यमन के सना एयरपोर्ट पर भीषण बमबारी के दौरान बाल-बाल बचे विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम. जिस वक्त इजरायल ने एयरपोर्ट पर घातक बमबारी की, खुद टेड्रोस वहां मौजूद थे.
डब्ल्यूएचओ महानिदेशक ने खुद इस बात का खुलासा किया है. ट्रेडोस, यमन में उन यूएन कर्मचारियों की रिहाई के लिए बातचीत के लिए पहुंचे थे, जिन्हें हूती लड़ाकों ने पिछले कई महीनों से बंधक बना रखा है.
डब्ल्यूएचओ महानिदेशक ने सुनाई आंखों देखी
टेड्रोस ने सोशल मीडिया के माध्यम से इजरायली बमबारी की आंखों देखी बताई है. ट्रेडोस ने सोशल मीडिया पर लिखा कि जब वे और उनके सहयोगी विमान में सवार होनेवाले थे तभी बमबारी होने लगी. ट्रेडोल ने लिखा कि हैं “हमारे विमान के चालक दल का एक सदस्य इस हमले में घायल हो गया. हवाई अड्डे पर दो लोग मारे गए. एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर, डिपार्चर लाउंज, जहां हम थे, वहां से कुछ ही मीटर की दूरी पर बमबारी हुई और रनवे क्षतिग्रस्त हो गए.”
डब्लूएचओ डीजी के मुताबिक, “अब हवाई अड्डे को हुए नुकसान की मरम्मत होने तक हमें इंतज़ार करना होगा, उसके बाद ही हम वहां से निकल सकते हैं. मेरे संयुक्त राष्ट्र के सहयोगी और डब्ल्यूएचओ के सहकर्मी सुरक्षित हैं. हम उन परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं जिनके प्रियजनों ने हमले में अपनी जान गंवाई है.” (https://x.com/DrTedros/status/1872316621542592924)
यूएन कर्मचारियों की रिहाई के लिए यमन गए थे ट्रेडोस
ट्रेडोस यमन में उन संयुक्त राष्ट्र कर्मचारियों की रिहाई के लिए पहुंचे थे, जिन्हें हूती लड़ाकों ने पिछले कई महीनों से बंधनक बना रखा है. वहीं हूतियों के खिलाफ इजरायल लगातार एक्शन ले रहा है, क्योंकि हूती विद्रोही आए दिन लाल सागर में इजरायली मालपोतों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. हाल ही में हूती विद्रोहियों ने इजरायल के सबसे बड़े शहर तेल अवीव पर मिसाइल से अटैक किया था.
इसी क्रम में इजरायल ने गुरुवार को सना एयरपोर्ट पर बमबारी की थी. (https://x.com/trtafrika/status/1872551650793009281)
यूएन महासचिव ने की ट्रेडोस पर हमले की निंदा
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने इस हमले की निंदा की और अंतरराष्ट्रीय कानून का सम्मान करने का आह्वान किया. गुटेरेस ने यमन और इजराइल के बीच हाल ही में हुई तनातनी को लेकर पर यमन में सना अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे, लाल सागर बंदरगाहों और बिजली स्टेशनों पर हवाई हमलों को खतरनाक बताया है, संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने कहा, हवाई हमलों में कई लोग हताहत हुए हैं, जिनमें कम से कम तीन लोग मारे गए सभी पक्षों से सैन्य कार्रवाई बंद करने और संयम बरतने की जरूरत है.
इजरायल की यमन में भीषण एयरस्ट्राइक
इजरायली हवाई हमलों ने गुरुवार को विद्रोहियों के कब्जे वाली राजधानी सना और बंदरगाह शहर होदेइदा को निशाना बनाया. इजरायली सेना ने कहा- कि उसने सना में इंटरनेशनल एयर पोर्ट और होदेइदा, अल-सलिफ और रास कांतिब के बंदरगाहों के साथ-साथ बिजली स्टेशनों पर हुतियों द्वारा इस्तेमाल किए गए बुनियादी ढांचे पर हमला किया.