ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर यूक्रेन के साथ अपनी प्रतिबद्धता जाहिर करने के लिए कीव पहुंचे हैं. पीएम बनने के बाद ये पहला मौका है जब स्टार्मर ने यूक्रेन का दौरा किया हैं. ट्रंप के शपथ-ग्रहण से ठीक पहले स्टार्मर ने कीव पहुंचकर दो टूक कह दिया है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आगे झुकने का सवाल नहीं है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात के दौरान स्टार्मर ने एक सदी तक यूक्रेन की सुरक्षा की गारंटी दी है. स्टार्मर को अपने देश में पाकिस्तानी ग्रूमिंग गैंग को लेकर आलोचना का शिकार होना पड़ा है. साथ ही ट्रंप के सिपहसालार एलन मस्क ने घेर रखा है.
जेलेंस्की को भी अंदेशा है कि ट्रंप के व्हाइट हाउस पहुंचने के बाद अमेरिका, यूक्रेन के साथ न खड़ा होकर रूस का साथ दे सकता है. इसी अनिश्चितता के बीच स्टार्मर ने कीव के साथ और सैन्य मदद के लिए हाथ बढ़ाकर रूस-यूक्रेन जंग को हवा दे दी है.
ट्रंप की शपथ से पहले अचानक यूक्रेन पहुंचे कीर स्टार्मर
ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर ने सत्ता संभालने के बाद अचानक कीव की यात्रा करके सबको चौंका दिया है. ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर और जेलेंस्की के बीच गर्मजोशी से मुलाकात हुई है. ब्रिटिश सरकार के अनुसार, प्रधानमंत्री स्टार्मर और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के बीच कीव में “100-साल की साझेदारी’’ नामक एक ऐतिहासिक संधि पर हस्ताक्षर किए. यह संधि रक्षा, विज्ञान, ऊर्जा और व्यापार जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच सहयोग को मजबूती देगी.”
संधि के जरिए ब्रिटेन और यूक्रेन के बीच द्विपक्षीय संबंधों को नए आयाम देने और भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए एकजुटता दिखाई गई है. जेलेंस्की के साथ द्विपक्षीय मीटिंग में कीर स्टार्मर ने यूक्रेन की स्वतंत्रता और सुरक्षा के प्रति ब्रिटेन की अटूट प्रतिबद्धता को दोहराया और इसे वैश्विक स्थिरता के लिए महत्वपूर्ण बताया. (https://x.com/Keir_Starmer/status/1879809119332475273)
अमेरिका के बाद ब्रिटेन कर रहा है कीव की सैन्य मदद
यूक्रेन के सबसे बड़े सैन्य समर्थक और रूस के कट्टर विरोधी ब्रिटेन ने तीन साल पहले रूस के बड़े पैमाने पर किए गए आक्रमण के बाद से यूक्रेन को 12.8 अरब पाउंड (16 अरब अमेरिकी डॉलर) की सैन्य और असैन्य सहायता देने का संकल्प जताया है. साथ ही ब्रिटेन की धरती पर 50 हजार से अधिक यूक्रेनी सैनिकों को प्रशिक्षित किया है.
अनुमान लगाया जा रहा है कि स्टार्मर यूक्रेन के लिए आर्थिक सुधार के लिए अतिरिक्त चार करोड़ पाउंड (4.9 करोड़ अमेरिकी डॉलर) की सहायता की घोषणा कर सकते है. (https://x.com/ZelenskyyUa/status/1879847716437852633)
रूस के आगे हमें हार नहीं माननी चाहिए: कीर स्टार्मर
कीर स्टार्मर के पीएम बनने के बाद जेलेंस्की दो बार ब्रिटेन जाकर पीएम स्टार्मर से मुलाकात कर चुके हैं. लेकिन ये पहली बार है जब ब्रिटेन के पीएम कीव पहुंचे हैं.
जेलेंस्की से मुलाकात के दौरान कीर स्टार्मर ने कहा, “पुतिन, यूक्रेन को उसके सहयोगी देशों से दूर करने में नाकाम रहे हैं. आज हम पहले कहीं ज्यादा एकजुट हैं और यह 100 साल का समझौता हमारी पार्टनरशिप को अगले लेवल पर ले जाएगा. हम इस लड़ाई में बहुत आगे आ चुके हैं. हमें हार नहीं माननी चाहिए. ब्रिटेन यूक्रेन की मदद में कभी कमी नहीं आने देगा.”