Breaking News Geopolitics Indian-Subcontinent

भूटान आर्मी चीफ पहुंचे भारत, एनएसजी सेंटर का करेंगे दौरा

रॉयल भूटान सेना के चीफ ऑपरेशन्स ऑफिसर (सीओओ) लेफ्टिनेंट जनरल बट्टू शेरिंग, छह दिवसीय (1-6 फरवरी) दौरे पर भारत पहुंच गए हैं. खास बात ये है कि इस दौरे में जनरल शेरिंग, मानेसर (गुरूग्राम) स्थित एनएसजी सेंटर जाएंगे.

भूटान आर्मी के मुख्य परिचालन अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल शेरिंग दोनों देशों के बीच लंबे समय से चले आ रहे रक्षा संबंधों को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. जनरल शेरिंग की यात्रा, भारत और भूटान के बीच सैन्य सहयोग को बढ़ावा देने एवं रक्षा सहयोग में नए मार्गों की तलाश करने पर केंद्रित है.

भूटान के विवादित डोकलाम में हुआ था भारत और चीन का फेसऑफ

उल्लेखनीय है कि भूटान के साथ भारत का सिक्योरिटी एग्रीमेंट है. इस समझौते के तहत भूटान की सुरक्षा की जिम्मेदारी भारत के कंधों पर है. वर्ष 2017 में पूर्वी सिक्किम से सटे भूटान के विवादित डोकलाम में भारत और चीन की सेनाओं के बीच 72 दिनों तक फेस-ऑफ रहा था. हालांकि, बाद में चीन ने डोकलाम में सड़क बनाने का प्लान त्याग दिया था, लेकिन उसके बाद से विवादित इलाके में चीन ने मिलिट्री-विलेज बसाने शुरू कर दिए हैं.  

चीन चाहता है भूटान से लैंड एग्रीमेंट

डोकलाम विवाद के बाद से चीन ने भूटान के साथ मित्रता की पींगे बढ़ाना शुरु कर दिया है. चीन चाहता है कि भूटान के साथ सीमा पर जमीन की अदला-बदली की जा सके. भूटान से सीमा विवाद सुलझाने के लिए चीन और भूटान के विदेश मंत्रालय की कई बैठक भी हो चुकी हैं.

थलसेनाध्यक्ष और एनएसए से करेंगे मुलाकात

जनरल शेरिंग सबसे पहले गया (बिहार) पहुंचे हैं, जहां वे भारतीय सेना के ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए) को दौरा करेंगे. साथ ही गया स्थित महत्वपूर्ण बौद्ध सांस्कृतिक स्थलों भी जाएंगे.

02- 05 फरवरी तक, जनरल शेरिंग नई दिल्ली में रहेंगे, जहां वे कई महत्वपूर्ण गतिविधियों में शामिल होंगे. 03 फरवरी को, वे राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे और उन्हें साउथ ब्लॉक में गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया जाएगा.

जनरल शेरिंग का सेना प्रमुख सहित राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, रक्षा प्रमुख (सीडीएस), रक्षा सचिव और विदेश सचिव से मिलने का भी कार्यक्रम है.

ब्लैक कैट कमांडो से करेंगे मुलाकात

दिल्ली में जनरल शेरिंग, मानेसर स्थित नेशनल सिक्योरिटी गार्ड्स (एनएसजी) के ऑपरेशन्ल एंड ट्रेनिंग सेंटर का दौरा करेंगे. ब्लैक कैट कमांडो, भारत के एलीट स्पेशल फोर्सेज हैं और काउंटर-टेररिज्म में महारत हासिल है. वीआईपी सुरक्षा में भी एनएसजी के कमाडों का इस्तेमाल किया जाता रहा है.

यात्रा समाप्त करने से पहले, जनरल शेरिंग कोलकाता जाएंगे, जहां वे भारतीय सेना के पूर्वी कमान के मुख्यालय का दौरा करेंगे. वे विजय स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और पूर्वी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ से मुलाकात करेंगे. पूर्वी कमान के अंतर्गत ही डोकलाम का विवादित इलाका आता है.