Breaking News Conflict Geopolitics Indian-Subcontinent

पाकिस्तान की कठपुतली बना बांग्लादेश, आईएसआई पहुंची ढाका

पाकिस्तान के हाथों की कठपुतली बने फिर रहे हैं बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस. बांग्लादेश आर्म्ड फोर्सेज के सीनियर अधिकारियों के पाकिस्तान दौरे के बाद अब दुनियाभर में बदनाम पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की टीम ढाका पहुंची है.

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की एक उच्चस्तरीय टीम अगले कुछ दिनों तक ढाका में रहेगी. हाल ही में पाकिस्तान के लिए वीजा नियमों में छूट देकर यूनुस सरकार ने आईएसआई को भारत के खिलाफ शह तो दे ही दी है, अब आईएसआई का वेलकम करके बांग्लादेश भारत को दिखाना क्या चाहता है.

आईएसआई अधिकारियों का बांग्लादेश में स्वागत है

भारत-बांग्लादेश के संबंधों में आई खटास का फायदा उठा रहा है पाकिस्तान. इसलिए बांग्लादेश के आगे चारा डाल रहा है. हिंदुओं पर अत्याचार के मुद्दे में दुनिया में बेनकाब होने के बाद यूनुस सरकार अपना मुंह छिपाने के लिए पाकिस्तान का सहारा ले रहे हैं.

पाकिस्तान आईएसआई की एक हाई लेवल टीम ढाका पहुंची है. इसमें मेजर जनरल शाहिद अमीर भी शामिल हैं जो चीन में पाकिस्तान के मिलिट्री डिप्लोमेट रह चुके हैं. उनके साथ दो ब्रिगेडियर, आलम आमिर अवान और मुहम्मद उस्मान जतीफ भी शामिल हैं. आईएसआई के अधिकारी 21 जनवरी को एमिरेट्स की उड़ान ईके-586 से ढाका पहुंचे थे और 24 जनवरी तक बांग्लादेश में रहेंगे. 

आईएसआई चीफ लेफ्टिनेंट जनरल असीम मलिक भी गुपचुप तरीके से दुबई के रास्ते ढाका पहुंचने की खबर है. माना जा रहा है कि आईएसआई, बांग्लादेश के साथ इंटेलीजेंस शेयरिंग शुरु करने की तैयारी में है. (दगाबाज रे! बांग्लादेश में पाकिस्तान का Psy-Ops शुरू)

बांग्लादेश के पीएसओ ने इसी सप्ताह किया पाकिस्तान का दौरा

बांग्लादेश से शेख हसीना के जाने के बाद से पाकिस्तान के साथ यूनुस सरकार ने दोस्ती गांठी है. उस पाकिस्तान से जिससे कभी बांग्लादेश को रिहा करवाया गया था, न जाने कितने लोगों ने कुर्बानियां दीं. लेकिन सत्ता की लालच और भारत से चिढ़ के मारे पाकिस्तान से नए बांग्लादेश ने दोस्ती बढ़ा ली है. पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के अधिकारियों के बांग्लादेश दौरे से पहले बांग्लादेश की सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी पाकिस्तान का दौरा किया था.

बांग्लादेश के प्रिंसिपल स्टाफ ऑफिसर लेफ्टिनेंट जनरल एस एम कमर उल हसन ने पाकिस्तान की यात्रा की थी. ये दौरा इसी सप्ताह मंगलवार को हुआ था. पाकिस्तान आर्मी चीफ असीम मुनीर और बांग्लादेशी पीएसओ के बीच रावलपिंडी के जनरल हेडक्वार्टर में मीटिंग हुई. बताया जा रहा है कि उस बैठक के दौरान पाकिस्तान और बांग्लादेश की सेनाओं ने मजबूत रक्षा समझौतों पर बात की और भविष्य में पार्टनरशिप मजबूत करने पर मंथन किया. [पाकिस्तान ने बांग्लादेश को शुरू की गोला-बारूद की सप्लाई (TFA Exclusive)]

बांग्लादेश में होने हैं चुनाव, रहेगी आईएसआई की दखल

ये बात किसी से छिपी नहीं हैं कि शेख हसीना को पाकिस्तान फूट आंख पसंद नहीं करता है. बांग्लादेश में जो सियासी उथल पुथल और हिंसा हुई उसमें आईएसआई का भी नाम आया था. बांग्लादेश में जल्द चुनाव प्रस्तावित है. चुनाव आयोग ने चुनाव की तैयारियां शुरु कर दी हैं. चुनाव में शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग चुनाव मैदान में उतरेगी, जिसका मुकाबला कट्टर और मौजूदा समय में मजबूत खालिदा जिया की पार्टी बीएनपी से होगा.

खालिदा जिया को पाकिस्तान का बेहद करीबी माना जाता है. वहीं शेख हसीना की पार्टी की कोशिश होगी कि सत्ता में वापसी की जाए. लेकिन अंतरिम सरकार और पाकिस्तान बिल्कुल नहीं चाहते की शेख हसीन अब अपने पैरों पर खड़ी हों. ऐसे में माना जा रहा है कि चुनाव में आईएसआई की दखलअंदाजी कर सकती है. वहीं आईएसआई बांग्लादेश बॉर्डर के जरिए भारत में भी अशांति फैलाने की फिराक में है. (53 साल बाद बांग्लादेश लौटेगी पाकिस्तानी सेना, बीएसएफ ने कसी कमर)

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.