Breaking News Islamic Terrorism Middle East War

नेतन्याहू ने पार किया बफर जोन, सीरिया में जलजला

सीरिया में गृह युद्ध के बीच इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गोलन हाइट्स के बफर जोन का दौरा किया है. बुलेटप्रूफ जैकेट पहने इजरायली पीएम ने बर्फ से ढकी चोटी से हुंकार भरी. ये पहली बार है जब किसी इजरायली नेता ने सीरिया की सीमा में प्रवेश किया है.

बफर जोन के दौरे में बेंजामिन नेतन्याहू के साथ इजरायली रक्षा मंत्री भी साथ रहे. 

सीरिया में विद्रोहियों की सरकार के फौरन बाद इजरायल ने सीरिया के बफर जोन पर कब्जा कर लिया था. बफर जोन पर इजरायली सेना की तैनाती को लेकर शुरु हुए विवाद के बीच नेतन्याहू ने माउंट हर्मन चोटी से बयान जारी किया है. नेतन्याहू ने कहा, इजरायली सेना सीरिया के बफर जोन में तब तक रहेगी. जब तक इजरायल की सुरक्षा को सुनिश्चित करने की कोई व्यवस्था नहीं होती. 

53 साल पहले भी माउंट हर्मन पर मौजूद था: नेतन्याहू

नेतन्याहू ने अपने जारी बयान में कहा कि 53 साल पहले जब वह एक सैनिक थे, तब भी वह माउंट हर्मन के शिखर पर थे. लेकिन अब हाल की घटनाओं को देखते हुए हालात बदल चुके हैं और माउंट हर्मन की अहमियत इजरायल की सुरक्षा के लिए और बढ़ गई है. 

बफर जोन में पीएम नेतन्याहू के साथ मौजूद रक्षामंत्री इजरायल काट्ज़ ने कहा, “ इजरायली सेना को इस क्षेत्र में अपनी उपस्थिति बढ़ाने के लिए किलेबंदी जैसी तैयारियां करने का निर्देश दिया गया है. हर्मन का शिखर हमारे दुश्मनों की पहचान करने के लिए इजरायल की नजर में है.” (https://x.com/netanyahu/status/1869074820471959867?s=46)

बफर जोन पर कब्जे को लेकर घिरा है इजरायल

सीरिया में राष्ट्रपति असद के रूस भाग जाने के बाद जहां सीरिया में विद्रोही दमिश्क में कब्जा कर चुके थे तो वहीं मौका ना चूकते हुए पीएम नेतन्याहू के निर्देश के बाद इजरायली सेना ने टैंक के साथ बफर जोन पर बढ़ना शुरु कर दिया था.

ये वो बफर जोन था जो सीरिया और इजरायल की सीमा पर बनाया गया था. संयुक्त राष्ट्र ने इसे बफर जोन घोषित किया था, जहां किसी देश की सेना नहीं रहती थी. पर अब गोलान हाइट्स के बफर जोन पर इजरायली सेना पहुंच चुकी है और पीएम नेतन्याहू ने पीछे हटने से मना कर दिया है.

बफर जोन पर कब्जे को लेकर ईरान, सऊदी अरब, इराक समेत कई देशों ने नेतन्याहू की आलोचना की है. सारी आलोचनाओं को दरकिनार करते हुए नेतन्याहू ने अपने कदम को इजरायली लोगों की सुरक्षा के लिए अहम बताया है और अब सीरिया की सीमा में पहुंचकर सुरक्षा का जायजा लेते हुए अपने सैनिकों का मनोबल भी बढ़ाया है.

इजरायली हमले से आया भूकंप

जिस वक्त नेतन्याहू बफर जोन में दाखिल हुए, उसी दौरान इजरायल ने सीरिया के टार्टस शहर में एक बड़ा हवाई हमला किया. इजरायल ने सीरिया के गोला-बारूद के ठिकाने पर ये स्ट्राइक की. हमला इतना जोरदार था कि टार्टस में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 3.0 नापी गई. (https://x.com/theinformant_x/status/1868424046133862821)

जिस टार्टस शहर में इजरायल ने हमला किया, वहां रूसी नौसेना का नेवल बेस भी है.

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.