रहा था. उस वक्त मेरी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच फोन पर बातचीत हुई थी. मैंने पीएम मोदी से कहा, “मुझे मदद करने दीजिए. मैं उन लोगों से अच्छा व्यवहार रखता हूं. मैं कर सकता हूं. पर पीएम मोदी ने आक्रामकता से कहा, मैं संभाल लूंगा, जो भी करने की जरूरत पड़ी करूंगा. हमनें उन्हें सैकड़ों साल से हराया है. पीएम मोदी एक खास देश के बारे में बात कर रहे थे, आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वो देश कौन सा था.”

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “मैंने सोचा वाह, भारत में हो क्या रहा है. नरेंद्र मोदी के पीएम बनने से पहले भारत काफी अस्थिर था. पर पीएम मोदी की बातें और इरादे सुनकर लगा कि पीएम मोदी एक सशक्त नेता है.”

बाहर से पिता जैसे दिखते हैं पीएम मोदी, मेरे अच्छे मित्र: ट्रंप

पॉडकास्ट के कार्यक्रम में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, पीएम मोदी ऐसे लगते हैं जैसे बाहर से पिता हों. एक शानदार और सशक्त व्यक्तित्व है. मेरे करीबी मित्र हैं पीएम मोदी. हमने ह्यूस्टन, टेक्सास में हाउडी मोदी नामक एक कार्यक्रम किया था और उन्होंने स्टैंड भर दिया. मैं शायद ऐसा न कर पाऊं. हाउडी मोदी में क्या अद्भुत नजारा था.

ट्रंप ने लगाई थी आस, नहीं हो पाई मोदी से मुलाकात

पिछले महीने पीएम मोदी क्वाड समिट में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका गए थे. उस दौरान ट्रंप ने अपनी चुनावी रैली में पीएम मोदी से मिलने की संभावना जताई थी. ट्रंप ने कहा था कि पीएम मोदी अमेरिका आ रहे हैं और हमारी मुलाकात होगी. पर पीएम मोदी और ट्रंप में मुलाकात नहीं हुई थी.

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *