सीरिया में असर सरकार का तख्तापलट करने के बाद जेरूसलम पर कब्जा करने के विद्रोही संगठन हयात तहरीर अल शाम (एचटीएस) के मंसूबों पर इजरायल ने पानी फेर दिया है. इजरायली डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने गोलान हाइट्स पर कब्जा करने के बाद सीरियाई आर्मी के सभी लड़ाकू विमान, हेलीकॉप्टर, मिलिट्री व्हीकल्स और नेवल बेस पर बमबारी कर तबाह कर दिया है ताकि विद्रोहियों के हाथ ना लग जाए.
इजरायल का मानना है कि एचटीएस विद्रोही संगठन असल में आईएसआईएस और अलकायदा का ही हिस्सा है जिसके मुखिया अबू मोहम्मद अल जोलानी उर्फ गोलानी ने अल-बगदादी से मनमुटाव के बाद अलग ग्रुप खड़ा कर लिया था.
एचटीएस ने भी सीरिया की राजधानी दमिश्क पर कब्जा करने के बाद लड़ाकों को जेरूसलम की अल-अक्सा मस्जिद पर कब्जा करने की धमकी दी थी. साथ ही गाजा में हमास के साथ इजरायल के खिलाफ लड़ने की तैयारी कर रहे थे. ऐसे में सीरिया से उत्पन होने वाले खतरों को इजरायल ने नेस्तनाबूत कर दिया है.
अल-जोलानी का जन्म उसी गोलान हाइट्स में हुआ था जिसे अब इजरायल ने अपने अधिकार-क्षेत्र में कर लिया है. इसलिए उसे गोलानी के नाम से भी जाना जाता है. (गोलान हाइट्स पर इजरायली कब्जा, इस्लामिक देश बिदके)
बेहद कम उम्र में ही जोलानी ने फिलिस्तीन के दूसरे इंतेफादा (2000-05) से प्रभावित होकर आतंकी संगठन अल-कायदा में शामिल हो गया था. अलकायदा के कमांडर रहे अल जवाहरी के संपर्क में रहने के कारण यूएस फोर्सेज ने जोलानी को पांच साल के लिए जेल में डाल दिया था.
जेल से बाहर आने के बाद जोलानी ने अल-नुसरा संगठन खड़ा किया और आईएसआई के ग्लोबल टेरेरिस्ट अल-बगदादी का साथी बन बैठा.
आईएस में बगदादी से दबदबे को लेकर जोलानी का मनमुटाव हुआ और वर्ष 2017 में अल-नुसरा फ्रंट के साथ एचटीएस नाम से नया संगठन खड़ा किया.
पिछले महीने की 27-28 तारीख को एचटीएस ने टर्की की मदद से पहले अलेप्पो और फिर दमिश्क पर कब्जा कर लिया है.
ईरान के सुप्रीम लीडर की तरह ही जोलानी ने सीरिया की बागडोर मोहम्मद अल बशीर के हाथों में दे दी है. ऐसे में माना जा रहा है कि जोलानी (गोलानी) अब जेरूसलम और सऊदी अरब में मक्का-मदीना की तरफ अपना रूख करने जा रहा है. लेकिन उससे पहले ही इजरायल ने जोलानी और एचटीएस के नापाक इरादों पर पानी फेर दिया.
आईडीएफ के मुताबिक, पिछले 48 घंटों में इजरायली जंगी जहाजों ने सीरियाई नौसेना के एल-बायदा पोर्ट और लातकिया बंदरगाह पर खड़े 15 युद्धपोतों को तबाह कर दिया है. (https://x.com/IDF/status/1866559502100861115)
इजरायली जहाज ने सीरिया की समंदर में हमला करने वाली दर्जनों मिसाइल (80-190 किलोमीटर रेंज) को नष्ट किया है.
इजरायली लड़ाकू विमानों ने भी सीरिया पर 350 हवाई हमले किए हैं जिनमें एंटी-एयरक्राफ्ट बैटरी, एयरफील्ड और हथियार बनाने वाली फैक्ट्रियां शामिल हैं. ये फैक्ट्रियां दमिश्क, होम्स, तरतूस, लातकिया और पैलमायेरा शहरों में शामिल हैं.
आईडीएफ ने बयान जारी कर बताया कि इजरायली हमले में सीरिया की स्कड मिसाइल, क्रूज मिसाइल, फाइटर जेट, ड्रोन, हेलीकॉप्टर, रडार, हैंगर्स को तबाह किया गया है.
Breaking News
Conflict
Geopolitics
Middle East
TFA Exclusive
सीरिया के विद्रोही असल में आतंकी, इजरायल ने की ताबड़तोड़ स्ट्राइक
- by Neeraj Rajput
- December 11, 2024
- Less than a minute
- 2 weeks ago