Breaking News Conflict Islamic Terrorism Kashmir Terrorism

कश्मीर के खिलाफ गुल खिला रहा ‘हमास’, Recruitment रैकेट का भंड़ाफोड़

जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में हुए नरसंहार के बाद पुलिस और सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है. काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर (सीआईके) ने एक नए आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है, जो लगातार भारत विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने में जुटा हुआ है. सीआईके ने नए बनाए गए आतंकवादी समूह तारिक लबैक या मुस्लिम (टीएलएम) के आतंकी भर्ती मॉड्यूल का खुलासा करते हुए कई जगहों पर छापेमारी की.

घाटी में खड़ा हो रहा था नया आतंकी मॉड्यूल
काउंटर-इंटेलिजेंस कश्मीर ने मंगलवार सुबह जम्मू-कश्मीर में एक बड़े ऑपरेशन का अंजाम दिया है. सीआईके की टीम ने श्रीनगर, गांदरबल, बांदीपोरा, कुलगाम, बडगाम, अनंतनाग और पुलवामा सहित कई जिलों में छापेमारी की है. इस ऑपरेशन के दौरान आतंकवादी संगठन ‘तहरीक लबैक या मुस्लिम’ (टीएलए) के आतंकी भर्ती मॉड्यूल का पता चला है. काउंटर-इंटेलिजेंस कश्मीर के अधिकारियों के मुताबिक, इस आतंकी ग्रुप के पीछे लश्कर-ए-तैयबा है है और टीएलए, लश्कर  का एक हिस्सा माना जाता है.

पाकिस्तानी आतंकी ‘बाबा हमास’ है ग्रुप का हैंडलर
सीआईके के मुताबिक नए मॉड्यूल ‘तहरीक लबैक या मुस्लिम’ को बाबा हमास नाम का एक पाकिस्तानी आतंकी चला रहा था. काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर का दावा है कि बाबा हमास ही घाटी के युवाओं को बरगलाकर और ब्रेनवॉश करके आतंकी संगठन में आतंकियों को भर्ती करने में जुटा हुआ था. हालांकि पूरे मामले में अभी जांच जारी है, लिहाजा ग्रुप को लेकर अधिकारियों ने बहुत जानकारी नहीं साझा की है.

गांदरबल में हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट
जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में रविवार को सुरंग के काम में लगे श्रमिकों पर तीन बंदूकधारी आतंकियों ने हमला किया था. ये हमला उस वक्त हुआ था जब श्रमिक मेस में खाना खा रहे थे. आतंकी हमले में एक डॉक्टर समेत 7 लोगों की मौत हो गई थी. जिसके बाद एजेंसियां अलर्ट पर हैं. कई जगहों पर सर्च ऑपरेशन शुरु किया गया है. एनआईए की टीम भी दिल्ली से कश्मीर में डेरा डाले हुए है.

सज्जाद गुल ने पाकिस्तान से रची गांदरबल हमले की साजिश?
साल 2019 के बाद गांदरबल में हुई किलिंग को सबसे बड़ी टारगेट किलिंग मानी जा रही है. जांच एजेंसियों का आशंका है आतंकवादी हमले का साजिशकर्ता और हैंडलर पाकिस्तान में है, उसका नाम शेख सज्जाद गुल है. जिस पर साल 2022 में एनआईए ने 10 लाख रुपये का इनाम रखा था. सज्जाद गुल ही वो हैंडलर है जो स्थानीय लोगों को ऐसे टारगेट किलिंग में इस्तेमाल कर रहा है. पाकिस्तान में बैठकर सज्जाद गुल और उसके साथी जम्मू-कश्मीर में आतंकी साजिश रच रहे हैं.

सुरक्षाबलों को खुली छूट दी गई है- मनोज सिन्हा
गांदरबल में हुए हमले के बाद उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा है कि “सुरक्षाबलों को खुली छूट दी गई है, ताकि हमले के पीछे जो कोई भी हो उसे कठोर से कठोर अंजाम भुगतना पड़े”. वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने भी कहा है कि “इस हमले के पीछे जो भी आतंकी हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.”

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *