Breaking News Russia-Ukraine War

जेलेंस्की अवैध राष्ट्रपति, कार्यकाल हो चुका खत्म: पुतिन

यूक्रेन युद्ध को लेकर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बातचीत करने की घोषणा की है. लेकिन ये वार्ता, जेलेंस्की से नहीं यूक्रेन के साथ होगी. क्योंकि यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की का कार्यकाल खत्म हो चुका है और आम चुनाव नहीं कराए हैं.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने ऐलान किया है कि वह यूक्रेन से बातचीत के लिए तैयार हैं, लेकिन वह कानूनी तौर पर वैध व्यक्ति से ही बातचीत करेंगे. मॉस्को में वार्षिक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पुतिन ने जेलेंस्की को यूक्रेन का राष्ट्रपति मानने से इनकार कर दिया है. पुतिन ने कहा, जेलेंस्की का कार्यकाल खत्म हो चुका है, इसलिए अब जेलेंस्की यूक्रेन के राष्ट्रपति नहीं हैं.

जेलेंस्की अब नहीं हैं यूक्रेन के राष्ट्रपति: व्लादिमीर पुतिन

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ये कहकर सनसनी फैला दी है, कि अब जेलेंस्की यूक्रेन के राष्ट्रपति नहीं हैं. पुतिन ने कहा, “जेलेंस्की का कार्यकाल खत्म हो चुका है. जहां तक रही युद्ध को लेकर बातचीत करने की, अब मैं सिर्फ वैध व्यक्ति से बात करूंगा.” पुतिन ने कहा, “रूस और यूक्रेन के बीच अब तभी समझौता हो सकता है, जब उस समझौते पर वैध व्यक्ति के हस्ताक्षर हों.”

पुतिन ने यूक्रेन के सवाल पर जवाब देते हुए कहा- यूक्रेनी संसद राडा के पास है अधिकार. पुतिन ने कहा, “यूक्रेन के संविधान के तहत मॉर्शल लॉ के दौरान राष्ट्रपति का कार्यकाल नहीं बढ़ाया जा सकता. सिर्फ यूक्रेन की संसद ‘राडा’ को ही चुनाव कराए बिना कार्यकाल बढ़ाने का अधिकार है. इस लिहाज से जेलेंस्की का कार्यकाल इस साल की शुरुआत में ही खत्म हो चुका है.”

यूक्रेन में चूंकि राष्ट्रपति ही मंत्रालयों, सुरक्षा सेवाओं व अन्य सरकारी निकायों के प्रमुखों की नियुक्ति करता है, इसलिए राष्ट्रपति के साथ इन सभी एजेंसियों के प्रमुख भी अवैध हैं.

 यूक्रेन से बिना शर्त बातचीत के लिए तैयार है रूस: पुतिन

पुतिन ने कहा, “रुस उस व्यक्ति से बात करेगा जो सार्वजनिक वोटिंग के बाद चुना जाएगा, चाहे जेलेंस्की ही क्यों ना हो. रूस वैध व्यक्ति से बात करेगा. अगर यूक्रेन शांतिपूर्ण समाधान के रास्ते पर चलना चाहता है तो चुनाव कराकर ये संभव है.”

पुतिन ने इस बात पर भी जो दिया कि वह यूक्रेन के साथ बिना किसी शर्त के बातचीत के लिए तैयार हैं, पर जिन शर्तों पर साल 2022 में इस्तांबुल में सहमति बनी थी.

नाटो में शामिल होने की जिद छोड़े यूक्रेन

रूसी राष्ट्रपति ने यह नहीं बताया कि रूस-यूक्रेन युद्ध कब खत्म होगा, लेकिन उन्होंने जेलेंस्की को सलाह दी कि नाटो में यूक्रेन को शामिल कराने की जिद छोड़ देनी चाहिए.

पुतिन ने कहा, अगर यूक्रेन चाहता है कि जल्द युद्ध खत्म हो तो उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) में शामिल होने की अपनी चाहत को छोड़ देना चाहिए. पुतिन ने इस बात पर जोर दिया कि पिछले माह यूक्रेन पर एक नई हाइपरसोनिक मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया गया था. वो हमला, यूक्रेन को रूस में लंबी दूरी के हथियारों से हमला करने की पश्चिमी देशों की अनुमति का जवाब था. 

पुतिन ने कहा कि यूक्रेन में जो ‘विशेष सैन्य अभियान’ (युद्ध) चल रहा है ‘जीत’ मिलने तक जारी रहेगा.

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.