रूस ने यूक्रेन के साथ चल रही जंग के बीच अपने नागरिकों को अमेरिका, कनाडा और अमेरिका के सहयोगी देशों में जाने से बचने की सलाह दी है. रूस को आशंका है कि तनाव के बीच अमेरिका. कनाडा जैसे देश उनके नागरिकों को हिरासत में ले सकते हैं. रूस ने अपने नागरिकों को चेतावनी देते हुए कहा है कि अमेरिका सीधे तौर पर रूसी नागरिकों को टारगेट कर सकता है.
अमेरिका की यात्रा न करें रूसी नागरिक: मारिया जखारोवा
रूस की विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके रूसी नागरिकों को चेतावनी जारी की है. मारिया जखारोवा ने कहा है कि वाशिंगटन के साथ मॉस्को के संबंध तनावपूर्ण हैं, लिहाजा रूसी नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वो छुट्टियों में अमेरिका की यात्रा न करें. मारिया जखारोवा ने कहा- अमेरिका की यात्रा जोखिम भरी है.
अमेरिकी अधिकारी, रूसी नागरिकों को गिरफ्तार या हिरासत में ले सकते हैं. आप इन छुट्टियों के दौरान अमेरिका, उसके सहयोगी देश, जिनमें सबसे पहले कनाडा और यूरोपीय संघ के देश शामिल हैं.
अमेरिका ने भी अपने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी
रूस की तरह अमेरिका ने भी अपने नागरिकों को रूस की यात्रा ना करने की सलाह दी है. अमेरिका ने बाकायदा एक नोटिस जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि रूस की यात्रा करने पर उन्हें रूसी सुरक्षा अधिकारियों द्वारा हिरासत में लिया जा सकता है. अमेरिकी नागरिकों का रूसी अधिकारी उत्पीड़न कर सकते हैं.
दरअसल रूस और अमेरिका में पहले भी कभी अच्छे संबंध नहीं रहे हैं. पर यूक्रेन युद्ध के दौरान अमेरिका की सैन्य मदद दिए जाने से रूस और भड़क गया है. हाल ही में जो बाइडेन प्रशासन ने यूक्रेन को रूस के खिलाफ लंबी दूरी की मिसाइल के इस्तेमाल की भी मंजूरी दे दी है.
हालांकि अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति ने रूस-यूक्रेन का युद्ध खत्म करने का आह्वान किया है. जिसके बाद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी बातचीत करने के लिए हामी भरी है. पर ट्रंप की सत्ता 20 जनवरी से आएगी. इससे पहले रूस को आशंका है कि अगर अभी रूसी नागरिक अमेरिका जाते हैं तो उन्हें टारगेट करके नुकसान पहुंचाया जा सकता है.