सोमवार से बेंगलुरु में शुरू हो रही एशिया की सबसे बड़े हवाई प्रदर्शनी ‘एयरो इंडिया-2025’ में दुनिया की निगाहें टिकी होंगी. क्योंकि, दुनिया की दो सबसे बड़ी सुपर पावर के सबसे आधुनिक फाइटर जेट के बीच ‘भिड़ंत’ होने जा रही है. रूस के स्टील्थ फाइटर जेट सु-57 के बाद अमेरिका का फिफ्थ जेनरेशन एयरक्राफ्ट एफ-35 भी बेंगलुरू के येलाहंका बेस पहुंच गया है, जहां एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का आगाज होने जा रहा है.
ये पहली बार है कि सु-57 और एफ-35 आमने सामने आ रहे हैं. शनिवार को अमेरिका की पैसिफिक कमांड के दो एफ-35 येलाहंका बेस पहुंचे हैं. शनिवार को ही एयरो-इंडिया की फुल ड्रेस रिहर्सल में एफ-35 ने अमेरिकी एफ-16 के साथ फोर्मेशन में उड़ान भरी. फुल ड्रेस में भारत के भी सभी स्वदेशी एयरक्राफ्ट ने हिस्सा लिया.
रूस का सु-57 ई एयरक्राफ्ट गुरूवार को ही येलाहंका पहुंच गया था. हालांकि, पिछले महीने, यूएस एयरफोर्स ने घोषणा कर दी थी कि एयरो-इंडिया में एफ-35 का ‘डेमो कैंसिल’ हो गया है. ऐसे में कयास लगने लगे थे कि क्या अमेरिका का सबसे आधुनिक और घातक फाइटर जेट एयरो-इंडिया में शिरकत करेगा या नहीं.
टीएफए ने ही सबसे पहले बताया था कि रूस का स्टील्थ फाइटर जेट सु-57 (सुखोई-57) एयरो-इंडिया में बेंगलुरु के आसमान में गर्जना करने के लिए तैयार है. (वायुसेना प्रमुख एलसीए प्रोजेक्ट से चिंतित, Su-57 एयरक्राफ्ट आ रहा भारत)
उल्लेखनीय है कि एयरो-इंडिया के 14वें संस्करण में भी एफ-35 ने बेंगलुरू के एयर-स्पेस में गर्जना भरी थी.
रूस ने सु-57 को लेकर दिया भारत को ऑफर
भारत में पहली बार सु-57 के आने के बाद रूस ने भारतीय वायुसेना को एक बड़ा ऑफर दे दिया है. सु-57 को निर्यात करने वाली रूसी कंपनी रोसोबोरोनएक्सपोर्ट ने अपने स्टील्थ फाइटर जेट को भारत को एक्सपोर्ट करने का प्रस्ताव दिया है. रूस ने ये भी कहा कि पांचवी पीढ़ी के एयरक्राफ्ट के डेवलपमेंट में भी भारत की मदद करने के तैयार है या फिर साझा निर्माण भी कर सकते हैं.
यूक्रेन जंग में सु-57 दिखा चुका है ताकत
रूस की सुखोई कंपनी द्वारा निर्मित सु-57, पिछले साल नवंबर में चीन के एयर शो में दिखाई पड़ा था. कुछ हफ्ते पहले ही रूस ने सु-57 को अपनी वायुसेना में शामिल किया है. ये रूस का पहला फीफ्थ जेनरेशन का फाइटर जेट है.
यूक्रेन जंग में रूस ने सु-57 का इस्तेमाल किया है. ऐसे में रूस ने अपने स्टील्थ लड़ाकू विमान को दुनिया के एकमात्र ऐसे पांचवें पीढ़ी के एयरक्राफ्ट के तौर पर पेश किया है जो युद्ध में अपनी क्षमताओं को परख चुका है.
चीन दे रहा है पाकिस्तान को 40 स्टील्थ फाइटर जेट
चीन ने दो स्टील्थ फाइटर जेट (जे-20 और जे-35) बनाकर तैयार कर लिए हैं. इसके अलावा एक छठी पीढ़ी के फाइटर जेट (स्टील्थ बॉम्बर) को भी बनाने का दावा किया है. इससे भारत के माथे पर पसीना आना लाजमी है.
भारत के लिए दुविधा इसलिए है क्योंकि चीन ने पाकिस्तान को भी 40 जे-35 स्टील्थ फाइटर जेट देने का ऐलान कर दिया है.
कब आएगा भारत का स्वदेशी एमका
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (सीसीएस) ने करीब एक साल पहले (मार्च 2024 में) स्वदेशी स्टील्थ एडवांस मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (एमका) फाइटर जेट के प्रोजेक्ट को मंजूरी दी थी. करीब 15 हजार करोड़ के इस प्रोजेक्ट में डीआरडीओ अगले पांच सालों में स्वदेशी स्टील्थ फाइटर जेट के पांच प्रोटोटाइप तैयार करेगी. हालांकि माना जा रहा है कि एमका को पूरी तरह से तैयार होने में कम से कम एक दशक का समय लगेगा (2034-35).