Breaking News Indian-Subcontinent Reports

नेपाल आर्मी चीफ को ‘जनरल’ की उपाधि, गोरखा विवाद सुलझेगा क्या

भारत की यात्रा पर आए नेपाल के आर्मी चीफ को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारतीय सेना के जनरल मानद की उपाधि से सम्मानित किया है. नेपाल के आर्मी चीफ जनरल अशोक राज सिगदेल को राष्ट्रपति भवन में एक कार्यक्रम में सम्मानित किया गया.

हाल ही में नेपाल के राष्ट्रपति ने भी भारतीय सेना के प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी को नेपाली सेना के जनरल का मानद रैैंक प्रदान किया था. नेपाल और भारत में इस परंपरा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करना है. 

गुरुवार को नेपाल के आर्मी चीफ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बीच साझा हितों के मुद्दे पर चर्चा हुई. रक्षा मंत्रालय ने इस मुलाकात को भारत और नेपाल के बीच दीर्घकालिक और रणनीतिक रक्षा समझौतों को मजबूत करने का एक महत्वपूर्ण अवसर बताया है.  (https://x.com/rashtrapatibhvn/status/1867079555019837724)

नेपाल के सेना प्रमुख ने अपने दौरे के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, विदेश सचिव विक्रम मिस्री, रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह से भी मुलाकात की.

नेपाल आर्मी चीफ का दौरा गोरखा रेजिमेंट को लेकर भी अहम माना जा रहा है. भारतीय सेना में नेपाल के गोरखा रेजिमेंट का गौरवशाली इतिहास रहा है. गोरखा रेजिमेंट भारतीय सेना में एक इंफैन्ट्री रेजिमेंट है. इस रेजिमेंट में नेपाल के गोरखा क्षेत्र और भारत के नॉर्थ ईस्ट से आए सैनिकों को शामिल किया जाता है. पर साल 2022 में लाए गए अग्निपथ योजना के बाद से गोरखा रेजिमेंट में एक भी नेपाली गोरखा सैनिक की भर्ती नहीं हुई है. माना जा रहा है कि नेपाली आर्मी चीफ के भारत दौरे से नेपाली गोरखा सैनिकों की भर्ती के रास्ते खुलेंगे.

अपने छह दिवसीय दौरे के दौरान जनरल सिगदेल शनिवार को देहरादून स्थित इंडियन मिलिट्री अकेडमी (आईएमए) की पासिंग आउट परेड में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे. साथ ही अयोध्या जाकर राम मंदिर के भव्य दर्शन भी करेंगे. (नेपाली सेनाध्यक्ष भारत दौरे पर, जाएंगे अयोध्या)

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.