Breaking News Classified Conflict Geopolitics Middle East Reports

असद की इजरायल से सीक्रेट डील, सीरिया हुआ तबाह

सीरिया पर आंख गड़ाए बैठे तुर्किए की एक रिपोर्ट ने सनसनी फैला दी है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सीरिया से भागने से पहले (पूर्व) राष्ट्रपति बशर अल असद ने इजरायल से एक बड़ी डील की थी.

रिपोर्ट में कहा गया है कि असद ने आयुध-डिपो, मिसाइल सिस्टम और फाइटर जेट से जुड़ी खुफिया जानकारी की एक लिस्ट इजरायल को दे दी. ऐसा इसलिए ताकि सीरिया से भागते समय इजरायल, असद के विमान को निशाना ना बनाए.

तुर्किए की रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि असद की दी गई जानकारी के बाद ही इजरायली सेना सीरिया में एकदम सटीक एयर-स्ट्राइक कर रही है.

इजरायल से सीरियाई राष्ट्रपति ने की थी सीक्रेट डील?

8 दिसंबर से इजरायल लगातार सीरिया में एयर स्ट्राइक कर रहा है, वो भी एकदम सही ठिकाने पर. सीरिया के गोलान हाइट्स पर भी इजरायल का कब्जा हो चुका है. कहा जा रहा है कि इजरायली सेना और आगे बढ़ रही है. ऐसे में तुर्किए मीडिया ने दावा किया है कि ये सब सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति असद की वजह से हो रहा है क्योंकि उन्होंने एक-एक खुफिया जानकारी इजरायल को दे दी थी, ताकि विद्रोहियों के कब्जे से पहले असद अपने परिवार के साथ सीरिया से सुरक्षित निकल सकें. 

असद और इजरायली डील में कितनी सच्चाई

असद की इजरायली डील की सच्चाई कोसों दूर नजर आ रही है. क्योंकि असद तो देश छोड़कर जा ही रहे थे तो इजरायली सेना उनके विमान को क्यों टारगेट करती. असद को मारने का इजरायल के पास कोई पुख्ता कारण नहीं लग रहा.

दूसरा, सवाल ये है कि जब ये बात जगजाहिर है कि नेतन्याहू और तुर्किए के राष्ट्रपति एर्दोगन एक दूसरे के कट्टर दुश्मन है. सीरिया में उथलपुथल का फायदा इजरायल और तुर्किए दोनों उठाना चाहते हैं. ऐसे में असद और इजरायल की प्रोपेगैंडा वाली कहानी से तुर्किए को फायदा हो सकता है.

सीरिया छोड़ने का इरादा नहीं था: असद 

सीरिया से भागने के बाद अपने पहले बयान में बशर अल असद ने बताया कि वो किन परिस्थितियों में सीरिया को छोड़कर रूस पहुंचे. असद ने अपने फेसबुक पेज पर बताया था कि “उनका सीरिया छोड़ने का कोई इरादा नहीं था. लेकिन पश्चिमी सीरिया में उनके बेस पर हमला होने के बाद रूसी सेना ने उन्हें वहां से निकाल लिया. रविवार 8 दिसंबर की सुबह तक अपने कर्तव्यों का पालन करता रहा.”

सीरिया से भागकर आए असद से पुतिन करेंगे मुलाकात

व्लादिमीर पुतिन जल्द असद से मुलाकात कर सकते हैं. पुतिन ने कहा,”11 दिन हो चुके हैं पर सीरियाई राष्ट्रपति से मुलाकात नहीं हुई. पुतिन ने कहा जब भी मैं असद से मिलूंगा तो अमेरिकी पत्रकार ऑस्टिन टाइस की स्थिति के बारे में पूछूंगा जो 12 साल पहले सीरिया से गायब हो गए थे.”

दरअसल ऑस्टिन टाइस 2012 में सीरिया का गृहयुद्ध कवर करने गए थे और तब आतंकियों ने उन्हें किडनैप कर लिया था. तब से तमाम कोशिशों के बावजूद पत्रकार का पता नहीं चला है. सीरिया में तख्तापलट के बाद इसी कुछ दिनों पहले अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने एक बार फिर से पत्रकार की खोजबीन शुरु की है.

रूसी सेना ने छोड़ा सीरिया

गुरुवार को पुतिन ने कहा कि रशियन फोर्सेज सीरिया छोड़ चुकी है. पुतिन ने बताया कि सीरिया में रूस के दो मिलिट्री बेस थे–लातकिया और टर्टस, जहां एयरफोर्स और नेवल फोर्सेज तैनात थी. सीरिया में रूस की ग्राउंड फोर्सेज नहीं थे. लेकिन असद के देश छोड़ने के बाद, रूसी सेना ने भी सीरिया छोड़ दिया है.
 

 

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.