Current News

इवनिंग फटाफट: जानना जरूरी है!

  • कुछ लोग परिपक्व दिखने के लिए विदेश नीति की बातें करते हैं, पीएम मोदी का राहुल गांधी पर कटाक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी और विपक्ष पर विदेश नीति को लेकर पलटवार किया और उन्हें किताबें पढ़ने की सलाह दी. पीएम मोदी ने राहुल गांधी के सोमवार को दिए बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा- कुछ लोगों को विदेश नीति के बारे में कोई भी बयान दे देते हैं, चाहे उन्हें इसकी कोई जानकारी न हो. परिपक्व दिखने के लिए विदेश नीति की बातें कहते हैं. चाहे कुछ जानते न हों, चाहे इससे देश को कुछ भी नुकसान हो. पीएम मोदी की बातें सुनकर संसद में बैठे एस जयशंकर भी मुसकुराने लगे. सोमवार को राहुल गांधी ने चीन और अमेरिका को लेकर विदेश मंत्रालय और मोदी सरकार को घेरा था.
  • भूटान नरेश ने लगाई महाकुंभ में आस्था की डुबकी, बजट में भूटान पर हुई है धनवर्षा

महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक. सीएम योगी आदित्यनाथ भूटान प्रिंस के साथ मौजूद रहे. भूटान नरेश ने प्रयागराज के लेटे हुए हनुमानजी और अक्षय वट की भी पूजा की. भारत और भूटान के बीच मजबूत सांस्कृतिक संबंध है. भारत ने पड़ोसी प्रथम नीति के तरह साल2025-26 के बजट में भूटान के लिए सबसे ज्यादा 2150 करोड़ रुपये का आवंटित किया है.

  • एक्शन से बौखलाए नक्सलियों ने 2 लोगों की हत्या की

छत्तीसगढ़ में अपने खिलाफ हो रहे एक्शन से बौखलाए नक्सलियों ने 2 लोगों की हत्या कर दी है. मामला बीजापुर का है. अज्ञात नक्सलियों ने धारदार हथियार से दो ग्रामीणों की गला रेतकर हत्या की है. गांव के लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश और दहशत है. लोग घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं. इससे पहले 26 जनवरी को भी बीजापुर के एक गांव में नक्सलियों ने एक शख्स की हत्या की थी. नक्सलियों को शक था कि मृतक सुरक्षाबलों को नक्सलियों की गुप्त सूचनाएं देता था. गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में मार्च 2026 तक नक्सलवाद खत्म करने की डेडलाइन दी है.

  • मणिपुर में लौट रही शांति, एक ऑडियो से फिर भड़काने की कोशिश

मणिपुर के सीएम बीरेन सिंह पर लगा है हिंसा भड़काने का आरोप. एक वायरल ऑडियो के दावे से कहा गया है कि सीएम ने मैतियों को हिंसा भड़काने की अनुमति दी और फिर उन्हें बचाया. बेहद ही गंभीर मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लैब से सीलबंद लिफाफे में 6 हफ्ते में रिपोर्ट मांगी है. 24 मार्च को सीएम के कथित ऑडियो की रिपोर्ट पेश की जाएगी. कुकी ऑर्गेनाइजेशन फॉर ह्यूमन राइट्स ट्रस्ट ने एसआईटी जांच की मांग की है और कहा है कि सीएम ने हथियार लुटवाए और हिंसा को बढ़ाया. 

  • भारत-बेल्जियम संंबंधों को और मजबूत बनाने के लिए उत्सुक- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने बेल्जियम के पीएम बार्ट डी वेवर को पदभार संभालने की बधाई दी. पीएम मोदी ने भारत-बेल्जियम संबंधों को और मजबूत बनाने तथा वैश्विक मामलों पर आपसी सहयोग बढ़ाने के लिए मिलकर काम करने का विश्वास व्यक्त किया. अपनी एक्स पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा- मैं भारत-बेल्जियम संबंधों को और मजबूत करने तथा वैश्विक मामलों पर हमारे सहयोग को बढ़ाने के लिए मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं, मैं आपके सफल कार्यकाल की कामना करता हूं. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी बेल्जियम के नए विदेश मंत्री मैक्सिम प्रीवोट को शुभकामनाएं दी. जयशंकर ने अपनी पोस्ट में लिखा- हमारे द्विपक्षीय, यूरोपीय संघ और वैश्विक साझेदारी को मजबूत करने के लिए मिलकर काम करने के लिए तत्पर हैं.

  • भारत के साथ क्षेत्रीय सुरक्षा के लिए भूटान रॉयल आर्मी प्रतिबद्ध: लेफ्टिनेंट जनरल बातू शेरिंग

रॉयल भूटान आर्मी (आरबीए) के चीफ ऑपरेशन्स ऑफिसर (सीओओ) लेफ्टिनेंट जनरल बातू शेरिंग ने दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंधों पर कई मुद्दों पर चर्चा की. वार्ता के दौरान, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपनी राष्ट्रीय प्राथमिकताओं के अनुसार, भारत की ‘पड़ोसी प्रथम’ नीति के अनुरूप, भूटान की क्षमताओं को बढ़ाने के उद्देश्य से रक्षा उपकरणों और रक्षा तैयारियों के लिए क्षमता बढ़ाने में भूटान का सहयोग करने की पुष्टि की.भूटान के लेफ्टिनेंट जनरल बातू शेरिंग ने भारत सरकार के निरंतर सहयोग की सराहना की और भूटान को आधुनिक रक्षा क्षमताओं तथा आरबीए के प्रशिक्षण को बढ़ाने में सहायता करने के लिए भारत को धन्यवाद दिया. भूटीन के लेफ्टिनेंट जनरल ने राजनाथ सिंह से क्षेत्र में शांति और समृद्धि के लिए साझा दृष्टिकोण को साकार करने के उद्देश्य से भारत के साथ मिलकर कार्य करने की रॉयल भूटान आर्मी की दृढ़ प्रतिबद्धता की भी पुष्टि की.

  • स्वीडन के स्कूल में फायरिंग से हड़कंप, 5 लोग घायल

कुरान जलाने वाले मोमिका की हत्या के बाद स्वीडन एक बार फिर चर्चा में हैं. स्वीडन के स्कूल में ताबड़तोड़ फायरिंग की गई है. जिसके बाद पुलिस ने पूरे इलाके को छावनी में बदल दिया है. पुलिस ने स्थानीय लोगों से स्कूल से दूर रहने को कहा है. फायरिंग के ये घटना स्वीडन के ओब्रेरो शहर की है. स्वीडन के जस्टिस मिनिस्टर गुन्नार स्ट्रोमर ने स्वीडिश मीडिया से बताया, “ओरेब्रो में हिंसा की खबरें बेहद गंभीर हैं. कार्रवाई की जा रही है. सरकार कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ निकट संपर्क में है और हालात पर बारीकी से नजर रख रही है.  दावा किया जा रहा है कि फायरिंग करने वाले ने खुद को भी गोली मार ली है. लेकिन फायरिंग के पीछे कौन है, इसका खुलासा पुलिस ने नहीं किया है. 

  • चीन का अमेरिका पर 15% टैरिफ का ऐलान, कहा- व्यापार युद्ध में कोई जीत नहीं सकता

मैक्सिको और कनाडा को एक महीने की राहत देने वाले अमेरिका पर चीन ने पलटवार किया है. चीन ने अमेरिका पर भी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. अमेरिकी कोयले और एलएनजी उत्पादों पर 15 फीसदी का टैरिफ लगाया है. इसके साथ ही अमेरिकी कच्चे तेल और अन्य उत्पादों पर 10 फीसदी टैरिफ लगाया गया है. चीन ने कहा- व्यापार युद्ध में कोई जीत नहीं सकता. बीजिंग जवाबी कार्रवाई करने के लिए मजबूर हो सकता है. यूएन में विश्व व्यापार संगठन में चीन ने कहा- अमेरिका गलत तरीका इस्तेमाल कर रहा है. हम अपने हितों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं. 

  • गोमा में सिर्फ 5 दिनों में 900 हत्याएं- डब्ल्यूएचओ

कांगो में हालात बदतर हो गए हैं. तमाम सड़कों पर शव नजर आ रहे हैं. डब्ल्यूएचओ के मुताबिक गोमा में कब्जे के तहत रवांडा समर्थित विद्रोहियों ने आतंक मचा डाला है. पिछले 5 दिनों में तकरीबन 900 लोगों की मौत हुई है. डब्ल्यूएचओ ने अपनी रिपोर्ट में कहा- गोमा की सड़कों से पिछले शुक्रवार तक कम से कम 900 शव निकाले गए हैं. जिसपर एम 23 विद्रोहियों ने शहर पर कब्जा कर लिया है. सिर्फ 5 दिनों में 2900 लोगों के घायल होने का भी आंकड़ा डब्ल्यूएचओ ने दिया है.

  • रक्षा-खुफिया समेत 350 से ज्यादा वेबसाइट अमेरिका में बंद

यूएसएआईडी की वेबसाइट को बंद करने का ट्रंप ने फैसला क्या लिया. अमेरिका सरकार की करीब 1400 संघीय वेबसाइट्स ठप हो गईं. बताया जा रहा है कि रक्षा, खुफिया विभाग, कॉमर्स, ऊर्जा, परिवहन, श्रम समेत सुप्रीम कोर्ट संबंधी 350 से ज्यादा वेबसाइट्स बंद मिलीं, इन वेबसाइट्स को साइबर सिक्योरिटी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर एजेंसी द्वारा सुरक्षित किया जाता है. हालांकि इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि ये वेबसाइट्स स्थाई तौर पर बंद थीं, या किसी वजह से इन्हें कुछ देर के लिए बंद किया गया. लेकिन जिस तरह से पिछले साल चीन ने बड़े पैमाने पर अमेरिका पर साइबर अटैक किया था, उससे वेबसाइट्स के बंद होने का मामला गंभीर बताया जा रहा है.

  • वेस्ट बैंक में आईडीएफ पर हमला, 6 सैनिक घायल, हमलावर ढेर

वेस्ट बैंक में इजरायल की सैन्य चौकी पर मंगलवार को हमला किया गया है. हमले में 6 इजरायली सैनिक घायल हुए हैं, जिनमें से 2 सैनिकों की हालत गंभीर है. वहीं सैनिकों ने हमलावर को मौके पर ही ढेर कर दिया है. इस हमले की किसी ग्रुप ने जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन हमास ने हमला करने वाले को सही बताया है. गाजा में सीजफायर के बाद वेस्ट बैंक में इजरायली सेना पिछले महीने से एक बड़ा ऑपरेशन चला रही है. हाल ही में कई हमलों के बाद वेस्ट बैंक में आतंकियों को ढूंढ ढूंढ कर एक्शन लिया जा रहा है. आईडीएफ ने कई घरों को भी बुलडोजर से जमींदोज किया है. 

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.