Breaking News

खबरें फटाफट: जानना जरूरी है!

  • “मैं सैनिक की पत्नी हूं, उन्हें मुस्कुराकर विदा करूंगी”, कहने वाली गीतिका लिड्डर की पुस्तक का विमोचन

देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत के साथ हेलीकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले ब्रिगेडियर एल एस लिड्डर की पत्नी की पुस्तक ‘आई एम ए सोल्जर्स वाइफ: द लाइफ एंड लव ऑफ टोनी लिड्डर पुस्तक का विमोचन आर्मी चीफ ने किया. सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने दिवंगत ब्रिगेडियर के साथ-साथ उनकी पत्नी और बेटी के धैर्य की तारीफ की.

  • नेवी ने बीईएल के साथ किया 642.17 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट

रक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता बढ़ाने के लिए नेवी मे एक अहम अनुबंध किया है. केंद्र सरकार ने शनिवार को भारतीय नौसेना के लिए 11 नई पीढ़ी के अपतटीय गश्ती जहाजों और तीन कैडेट प्रशिक्षण जहाजों के लिए 28 प्रमुख प्रणालियों की खरीद के लिए भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) के साथ 642 करोड़ रुपये के कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर किए.

  • इंडियन नेवी का पहला प्रशिक्षण स्कवाड्रन चांगी नौसेना बेस पहुंचा 

भारतीय नौसेना का पहला प्रशिक्षण स्क्वाड्रन सिंगापुर के चांगी नौसेना बेस पहुंचा. आईएनएस सुजाता, आईएनएस शार्दुल और आईसीजीएस वीरा जहाज से युक्त भारतीय नौसेना का पहला ट्रेनिंग स्क्वाड्रन है, जो सिंगापुर पहुंचा है. यह यात्रा दक्षिण पूर्व एशिया में स्क्वाड्रन की लंबी दूरी की प्रशिक्षण तैनाती का हिस्सा है. यह समुद्री सहयोग और जुड़ाव को मजबूत करने और आपसी समझ को बढ़ावा देने में एक महत्वपूर्ण कदम है. स्क्वाड्रन ने इससे पहले अक्टूबर 2023 में सिंगापुर का दौरा किया था. 

  • 3 इजरायली बंधकों को हमास ने कराई परेड, इजरायल ने कहा: स्वीकार्य नहीं

हमास ने एक बार फिर से इजरायल को भड़काने का काम किया है. इजरायल के अनुसार गाजा पट्टी में संघर्ष विराम के तहत हमास द्वारा रिहा किए गए तीन इजरायली बंधक उनकी सेना को मिल गए. जिन बंधकों को हमास द्वारा रिहा किया गया उनके नाम एली शरबी (52), ओहद बेन अमी (56) तथा ओर लेवी (34) हैं. रेड क्रॉस को सौंपने से पहले हमास के लड़ाके तीनों बंधकों को सैकड़ों लोगों की भीड़ के सामने ले गए और एक-एक करके तीनों को बोलने के लिए माइक दिया गया, फिलिस्तीनी लोगों के भीड़ के तीनों बंधकों की परेड करवाई गई. पहली बार हमास ने तीनों बंधकों का सार्वजनिक बयान जारी किया है. इजरायल ने हमास को चेतावनी देते हुए कहा कि हम शनिवार को हुए चौंकाने वाले दृश्यों को स्वीकार नहीं करेंगे. 

  • हमास नेताओं संग खामेनेई की तेहरान में गुपचुप मीटिंग

डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका में काबिज होने के बाद सक्रिय हुए ईरान के सुप्रीम लीडर. हमास चीफ इस्माइल हानिया और याह्या सिनवार की हत्या के बाद ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने हमास के टॉप नेताओं से मुलाकात की है.अयातुल्ला अली खामेनेई ने हमास के राजनीतिक ब्यूरो के उपाध्यक्ष खलील अल-हया और हमास के शूरा काउंसिल के अध्यक्ष मुहम्मद इस्माइल दरविश से तेहरान में मुलाकात और वार्ता की.इस दौरान खामेनेई ने हमास की तारीफ करते हुए कहा- ज़ायोनी शासन और अमेरिका को हराया और उन्हें उनके किसी भी लक्ष्य तक पहुंचने नहीं दिया”

  • अमेरिका से साथ बातचीत न समझदारी और न ही सम्मानजनक: खामेनेई

ईरान के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह अली खामेनेई ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकियों का विरोध करते हुए पलटवार किया है. सुप्रीम लीडर ने कहा- अगर अमेरिका अपनी धमकियों को अमल में लाता है, तो ईरान भी उन्हें जवाब देगा. अगर अमेरिका हमारे देश की सुरक्षा में बाधा डालता है, तो हम उनकी सुरक्षा में भी बाधा डालेंगे. खामेनेई ने उस बात को भी गलत बताया, जिसमें ईरानी राष्ट्रपति पेजेश्कियान ने अमेरिका से बातचीत का प्रस्ताव दिया था. खामेनेई ने कहा- अमेरिका के साथ बातचीत करना न तो समझदारी है, न बुद्धिमानी, न ही सम्मानजनक.”

  • सरकार में हिजबुल्लाह को शामिल न करें: ट्रंप की दूत

लेबनान में अमेरिकी राजदूत मॉर्गन ऑर्टागस ने राष्ट्रपति जोसेफ औन के साथ मुलाकात की है. मीटिंग के बाद ट्रंप की विशेष दूत ऑर्टागस ने कहा- लेबनान की सरकार भ्रष्टाचार को समाप्त करने और सुधारों के लिए प्रतिबद्ध है, और यह सुनिश्चित करेगी कि आतंकवादी समूह हिजबुल्लाह नई सरकार का हिस्सा न बने. ऑर्टागस अमेरिका ने लेबनान की सरकार में हिजबुल्लाह को शामिल करने पर ‘रेड लाइन’ खींच दीं है.

  • अलास्का में गायब हुए विमान का मलबा मिला, 10 की मौत

अलास्का से लापता हुए विमान का मलबा शनिवार को बरामद कर लिया गया है. अमेरिका के पश्चिमी अलास्का में नोम शहर जाते समय छोटा विमान रडार से गायब हो गया था. विमान समुद्री बर्फ पर हादसे का शिकार हुआ. इस हादसे में विमान में सवार सभी 10 लोगों की मौत हो गई है. यूएस कोस्ट गार्ड के प्रवक्ता माइक सालेर्नो के मुताबिक, बचाव दल ने मलबा खोज लिया है. हेलीकॉप्टर से विमान का मलबा दिखने के बाद बचाव दल को मौके पर भेजा गया. बचाव दल ने पाया कि विमान में सवार सभी लोगों की मौत हो गई है.

  • ब्राजील में विमान हादसा, सड़क पर लैंडिंग, 2 की मौत

अमेरिका के बाद ब्राजील में हुआ है रोंगटे खड़े कर देने वाला विमान हादसा. ब्राजील के साओ पाउलो शहर के पास एक छोटा विमान सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. विमान हादसे का वीडियो सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि लैंडिंग के वक्त छोटा विमान सड़क पर कई वाहनों की चपेट में आ गया, जिसके बाद विमान में आग लग गई. हादसे में 2 लोगों की मौत की खबर है. हादसे के बाद आसपास के लोग मंजर देखकर दहशत में हैं. 

  • अंतरराष्ट्रीय आपराधिक कोर्ट पर ट्रंप ने लगाया बैन

डोनाल्ड ट्रंप ने अब अंतरराष्ट्रीय आपराधिक कोर्ट पर भी बैन लगा दिया है. आईसीसी वही कोर्ट है जिसने व्लादिमीर पुतिन के साथ-साथ बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया हुआ है. आईसीजे ने बड़े नेताओं के खिलाफ युद्ध अपराध का जिम्मेदार बताया है. डोनाल्ड ट्रंप ने आईसीसी पर बैन लगाने की वजह बताते हुए कहा, अमेरिका और हमारे करीबी सहयोगी इजराइल को निशाना बनाने वाली नाजायज और निराधार कार्रवाइयों में शामिल होने और नेतन्याहू और उनके पूर्व रक्षा मंत्री, योव गैलेंट के खिलाफ “आधारहीन गिरफ्तारी वारंट” जारी करके अपनी शक्ति का दुरुपयोग करने की वजह से बैन लगाया गया है. साथ ही आदेश में कहा गया है कि अमेरिका और इजरायल पर आईसीसी का कोई अधिकार क्षेत्र नहीं है.अदालत ने दोनों देशों के खिलाफ अपने एक्शन से एक “खतरनाक मिसाल” सामने रखी है.

  • रूस-यूक्रेन युद्ध में 59 श्रीलंकाई लोगों की मौत

रूस-यूक्रेन युद्ध में लड़ते हुए अब तक श्रीलंका के 59 नागरिकों की मौत हुई है. श्रीलंका के विदेश मंत्री विजिथा हेराथ ने संसद में जानकारी दी है. श्रीलंकाई विदेश मंत्री के मुताबिक- यूक्रेन युद्ध में रूस के लिए लड़ते हुए 554 श्रीलंकाई लोगों में से कम से कम 59 मारे गए हैं. इस सभी को रूसी सैन्य सेवा के लिए भर्ती किया गया था. इस साल 20 जनवरी तक दिए गए डेटा के मुताबिक- 554 लोगों को रूसी सैन्य सेवा के लिए भर्ती किया गया था. सभी लोग अपनी मर्जी से सेना में शामिल हुए थे. अब लोगों की वापसी को लेकर कोलंबो और मास्को में बातचीत की जा रही है.

  • अमेरिका ने डोमिनिकन रिपब्लिक में वेनेजुएला के सरकारी विमान को किया सीज

अमेरिका ने एक साल से भी कम समय में वेनेजुएला सरकार के दूसरे विमान को जब्त कर लिया. विदेश मंत्री मार्को रुबियो की डोमिनिकन रिपब्लिक की यात्रा के दौरान इस विमान को सीज किया गया. रुबियो ने राजधानी सेंटो डोमिंगो में एक सैन्य हवाई पट्टी की यात्रा की, जहां कैमरों के सामने एक डोमिनिकन रिपब्लिक प्रोसिक्‍यूटर और अमेरिकी कानून प्रवर्तन प्रतिनिधि ने वेनेजुएला के झंडे वाले डसॉल्ट फाल्कन 200 जेट की जब्‍ती की कार्रवाई की. डोमिनिकन रिपब्लिक के अधिकारियों ने पिछले साल विमान को हिरासत में ले लिया था, जब अमेरिकी अधिकारियों ने कहा था- इसने वेनेजुएला के खिलाफ एकतरफा अमेरिकी प्रतिबंधों का उल्लंघन किया है. 

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.