Breaking News Geopolitics Indian-Subcontinent Reports

नेपाल आर्मी चीफ पहुंचे अयोध्या, राम मंदिर में किए भव्य दर्शन

भारत दौरे पर आए नेपाल के आर्मी चीफ अशोक राज सिगडेल ने अयोध्या पहुंचकर रामलला से आशीर्वाद लिया है. इस दौरान नेपाल के आर्मी चीफ ने कहा कि भारत और नेपाल का सांस्कृतिक संबंध त्रेता युग से चला आ रहा है.

नेपाली सेना प्रमुख ने कहा कि हम चाहते हैं कि रोटी-बेटी का संबंध इसी तरह कायम रहे. 

रामलला से नेपाली आर्मी चीफ ने लिया आशीर्वाद

छह दिवसीय भारत यात्रा पर आए नेपाली सेना प्रमुख अपने दौरे के अंतिम दिन शनिवार को अयोध्या पहुंचे. महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर सेना प्रमुख का स्वागत किया गया. एयरपोर्ट से सीधे जनरल सिगडेल राम मंदिर पहुंचे. रामलला का दर्शन करके नेपाली आर्मी चीफ बहुत खुश दिखे.

जनरल अशोक राज सिगडेल ने कहा कि “अयोध्या आकर बहुत खुश हूं. नेपाल व भारत के सांस्कृतिक व धार्मिक संबंध प्राचीन हैं. भगवान श्रीराम और माता सीता के विवाह से जो संबंध बना वह आज भी कायम है. त्रेतायुगीन संबंध सदियों बाद भी जीवंत हैं.”

नेपाली सेना प्रमुख ने कहा कि “भारत और नेपाल के संबंध हमेशा ही अच्छे रहे हैं, हम विश्वास जताते हैं कि यह संबंध निरंतर प्रगाढ़ होंगे.” राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय और ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्र ने जनरल सिगडेल को राममंदिर मॉडल व रामलला का चित्र भेंटकर उनका अभिनंदन किया. 

दुनिया की सर्वश्रेष्ठ सेना में से एक है भारतीय सेना: जनरल सिगडेल 

नेपाल के सेना प्रमुख जनरल सिगडेल ने भारतीय सैन्य एकेडमी (आईएमए) के पासिंग आउट परेड में बतौर रिव्यूइंग आफिसर हिस्सा लिया. आईएमए से भारतीय सेना को 456 नए सैन्य अफसर मिले. अकादमी में हुई पासिंग आउट परेड में 491 ऑफिसर कैडेट पासआउट हुए. पासआउट होने वाले आफिसर कैडेट में 456 भारतीय सेना को हिस्सा बने, जबकि 35 विदेश कैडेट भी पासआउट हुए. इनमें से दो नेपाली सेना के कैडेट-अधिकारी थे.

खास बात ये है कि नेपाल सेना प्रमुख जनरल सिगडेल ने भी साल 1988 में यहीं से ट्रेनिंग ली थी. जनरल सिगडेल ने अपने पुराने दिनों को भी याद किया. जनरल सिगडेल मे कहा कि “साल 1988 में मैं भी इस एकेडमी का हिस्सा रहा हूं. यहां कड़ा प्रशिक्षण लेने के बाद इसी चेटवुड भवन के प्रांगण में सैकड़ों अफसरों के साथ पासिंग आउट परेड में हिस्सा लिया था.”

जनरल सिगडेल ने कहा, “इसी प्रशिक्षण अकादमी के प्रशिक्षण की देन है कि मैं अब अपने देश की सेना का नेतृत्व कर रहा हूं.” (https://x.com/adgpi/status/1867867019908907276)

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.