Breaking News Geopolitics Indian-Subcontinent

चोरी और सीनाजोरी, बांग्लादेश ने भारतीय उच्चायुक्त को किया तलब

अपने पैर पर खुद कुल्हाड़ी मारने पर आतुर हैं बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस. जिस भारत की मदद से पल-बढ़ रहा है बांग्लादेश, उसी को अकड़ दिखाने की कोशिश में हैं. बांग्लादेशी घुसपैठियों को रोकने के लिए बीएसएफ ने बाड़ेबंदी की तो बौखला गए मोहम्मद यूनुस. बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा को ढाका में बात करने के लिए बुलाया.

बांग्लादेश ने भारत पर ये आरोप लगाते हुए प्रणय वर्मा को बुलाया है कि भारत, द्विपक्षीय समझौते का उल्लंघन करते हुए सीमा पर पांच (05) जगहों पर बाड़ लगाने की कोशिश कर रहा है. बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) की ओर से फायरिंग के आरोप भी लगाए गए.

भारतीय उच्चायुक्त पहुंचे बांग्लादेशी विदेश मंत्रालय 

ढाका में तैनात भारतीय उच्चायुक्त वर्मा को दोपहर तीन बजे के आसपास बांग्लादेश विदेश मंत्रालय परिसर में देखा गया. भारतीय उच्चायुक्त की ढाका में बांग्लादेश की विदेश सचिव जशीम उद्दीन के साथ लगभग 45 मिनट तक बैठक चली. बांग्लादेश की अंतरिम सरकार की ओर से हालांकि चर्चा के संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया, लेकिन अधिकारियों ने पुष्टि की कि भारतीय उच्चायुक्त को बुलाया गया था. 

भारत की बाड़ेबंदी से क्यों है बांग्लादेश सरकार को परेशानी?

बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद से अस्थिरता का माहौल है. बांग्लादेश की अंतरिम सरकार आतंकी संगठनों और कट्टरपंथियों को पनपने का मौका दे रही है. लिहाजा बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ पहले से और ज्यादा अलर्ट हो गई है. बांग्लादेशी घुसपैठियों को रोकने के लिए भारत ने बाड़ लगाने की कोशिश की जिसका बीजीबी (बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश) ने विरोध किया है. (https://x.com/MeghUpdates/status/1876548246497272254)

पिछले सप्ताह ऐसी खबरें भी आई थीं कि बीएसएफ और बीजीबी में झड़प जैसी स्थिति बन गई थी, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था. इसके अलावा शुक्रवार (10-11 जनवरी) की रात बांग्लादेश सीमा पर एक और घटना घटी, जिसमें 15-20 हथियारबंद तस्करों के समूह ने तस्करी के सामान को जबरन सीमा पार ले जाने की कोशिश की. (https://x.com/BSF_SOUTHBENGAL/status/1878437395319689724)

बीएसएफ के मुताबिक, कुछ तस्कर भारतीय सीमा में घुस गए और जवानों की मनाही के बावजूद वापस जाने को तैयार नहीं थे. जिसके बाद बीएसएफ ने हवाई फायरिंग की. बीएसएफ ने साफ तौर पर कहा है कि इस फायरिंग में कोई घायल नहीं हुआ है बल्कि मौके से फेंसेडिल (कफ सीरप)की 25 बोतल, चाकू और एक टॉर्च मिली जो तस्कर छोड़कर भाग गए. (https://x.com/BSF_SOUTHBENGAL/status/1877673798268494213)

भारत अपनी सुरक्षा मजबूत कर रहा है, उसमें बांग्लादेश को इसलिए दिक्कत हो रही है, क्योंकि हाल ही में वीजा पॉलिसी में बदलाव करके यूनुस सरकार ने पाकिस्तानियों को राहत दी है. जिससे उनकी खुफिया एजेंसी आईएसआई आराम से बांग्लादेश बॉर्डर के जरिए भारत में घुसकर जासूसी करने की कोशिश करना चाहती है. लेकिन भारत ने बांग्लादेश की मंसूबों पर भारत ने पानी फेर दिया, यहीं बात बांग्लादेश को पसंद नहीं आ रही है. [तीन नई कोर 04 छावनियां, बांग्लादेश बढ़ा रहा रक्षा बजट, दक्षिण एशिया में बदल जाएंगें समीकरण? (पार्ट-2)]

बीएसएफ-बीजीबी की बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी

भले ही बॉर्डर पर छिटपुट झड़प की रिपोर्ट सामने आ रही हैं लेकिन दोनों देशों के सीमा सुरक्षा बल के आला-अधिकारियों संबंधों को सामान्य बनाने की कोशिश में जुटे हैं. इसी कड़ी में शनिवार को बीएसएफ के नॉर्थ बंगाल फ्रंटियर के आईजी सूर्यकांत शर्मा ने बीजीबी के सेक्टर कमांडर (रंगपुर) ब्रिगेडियर-जनरल एस एम जहीदुर रहमान के साथ मिलकर फुलबरी (दार्जलिंग) में साझा बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी की समीक्षा की. (https://x.com/BSFNBFTR/status/1878408795694780812)

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.