अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से मुलाकात की है. वाशिंगटन की यात्रा से पहले ट्रंप प्रशासन के किसी सदस्य के साथ पीएम मोदी यह पहली बातचीत है. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने पीएम नरेंद्र मोदी और जेडी वेंस के हाथ मिलाते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट की है. पीएम मोदी और जेडी वेंस के साथ ये मुलाकात मैक्रों के डिनर के दौरान हुई, जिसमें वेंस अपने परिवार के साथ पहुंचे थे. जेडी वेंस ने पीएम मोदी को उदार और दयालु बताया.
जेडी वेंस और उनके परिवार से अद्भुत मुलाकात: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर जेडी वेंस से मुलाकात के बारे में जानकारी दी. पीएम मोदी ने कहा, ‘अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनके परिवार के साथ अद्भुत बैठक हुई. हमने विभिन्न विषयों पर अच्छी बातचीत की. उनके बेटे विवेक का जन्मदिन मनाने में उनके साथ शामिल होकर प्रसन्नता हुई!’ आपको बता दें कि जेडी वेंस की पत्नी उषा वेंस भारतीय मूल की हैं. (https://x.com/narendramodi/status/1889373282937585875)
जेडी वेंस ने पीएम मोदी के साथ तस्वीरें शेयर की
पीएम मोदी के पोस्ट का जेडी वेंस ने जवाब दिया. जेडी वेंस ने लिखा, ‘प्रधानमंत्री मोदी दयालु और उदार हैं. हमारे बच्चों ने उपहारों का वास्तव में आनंद लिया. मैं उनके बीच हुई अद्भुत बातचीत के लिए आभारी हूं.’ (https://x.com/JDVance/status/1889374282331132341)
पीएम मोदी के बयान की जेडी वेंस ने तारीफ की
एआई शिखर सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे जेडी वेंस पीएम मोदी के उस बयान का समर्थन किया है, जिसमें पीएम मोदी ने कहा था कि एआई की वजह से नौकरियां खतरे में नहीं हैं. जेडी वेंस ने कहा, “मैं प्रधानमंत्री मोदी की बात की सराहना करता हूं. मेरा मानना है कि एआई लोगों को सुविधा प्रदान करेगा और उन्हें अधिक उत्पादक बनाएगा. यह इंसानों की जगह नहीं लेगा. यह कभी इंसानों की जगह नहीं लेगा.”
पीएम मोदी ने एआई समिट में क्या कहा, जिसकी हो रही सराहना
PM मोदी ने कहा- “एआई लाखों लोगों की जिंदगी बदल रहा है. वक्त के साथ-साथ रोजगार का रूप भी बदल रहा है. हमें एआई से रोजगार संकट पर ध्यान देना होगा. इतिहास गवाह है कि टेक्नोलॉजी कभी नौकरी नहीं लेती है. एआई से नई नौकरियों के अवसर पैदा होंगे और हमें लोगों को इसके लिए तैयार करना होगा.एआई अब जरूरत बन गया है. हमारे पास दुनिया का सबसे बड़ा टैलेंट है. हम पर लोगों के डेटा को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी है. मशीनों की ताकत बढ़ने से कुछ लोग चिंतित हैं, लेकिन इसमें चिंता की कोई बात नहीं है.”