मॉस्को में रूसी सेना के केमिकल विंग के चीफ की हत्या से गुस्साए पुतिन ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर ताबड़तोड़ बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया है. हमले में यूक्रेनी सीक्रेट सर्विस एसबीयू का हेडक्वार्टर भी निशाना बनाया गया. बदले में यूक्रेन ने रूस के कुर्स्क और रोस्तोव ऑन डॉन में एक केमिकल प्लांट पर हमला किया.
यूक्रेनी रक्षा मंत्रालय ने खुद बताया की कीव पर मिसाइल से अटैक हुआ है. यूक्रेन का आरोप है कि रूसी अटैक में कीव स्थित पुर्तगाल, अर्जेंटीना, अल्बानिया और मोंटेग्रो के दूतावासों को नुकसान पहुंचा है. यूक्रेनी सेना ने हमला रोकने में नाकाम रहने पर अमेरिका और दूसरे नाटो देशों से एयर-डिफेंस सिस्टम की मांग की है.
शुक्रवार सुबह कीव में हुए ताबड़तोड़ हमलों से हड़कंप मच गया. कई जगह पर आग की लपेटें दिखाई पड़ी. इनमें से सबसे अहम हमला था एसबीयू के हेडक्वार्टर पर. हालांकि. यूक्रेन ने एसबीयू पर हुए हमले की कोई जानकारी साझा नहीं की है लेकिन रूस ने हमले की जानकारी जरूर दी है. (https://x.com/DefenceU/status/1870016067759730962)
रूस के मुताबिक, एसबीयू हेडक्वार्टर पर हुए हमले में यूक्रेनी सीक्रेट सर्विस के कई सीनियर अधिकारी हताहत हुए हैं. (https://x.com/neeraj_rajput/status/1870121027591667969)
एसबीयू ने ही मंगलवार को मॉस्को में रूसी केमिकल, बायोलॉजिकल और रेडियोलॉजी (सीबीआर) डिफेंस चीफ लेफ्टिनेंट जनरल इगोर क्रीलोव की बम धमाके में टारगेट किलिंग की थी. जनरल इगोर के घर के बाहर एसबीयू ने एक उजबेक नागरिक के जरिए इलेक्ट्रिक स्कूटर में आईईडी ब्लास्ट कराया था.
माना जा रहा है कि शुक्रवार को एसबीयू हेडक्वार्टर पर हमला जनरल इगोर की हत्या का बदला है.
रूस का दावा है कि यूक्रेन ने रोस्तोव शहर में एक केमिकल प्लांट पर अटैक का बदला लिया गया है.
शुक्रवार को रूस ने यूक्रेन में सोवियत-काल की गोला-बारूद की फैक्ट्रियों पर भी अटैक कर तबाह कर दिया. सोवियत संघ के विघटन के बाद इन फैक्ट्रियों को यूक्रेन को हस्तांतरित कर दिया गया था.
शुक्रवार को ही यूक्रेन ने रूस के कुर्स्क प्रांत में हिमार्स और अटकैम्स मिसाइल से हमला किया. इन हमलों में रूस के आधा-दर्जनों लोगों की मरने की खबर है.