Breaking News Geopolitics Indo-Pacific

पेरिस टू वाशिंगटन, ट्रंप-मोदी के मुलाकात की तारीख तय

पीएम मोदी के अमेरिका दौरे की तैयारियां शुरु हो चुकी हैं, क्योंकि 13 फरवरी को अपने दोस्त डोनाल्ड ट्रंप से मिल सकते हैं पीएम मोदी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे की तारीख आ गई है. माना जा रहा है कि पेरिस में एआई समिट के बाद 12 फरवरी को पीएम मोदी अमेरिका रवाना होंगे. हालांकि, पीएम मोदी की यात्रा पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

12 फरवरी से अमेरिका की दो दिवसीय यात्रा पर पीएम मोदी

जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी पेरिस की अपनी दो दिवसीय (10-11 फरवरी) यात्रा खत्म करने के बाद वाशिंगटन डीसी जाएंगे. डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति बनने के बाद प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका की पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी (12-13 फरवरी).

पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप दोनों अच्छे मित्र माने जाते हैं. हाल ही में फोन के दौरान हुई बातचीत में ट्रंप ने पीएम मोदी को अमेरिका आने के लिए आमंत्रित किया था. ट्रंप ने अपने बयान में कहा था कि फरवरी में पीएम मोदी अमेरिका आ सकते हैं. 

व्हाइट हाउस में पीएम मोदी के लिए डिनर का आयोजन

माना जा रहा है कि 13 फरवरी को व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप, पीएम मोदी के लिए डिनर का आयोजन कर सकते हैं. नवंबर में अपनी शानदार चुनावी जीत के बाद 20 जनवरी को ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति पद संभालने के बाद यह प्रधानमंत्री मोदी और ट्रंप की पहली द्विपक्षीय मुलाकात होगी.

पीएम मोदी उन चुनिंदा नेताओं में से एक हैं, जो ट्रंप के पदभार संभालने के बाद व्हाइट हाउस में द्विपक्षीय वार्ता के लिए आमंत्रित किए गए हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने हाल ही में कहा था कि “पीएम मोदी की अमेरिका की जल्दी यात्रा के लिए वाशिंगटन के साथ हम मिलकर काम कर रहे हैं.”

पेरिस टू वाशिंगटन, क्या रहेगा द्विपक्षीय वार्ता का एजेंडा

पीएम मोदी 10 और 11 फरवरी को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक्शन शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए पेरिस की यात्रा कर रहे हैं. माना जा रहा है कि पेरिस से ही सीधे पीएम मोदी वाशिंगटन जाएंगे. पीएम मोदी और ट्रंप के बीच ये मुलाकात ऐसे वक्त में होगी जब ट्रंप ने ब्रिक्स देशों (जिसमें भारत शामिल है) को टैरिफ के लिए धमकाया है और प्रवासियों को लेकर ट्रंप बेहद कड़क हैं.

हालांकि विदेश मंत्री एस जयशंकर पहले ही कह चुके हैं कि भारत अवैध प्रवासियों को वैध तरीके से वापस लाने के लिए तैयार है. माना जा रहा है कि ट्रंप और मोदी में रूस-यूक्रेन को लेकर भी चर्चा हो सकती है, क्योंकि ट्रंप जानते हैं कि पीएम मोदी युद्ध रुकवाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं. इस मुलाकात के दौरान पीएम मोदी भी ट्रंप को भारत दौरे के लिए आमंत्रित कर सकते हैं. हाल ही में ट्रंप ने अपने सलाहकारों से भारत दौरे की इच्छा भी जताई है.

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.