थलसेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी के काठमांडू दौरे के बाद नेपाल के सेना प्रमुख सुप्रबल जनसेवाश्री जनरल अशोक राज सिगडेल छह दिवसीय (10-15 दिसंबर) दौरे पर भारत पहुंच गए हैं. इस दौरान भारत की राजनीतिक और मिलिट्री लीडरशिप से मुलाकात के साथ ही जनरल सिगडेल ने अयोध्या जाकर राम मंदिर का भव्य दर्शन करने का प्लान बनाया है.
नेपाल के सेनाध्यक्ष की यात्रा का उद्देश्य द्विपक्षीय सैन्य सहयोग बढ़ाना और रक्षा सहयोग में नए क्षेत्रों की पहचान करना है. मंगलवार को भारतीय सेना ने नेपाल के सेनाध्यक्ष का दिल्ली पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत किया.
भारत दौरे के दौरान जनरल सिगडेल देहरादून स्थित इंडियन मिलिट्री एकेडमी (आईएमए) की पासिंग आउट परेड की समीक्षा करेंगे. साथ ही नेपाली सेना प्रमुख विजिटर बुक पर हस्ताक्षर करेंगे, कलर पार्टी और केन ऑर्डरली को पुरस्कार देंगे तथा समीक्षा अधिकारी प्लेट और तलवार प्रदान करेंगे. वे पाइपिंग और शपथ ग्रहण में भी भाग लेंगे तथा कमीशन प्राप्त करने वाले नए अधिकारियों से बातचीत करेंगे. इनमें नेपाली सेना के दो जेंटलमैन कैडेट शामिल हैं जिन्हें कमीशन मिल रहा है.
जनरल सिगडेल राष्ट्रपति भवन में अलंकरण समारोह में भाग लेंगे. समारोह में भारतीय सेना और नेपाली सेना के बीच विशिष्ट परंपरा के अनुसार राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू, जनरल सिगडेल को भारतीय सेना के जनरल की मानद रैंक प्रदान करेंगी. नेपाल के सेनाध्यक्ष, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात करेंगे.
शुक्रवार (13 दिसंबर) को जनरल सिगडेल रक्षा उद्योग का दौरा करेंगे और पुणे में स्टेटिक उपकरण प्रदर्शन देखेंगे.
बुधवार को नेपाली सेनाध्यक्ष के दौरे की शुरुआत हालांकि, राजधानी दिल्ली में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करने से होगी. साथ ही साउथ ब्लॉक लॉन में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा. इसके उपरांत सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी के साथ वार्ता करेंगे. जनरल सिगडेल को सामरिक योजना महानिदेशक, भारत के सुरक्षा परिप्रेक्ष्य और सेना डिजाइन ब्यूरो के अपर महानिदेशक भारतीय रक्षा उद्योग के बारे में अवगत कराएंगे. इसके बाद जनरल सिगडेल विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह और विदेश सचिव विक्रम मिस्री से भी मुलाकात करेंगे.
शनिवार यानी अपने दौरे के आखिरी दिन (14 दिसंबर) को जनरल सिगडेल अयोध्या रवाना होंगे जहां वे श्री राम मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. शाम को वे नई दिल्ली लौटेंगे और सीडीएस जनरल अनिल चौहान द्वारा दिये गये रात्रिभोज में शामिल होंगे. नेपाली सेना अध्यक्ष 15 दिसंबर को स्वदेश रवाना हो जाएंगे.