Alert Breaking News Reports

राष्ट्रपर्व जानिए एक क्लिक पर, रक्षा मंत्रालय ने लॉन्च की खास वेबसाइट

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के उपलक्ष्य में रक्षा मंत्रालय ने एक खास ‘राष्ट्रपर्व’ वेबसाइट और मोबाइल ऐप लॉन्च किया है. इस वेबसाइट को गणतंत्र दिवस और बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी जैसे राष्ट्रीय समारोह के लिए बनाया गया है ताकि आम लोगों तक संपूर्ण जानकारी सुविधाजनक तरीके से पहुंचाई जा सके.

रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने 25 दिसंबर यानी बुधवार को ‘सुशासन दिवस’ के अवसर पर राष्ट्रपर्व वेबसाइट और इसके मोबाइल ऐप का शुभारंभ किया.

वेबसाइट पर गणतंत्र दिवस, बीटिंग रिट्रीट समारोह, स्वतंत्रता दिवस आदि जैसे राष्ट्रीय कार्यक्रमों के आयोजन से संबंधित जानकारी, सीधा प्रसारण, टिकटों की खरीद, बैठने की व्यवस्था और कार्यक्रमों के रूट-मैप आदि से संबंधित जानकारी प्रदान करेगी.

 इस अवसर पर बोलते हुए रक्षा सचिव ने कहा कि रक्षा मंत्रालय द्वारा विकसित राष्ट्रपर्व वेबसाइट और मोबाइल ऐप में झांकी के प्रस्तावों और कार्यक्रमों से संबंधित ऐतिहासिक डेटा के प्रबंधन की भी व्यवस्था है.

वेबसाइट पर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों, मंत्रालयों और विभागों को गणतंत्र दिवस समारोह के लिए अपनी झांकियों को डिजाइन करने और अंतिम रूप देने में सुविधा प्रदान करने के लिए एक झांकी प्रबंधन पोर्टल भी होगा.

 रक्षा मंत्रालय ने इस वेबसाइट और मोबाइल एप्लिकेशन को राज्यों के परामर्श पर तैयार किया है. राज्यों ने झांकी के डिजाइन डेटा के प्रबंधन के लिए एक पोर्टल का सुझाव दिया था. इसी तरह, गणतंत्र दिवस समारोह के दर्शकों ने फीडबैक में सुझाव दिया था कि उनके पास कार्यक्रम, परेड, झांकी आदि की जानकारी हो. इन सभी को शामिल करके राष्ट्रपर्व वेबसाइट विकसित की गई है.

वेबसाइट को https://rashtraparv.mod.gov.in पर देखा जा सकता है और मोबाइल ऐप को सरकारी ऐप स्टोर (एम-सेवा) से डाउनलोड किया जा सकता है.

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.